Mukhyamantri Abhyudaya Yojana Apply online | UP Abhyudaya Yojana Form online | Nishulk Coaching Registration in UP | UP Free Coaching Yojana Apply online, eligibility, form, portal | उत्तर प्रदेश निशुल्क कोचिंग पंजीकरण 2023 | मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना आवेदन फॉर्म
दोस्तों जैसे की हम सब जानते है उत्तर प्रदेश राज्य सरकार समय समय पर बहुत सी योजनाओं को शुरू करती है जिससे सभी वर्ग का सामान रूप से विकास हो सके. ऐसे ही हाल ही में सरकार ने छात्रों के लिए योजना शुरू की है. सरकार के अनुसार राज्य में बहुत से छात्र छात्राएं ऐसे हैं जो आर्थिक कारणों की वजह से कोचिंग नहीं ले पाते. ऐसे विद्यार्थियों के लिए अभ्युदय योजना को शुरू किया है. प्रतियोगी कक्षाओं के लिए मुफ्त कोचिंग.
UP Free Coaching Yojana Registration 2023
योजना के बारे में जानने के लिए इस आर्टिकल को ध्यान से पढ़ें. जैसे की उत्तर प्रदेश अभ्युदय योजना क्या है, पंजीकरण प्रक्रिया, उद्देश्य, फायदे, विशेषताएं आदि.
दोस्तों उत्तर प्रदेश राज्य के स्थापना दिवस पर राज्य सरकार ने अभ्युदय योजना को शुरू किया. जिसके अंतर्गत आईएएस, आईपीएस, पीसीएस, एनडीए, नीट और जेईई (IAS, IPS, JEE, NEET, NDA, PCS, CDS) जैसी कठिन [परीक्षा के लिए विद्यार्थी मुफ्त में कोचिंग प्राप्त कर सकेंगे. इस योजना के अंतर्गत जो विद्यार्थी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करना चाहते हैं वो UP Free Coaching Online Apply करना होगा.
जैसा की हम सब जानते हैं कोचिंग कक्षाओं की फीस बहुत ज्यादा होती है और यह फीस बहुत से विद्यार्थी भरने में असमर्थ होते हैं. इसीलिए सरकार ने ऐसे विद्यार्थियों के लिए मुफ्त में कोचिंग शुरू की है. और पंजीकृत विद्यार्थियों को मुफ्त में सिलेबस और क्वेश्चन बैंक भी उपलब्ध कराये जायेंगे. इस योजना को प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी द्वारा शुरू की गयी है.
योजना | अभ्युदय योजना |
अंतर्गत | उत्तर प्रदेश राज्य सरकार |
लाभार्थी | विद्यार्थी |
कक्षाएं तिथि | बसंत पंचमी के दिन से |
आधिकारिक पोर्टल | जल्द उपलब्ध होगी |
रजिस्ट्रेशन | UP Abhyudaya Registration |
Classes date | UP Free Coaching Class Date 2023 |
Check online | Abhyudaya Coaching Class Schedule 2023 |
उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री फ्री कोचिंग रजिस्ट्रेशन 2023
इस योजना के अंतर्गत स्टडी मटेरियल, क्वेश्चन बैंक, सम्बंधित पढ़ाई के लिए नोट्स प्रदान करने का जिम्मा उत्तर प्रदेश प्रशासन एवं प्रबंधन एकेडमी को सौंपा गया है. पहले चरण में यह १८ मंडल मुख्यालय शामिल किये गए हैं. कोचिंग सेण्टर राज्य विश्विद्यालय एवं महाविद्यालय में शुरू किये जायेंगे.
योजना के अनुसार हर साल 4-5 लाख विद्यार्थी यूपीएससी की परीक्षा में शामिल होते हैं. इसके साथ साथ एक बड़ी संख्या में विद्यार्थी JEE, NDA, PCS, NEET, State competitve परीक्षा में शाली होते हैं. और इनमे से बहुत से विद्यार्थी वो होते हैं जो आर्थिक रूप से कमजोर होते हैं और कोचिंग नहीं ले पाते. ऐसे विद्यार्थियों के लिए यह योजना बहुत ही लाभकारी साबित होगी.
योजना के आधिकारिक पोर्टल पर सेमिनार और लाइव सेशन आयोजित किये जायंगे. जिससे विद्यार्थी बहुत कुछ सिख सकते हैं. और विद्यार्थी अपने प्रश्न भी ऑनलाइन पूछ सकते हैं.
अभ्युदय योजना के उद्देश्य –
- इस योजना के माध्यम से बहुत से विद्यार्थी विभिन्न परीक्षाओं के लिए तैयारी कर सकते हैं.
- मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना 2021 बिलकुल निशुल्क होगा. जो विद्यार्थिक आर्थिक स्तिथि की वजह से कोचिंग नहीं ले पाते थे वो इस योजना के माध्यम से कोचिंग प्राप्त कर सकते हैं.
- UP Mukhyamantri Abhyudaya Yojana 2021 के अंतर्गत सिलेबस और क्वेश्चन बैंक भी उपलब्ध कराये जायेंगे.
- योजना के माध्यम से लाइव सेशन और सेमिनार भी आयोजित किए जायेंगे, इसके साथ साथ गेस्ट लेक्चर का भी प्रबंध कराया जायेगा.
- योजना के लिए ई-प्लेटफार्म भी विकसित किया जायेगा. UP Abhyudaya Yojana Official Portal check online.
Mukhyamantri Abhyudaya Yojana Registration portal
रजिस्ट्रेशन के लिए महत्वपूर्ण दस्तावेज and UP Free Coaching Yojana Eligibility
- आधार कार्ड
- जन्म प्रमाण पत्र
- पासपोर्ट साइज़ फोटो
- मार्कशीट और सर्टिफिकेट
- मोबाइल नंबर
- आवेदक स्थाई रूप से उत्तर प्रदेश राज्य निवासी होना चाहिए.
UP Free Coaching Class Scheme apply online process | यूपी फ्री कोचिंग क्लास योजना आवेदन प्रक्रिया
यदि आप मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो आपको थोडा सा इंतजार करना होगा. जैसा की हम सब जानते हैं योजना की घोषणा हाल ही में की गयी है और योजना प्रारम्भिक स्तर पर है. इसीलिए अधिक जानकारी उपलब्ध नहीं है, जैसे जी आवेदन करने की प्रक्रिया सक्रिय हो जाएगी और सरकार द्वारा बताई जाएगी आपको इस लेख के माध्यम से जरुर बताया जायेगा. तब तक इस पेज से जुड़े रहें.
इस योजना से सम्बाहित कोई प्रश्न है तो आप कमेंट बॉक्स में लिख सकते हैं. और अधिक जानकारी के लिए ऑनलाइन रहें.
Sir gen caste ke liye agr koi free coaching yojana hai to batayiye.
I am poor I want free coaching classes