Atal Pension Yojana Chart 2023 list | PM वृद्धा अटल पेंशन योजना list Download

PM Atal Pension Yojana List 2023 | APY Chart 2023 pdf | Atal Pension Yojana List 2023 | Check Atal Pension Scheme Status online | PM Pension Yojana Chart 2023 pdf Download | AP Yojana Chart 2023 pdf

अटल पेंशन योजना नेशनल पेंशन सिस्टम के अंतर्गत शुरू की गयी है. इस योजना की शुरूवात १ जून २०१५ में की गयी थी. गरीब और असंगठित क्षेत्र के कामगारों को 60 वर्ष की आयु के पश्चात हर महीने पेंशन राशि केंद्र सरकार द्वारा दी जाएगी. इसके लिए आपको अटल पेंशन खता खुलवा कर हर महीने प्रीमियम भरना होगा. तो जानिए पेंशन राशि की लिस्ट, प्रीमियम चार्ट.

Atal Pension Yojana in Hindi

दोस्तों जैसे की हम सब जानते हैं इस योजना के लिए 18 से 40 वर्ष की आयु वाले व्यक्ति आवेदन कर सकते हैं. और प्रीमियम आयु के हिसाब से भरना होगा. तो इस आर्टिकल को ध्यान से पढ़ें और जानिए योजना के लिए आवेदन और पेंशन चार्ट कैसे देख सकते हैं.

APY Chart 2021
APY Chart 2023

दोस्तों अटल पेंशन योजना चार्ट के माध्यम से हम यह पता कर सकते हैं आवेदन की उम्र के हिसाब से पेंशन राशि के अनुसार कितना प्रीमियम भरना होगा. इस चार्ट को देखने के लिए आप आधिकारिक पोर्टल से डाउनलोड कर सकते हैं और आप यहाँ पर भी देख सकते हैं. इस पेंशन योजना के अनुसार आवेदन को 60 वर्ष की आयु के बाद 1000 से 5000 रुपये तक राशि पेंशन के रूप में केंद्र सरकार द्वारा जारी किया जायेगा.

Atal Pension Yojana Chart 2023

PM Shram Yogi Mandhan Yojana

Atal Pension Yojana ते तहत पेंशन की धनराशि लाभार्थी द्वारा किए गए निवेश और उम्र पर निर्धारित की जाएगी. योजना का चार्ट, लिस्ट और अमाउंट चार्ट देखने के लिए ऑनलाइन रहें.

Atal Pension Yojana Premium Calculation

APY Pension Chart 2021
APY Pension Chart 2023

अगर आपकी उम्र १८ वर्ष है तो आपको प्रेमिम 210 रुपये तक का प्रीमियम भरना होगा और आपकी उम्र 40 वर्ष है तो 297 से 1454 रुपये तक का प्रीमियम भरना होगा. इस योजना के लिए बैंक खाता होना जरूरी है.

अगर आप सरकारी नौकरी करने वाले हैं और आयकर दाता हैं तो आप इस योजना के लिए आवेदन नहीं कर सकते. यह योजना सिर्फ असंगठित क्षेत्र के कामगारों के लिए हैं.

PM Atal Pension Yojana List 2023

योजना अटल पेंशन योजना
Under Government of India
Category Pension Scheme
Chart PM Atal Pension Scheme Chart Age and Premium
Official portal npscra.nsdl.co.in
List Atal Pension Yojana List 2023
Application Atal Pension Yojana Application Status 2023
Eligibility Indians from Age 18 to 40 years

Atal Pension Yojana, there is a guaranteed minimum monthly pension for subscribers ranging between ₹ 1000 to ₹ 5000.

The benefit of minimum pension would be guaranteed by the Govt of India

According to new updates now pension scheme can be increased and decreased at any time. And these features can be used once a year.

Under this scheme APY applicable to all citizen of India aged between 18 to 40 years (Except Govt employee and taxpayers)

PMVVY Pension Scheme by LIC

योजना का मुख्य उद्देश्य असंगठित क्षेत्रों के कामगार के व्यक्ति आवेदन कर सकते हैं. केंद्र सरकार की इस योजना के अंतर्गत असंगठित क्षेत्र के लोगों के भविष्य को सुरक्षित करना है और उनको आत्मनिर्भर है. इसके जरिये लोगों को सशक्त बनाना है.

प्रधानमंत्री अटल पेंशन योजना के बीच में अगर आवेदक की किसी कारण वश मौत हो जाती है तो योजना का फायदा नॉमिनी को होगा.

Atal Pension Yojana List UP MP Telangana Tamil Nadu AP TN Maharashtra Gujarat Rajasthan Haryana Punjab HP, Chhattisgarh CG, Uttarakhand, Bihar, Jharkhand, WB West Bengal, Assam, Meghalaya, Himachal Pradesh, Uttar Pradesh, Madhya Pradesh Delhi, Chandigarh, Odisha, Andhra Pradesh, Kerala, Karnataka,

अटल पेंशन योजना चार्ट 2023 pdf

प्रधानमंत्री अटल पेंशन योजना को नेशनल पेंशन सिस्टम के अंतर्गत शुरू किया गया है और देशभर से करोड़ों लोगों ने इसके लिए आवेदन करवाएं हैं. यह योजना एक तरह से बचत योजना है जो 60 वर्ष के बाद हर महीने निर्धारित पेंशन दी जाएगी. इस योजना में आप छोटी प्रीमियम राशि भर कर अपने बुढ़ापे को सुरक्षित कर सकते हैं. पेंशन राशि 1000 से 5000 रुपये तक की होगी. जो आपके निवेश और उम्र पर निर्भर करती है.

APY Scheme Contribution Chart 

Age of entry Year of contribution Monthly Pension of ₹ 1000 Monthly Pension of ₹ 2000 ₹ 3000 as Monthly Pension Monthly Pension of ₹ 4000 Monthly Pension of ₹ 5000
18 42 42 84 126 168 210
19 41 46 92 138 183 224
20 40 50 100 150 198 248
21 39 54 108 162 215 292
22 38 59 117 177 234 292
23 37 64 127 192 254 318
24 36 70 139 208 277 346
25 35 76 151 226 301 376
26 34 82 164 246 327 409
27 33 90 178 268 356 446
28 32 97 194 292 388 485
29 31 106 212 318 423 529
30 30 116 231 347 462 577
31 29 126 252 379 504 630
32 28 138 276 414 551 689
33 27 151 302 453 602 752
34 26 165 330 495 659 824
35 25 181 362 543 722 902
36 24 198 396 594 792 990
37 23 218 436 654 870 1087
38 22 240 480 720 957 1196
39 21 264 528 792 1054 1318
40 20 291 582 873 1164 1454

PM Sampatti Card Status 2023 online

अटल पेंशन योजना फॉर्म 2023

और अधिक जानकारी के लिए ऑनलाइन रहें. और ऑफिसियल पोर्टल पर विजिट करें.

प्रधानमंत्री पेंशन योजना
प्रधानमंत्री पेंशन योजना

इसके बाद अटल पेंशन योजना का लिंक आपको दिखाई देगा.

उसपर क्लिक करने के बाद दिशानिर्देश के पेज खुल जायेंगे.

यहाँ पर आपको योजना की स्थिति, चार्ट और बहुत सी जानकारियां प्राप्त होंगी.

अगर आपके मन में अब भी कोई प्रश्न है तो हमे कमेंट बॉक्स में लिख कर जरुर बताएं. और यहाँ पर आपको योजनाओं की जानकारी भी मिलती रहेगी.

5 Comments on “Atal Pension Yojana Chart 2023 list | PM वृद्धा अटल पेंशन योजना list Download”

  1. apy pension yojana me agar member 60% viklong hai aur uaski koi kamai nahi hai to oaha kya kare ke yojan ka labhe utha sake.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *