PM Pension Yojana Registration 2023 | APY Scheme Apply Online Form

PM Pension Yojana Form 2023 | Atal Pension Yojana Apply Online | APY Application Form in Hindi  | PM Pension Scheme Form pdf in Hindi | APY Registration online | अटल पेंशन योजना फॉर्म | APY Form pdf download

दोस्तों जैसे की हम सब जानते हैं अटल पेंशन योजना की शुरुवात प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा १ जून 2015 को शुरू की गयी थी. इस योजना को शुरू करने का मुख्य उद्देश्य पात्र आवेदक की उम्र 60 वर्ष होने के बाद पेंशन के रूप में धनराशी प्रतिमाह दी जाएगी. इस राशी आवेदक की उम्र और उसके निवेश पर निर्भर है. PM Pension Yojana a scheme under the Central Government of India. The prime objective of this scheme to provide financial aid to the needy family. So that, they can use this amount for their family welfare.

PM Pension Yojana Apply Online 2023

इस आर्टिकल को ध्यान से पढ़े और जानकारी के लिए जैसे की अकाउंट चार्ट, निवेश, पात्रता, जरूरी दस्तावेज निचे दिए गए लिंक से प्राप्त करें. दोस्तों पेंशन योजना शुरू करने के लिए आवेदन करने के बाद हर महीने प्रीमियम भरना होगा.

PM Pension Yojana 2021
PM Pension Yojana 2023

योजना के तहत आवेदन करना होगा और निर्धारित प्रीमियम भरना होगा और 60 वर्ष की आयु होने के बाद सकरार आपको नियमित पेंशन देगी. Financial assistance will provided in form of monthly pension in old age (after 60 years). इस योजना में आवेदन करके आप कम राशी आवेदन करके प्रति माह पेंशन पाने के हकदार हो सकते हैं.

PM Svanidhi Yojana Registration

  • इस योजना का सबसे बढ़िया फायेदा यह है की असामयिक मृत्यु की दशा में अपने परिवार को इसका फायदा मिल सकता है.
  • Atal Pension Yojana New Update (अटल पेंशन योजना की नई अपडेट)
  • अब नई अपडेट के अनुसार आप किसी भी समय पेंशन को बढाया या घटाया जा सकता है. पर इस अपडेट का फायेदा साल में एक ही बार किया जा सकेगा.
  • इस सुविधा में लगभग दो करोड़ लाभार्थियों को होगा.

अगर आप इस योजना के आवेदन करने के लिए आवेदक की उम्र 18 से 40 वर्ष की होनी चाहिए और किसी भी बैंक में खता होना जरूरी है. अगर आपकी उम्र 18 वर्ष की है तो 210 रुपये का प्रीमियम भरना होगा और 40 वर्ष की उम्र है तो 297 से लेकर 1454 रुपये तक का प्रीमियम भरना होगा.

Atal Pension Yojana Form pdf

अटल पेंशन योजना का उद्देश्य

सामाजिक सुरक्षा पेंशन – योजना के माध्यम से केंद्र सरकार ने असंगठित क्षेत्र के कामगारों के भविष्य को सुरक्षित करना है और आजीविका के लिए निर्धारित आय का साधन तैयार करना है. और कामगारों को सशक्त बनाना है.

योजना अटल पेंशन योजना
शुरू की गयी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा
अंतर्गत केंद्र सरकार के अंतर्गत
Online apply Atal Pension Yojana Application Form 2023
Official portal npscra.nsdl.co.in
Status Atal Pension Yojana Status Check online
Pension amount Rs 1000 to 5000

Pradhan Mantri Atal Pension Yojana – अगर आप योजना में पंजीकरण करते हैं तो लाभार्थियों को 60 वर्ष की आयु के बाद हर महीने पेंशन प्राप्त होगी. जिससे जीवनयापन आसानी से कर सकते हैं. PFRDA – Pension Fund Regulatory and Development Authority के अंतर्गत है.  इस योजना को शुरू हुए ५ साल हो चुके हैं. और आवेदकों का अनुपात पुरुष:महिला का 53:47 का रहा है.

PM Mudra Loan Yojana

Age of Entry Monthly Pension of ₹ 1000 Monthly pension of ₹ 2000 ₹ 3000 as Monthly Pension Monthly pension of ₹ 4000 Monthly Pension of ₹ 5000
18 42 84 126 168 210
20 50 100 150 198 248
25 76 151 226 301 376
30 116 231 347 462 577
35 181 362 543 722 902
40 291 582 873 1164 1454
  • इस योजना का लाभ केवल भारत का निवासी ही उठा सकता है.
  • 60 वर्ष की आयु होने पर सरकार द्वारा 1000 से 5000 रुपये तक की मासिक पेंशन प्रदान की जाएगी.
  • आवेदक की अकस्मात मृत्यु होने पर योजना का लाभ नॉमिनी को मिलेगा.
  • निवेश आवेदक की आयु के आधार पर की जाएगी

अटल पेंशन योजना आवेदन फॉर्म 2023

अटल पेंशन योजना 2023 के लिए आवेदन कैसे करना होगा?

Post Office Savings Account

प्रधानमंत्री पेंशन योजना
प्रधानमंत्री पेंशन योजना
  • उसके बाद होमपेज पर आवेदन फॉर्म का विकल्प दिखाई देगा. उसमे पूछी गयी जानकारी, मोबाइल नंबर, आयु, नाम का ध्यान से भरें. Download pdf form
Atal Pension Yojana Form
Atal Pension Yojana Form
  • इसके बाद सत्यापन के बाद आपका अटल पेंशन खाता खोल दिया जायेगा.

Atal pension application form will available in Hindi, English, Telugu, Tamil, Marathi, Malayalam, Gujarati, Kannada, Odia, Punjabi, Bengali, Assamese, Urdu.

Pradhan Mantri Pension Yojana in Haryana, Uttar Pradesh UP, Gujarat, Bihar, Jharkhand, Punjab, Telangana, Andhra Pradesh AP, Madhya Pradesh MP, Odisha, Maharashtra, Kerala, Assam, Meghalaya, Jammu Kashmir, Sikkim, Goa, Chhattisgarh CG, West Bengal WB, Tamil Nadu TN, Delhi, Chandigarh, Hyderabad, and others.

Atal Pension Yojana Helpline Number – 1800-110-069

दोस्तों केंद्र सरकार की और राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं के बारे में जानने के लिए पेज से जुड़े रहें. अगर आपको अटल पेंशन योजना से सम्बंधित कोई प्रश्न पूछना चाहते हैं तो आप कमेंट बॉक्स में लिख सकते हैं.

3 Comments on “PM Pension Yojana Registration 2023 | APY Scheme Apply Online Form”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *