आत्मनिर्भर लोन योजना | आत्मनिर्भर भारत लोन योजना फॉर्म 2022 | Atmanirbhar Bharat Loan Registration 2022 | Atmanirbhar Loan Yojana Application Form 2022 | Atmanirbhar Loan Scheme Apply online
दोस्तों जैसे की हम सब जानते हैं कोरोना महामारी ने सबसे स्वास्थ्य पर ही असर नहीं डाला है बल्कि देश की आर्थिक स्थिति को भी हिला कर रख दिया था. इसीलिए देश की आर्थिक स्थिति सुधारने के लिए और दोबारा से गति देने के लिए आत्मनिर्भर भारत अभियान शुरू किया गया है जो देश की आरती व्यवस्था को सुधरने के लिए एक आर्थिक पैकेज है. फरवरी 2021 में देश के वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण जी द्वारा आम बजट की घोषणा करते हुए इस अभियान से सम्बंधित कुछ महत्वपूर्ण जानकारी दी. आत्मनिर्भर भारत अभियान को शुरू करने का मुख्य उद्देश्य अर्थव्यवस्था को बल प्रदान करने के लिए शुरू किया गया. इस अभियान में रोजगार को गति देने के लिए लोन की सुविधा भी सम्मिलित है.
Atmanirbhar Bharat loan Scheme 2022
दोस्तों यह एक मिनी बजट की तरह मन जा सकता है. इसका मुख्य उद्देश्य देश के बुनयादी ढांचे को मजबूत करना है. जैसे की किसानों की आय को दोगुना करना, युवाओं के लिए अवसर (स्वरोजगार आदि), महिला सशक्तिकरण और देश की अर्थव्यवस्था को मजबूत करने के लिए रोजगार करने वालों के लिए लोन जैसी सुविधा प्रदान करना है वो भी कम ब्याज दर पर.
जैसे की हम सब जानते हैं की कोरोना की दस्तक 2020 में हुई थी जिसकी वजह से पूरे देश में लॉकडाउन लगाया गया था जिसका बुरा असर हमारे देश की अर्थव्यवस्था पर पड़ा है. पहले लॉकडाउन से देश उभरने ही लगा था की दूसरी लहर और भी तेजी से और खतरनाक बनकर आई. जिससे अर्थव्यवस्था पर और बुरा असर हुआ है. लोगों के रोजगार आदि बंद हो गए. रोजगार को गति देने के लिए केंद्र सरकार ने इस राहत पैकेज को शुरू किया है.
आत्मनिर्भर के 5 स्तंभ – अवसंरचना, अर्थव्यवस्था, मांग, वाइब्रेंट डेमोग्राफी, प्रोद्योगिकी संचालित प्रणाली. The main objective of the self-reliant India campaign is to strengthen the basic infrastructure of the country. So that we can become self-sufficient in the coming time.
Atmanirbhar Loan Yojana Apply Online
देश में बहुत से योजनायें सुचारू रूप से चल रही हैं जो रोजगार को गति देने के लिए रियायती दरों पर लोन प्रदान करने के लिए चलाई गयी हैं जो आत्मनिर्भर भारत अभियान राहत पैकेज के लिए शुरू की गयी है.
इसके अंतर्गत MSME loan, kisan credit card, PM Mudra Loan, PMAY CLSS स्कीम, आदि के माध्यम से रोजगार के लिए ऋण प्रदानकिए जाते हैं.
MSME Udyog Loan Yojana – सरकार ने सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योग के लिए 3 लाख करोड़ का बजट आवंटित किया है. इस योजना के अंतर्गत नए रोजगार को शुरू करने के लिए ऋण दिया जायेगा. योजना के माध्यम से करोड़ों लोग लाभान्वित होंगे. नए उत्पाद श्रंखला का शुभारम्भ. भवन निर्माण के स्थानों का अधिकरण, कारखाना निर्माण. फर्नीचर, बिजली फिटिंग, मशीन खरीदी, आदि उपकरण. इस योजना में पात्र आवेदक को 10 करोड़ तक का लों दिया जा सकता है. PMEGP Loan Yojana
किसान क्रेडिट कार्ड योजना – इस योजना में माध्यम से किसानों को लाभ मिलेगा. जिसका उद्देश्य रियायती ऋण दर लोन प्रदान किया जायेगा.
PMAY CLSS Scheme योजना के अंतर्गत जिसके अंतर्गत 2.5 लाख रूपए तक की सब्सिडी प्राप्त कर सकते हैं. इसमें कुछ बदलाव कर credit linked subsidy scheme के लिए पर्याप्त बजट आवंटित किया गया है.
आत्मनिर्भर लोन योजना आवेदन 2022
PM Mudra Loan Yojana – प्रधानमंत्री लोन योजना का उद्देश्य देश के युवाओं को नए रोजगार के लिए सहायता राशि प्रदान करना है और पहले से चल रहे रोजगार का विस्तार करने के लिए लोन दिया जाता है. Shishu Mudra Loan – के अंतर्गत लघु व्यापारियों को 50 हजार रुपये तक का लोन दिया जाता है जिसमे अतिरिक्त 2% ब्याज की छूट भी दी जाती है. Kishore Mudra loan के अंतर्गत 50 हजार से 5 लाख का लोन प्रदान किया जाता है.
PM-Svanidhi योजना के अंतर्गत रेहड़ी/सड़क विक्रेता आदि के लिए सूक्ष्म ऋण सुविधा शुरू की है जिसे PM Street Vendor atmanirbhar Nidhi के नाम से भी जाना जाता है. कोरोना महामारी का सबसे बुरा असर लघु/सड़क विक्रेता को हुआ है. क्यूंकि lockdown के चलते इन्हें अपनी दुकाने/रेहड़ी लगाना बंद करना पड़ा. इसीलिए दोबारा से अपना रोजगार शुरू करने के लिए यह ऋण योजना शुरू की गयी है.
Get more details about AatmaNirbhar Bharat Abhiyan 1.0, 2.0, 3.0 and latest updates related business loans. Visit the official portal of ABY Loan.
The prime objective of this scheme to boost economy of India and provide financial help to micro, small and medium business. Atmanirbhar Bharat 1/2/3/4 updates
अगर आप आत्मिनिर्भर भारत लोन योजना के अंतर्गत आवेदन करना चाहते हैं तो आधिकारिक पोर्टल पर दी गयी प्रक्रिया या योजनावर दी गयी प्रक्रिया के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं. आपकी पात्रता के आधार पर लोन प्रदान किया जायेगा.
Sir mera loan account NPA ho chuka hai working capital ki jaroorat hai
Smoll business ke liye ak help chahiye sir corona me hun bhi pareshan he