Bihar Electricity Bill Check online | Bihar Electricity Bill Pay online | बिहार बिजली बिल चेक ऑनलाइन | बिहार बिजली बिल पेमेंट चेक | Bihar Bijli Bill Status Check online | Bihar Electricity Bill Status Check online
जैसे की हम जानते हैं आजकल लगभग सभी विभाग ऑनलाइन होते जा रहे हैं जिससे आम जनता को सुविधा प्राप्त हो. इसीलिए अब आपको बिजली का बिल पे करने के लिए विभाग के चक्कर काटने की जरूरत नहीं. आप बिजली बिल ऑनलाइन भुगतान कर सकते हैं.
दोस्तों आज के समय में देश के 99.9% हिस्से में बिजली पहुँच चुकी है. और बिहार राज्य में तो 100% विद्युतीकरण हो चका है. इसके साथ साथ अब हर किसी के पास स्मार्टफ़ोन है और देश डिजिटल इंडिया की और अग्रसर है. इसीलिए सभी विभाग ऑनलाइन होते जा रहे हैं जैसे की बिजली के बिल का भुगतान करना आदि.
Read How to Check Bijli Electricity Bill in Hindi अगर आप बिहार राज्य से हैं और बिजली का बिल ऑनलाइन चेक करना चाहते हैं या बिल का भुगतान करना चाहते हैं तो अब आप ऑनलाइन बिल पे कर सकते हैं.
Bihar Bijli Bill Check 2023 Online
अब डिजिटल के युग में सभी कार्य ऑनलाइन हो रहे हैं चाहे वो सरकारी हो या गैर सरकारी. पहले बिजली का बिल बिजली घर में जाकर भुगतान करना पड़ता था. अब आप घर बैठे भुगतान कर सकते हैं.
अगर आप बिहार राज्य से तालुक रखते हैं और बिजली का कनेक्शन आपके पास है तो ये आर्टिकल आपके लिए बहुत ही फायदेमंद हो सकता है. इस आर्टिकल के माध्यम से आप जान सकते हैं बिहार बिजली बिल कैसे चेक कर सकते हैं? और बिहार बिजली बिल का पेमेंट कैसे करें?
बिहार बिजली बिल ऑनलाइन भरें 2023
यह कदम डिजिटल इंडिया की ओर एक अहम कदम है. जिससे लोगों को बिजली भुगतान करने में आसानी से प्राप्त हो. बिजली का बिल कैसे पे करना है आप प्रक्रिया को पढ़कर आधिकारिक पोर्टल पर भुगतान कर सकते हैं.
बिहार राज्य में बिजली विभाग को दो भागों में विभाजित है. पहला नार्थ बिहार (NBPDCL – North Bihar Power Distribution Company Limited) और दूसरा साउथ बिहार (SBPDCL South Bihar Power Distribution Company Limited).
Board | Bihar State Electricity Board |
Corporation | NBPDCL and SBPDCL |
देखें | बिहार बिजली बिल कैसे देखें? |
Official portal | npdcl.co.in or spdcl.co.in |
भुगतान करें | बिहार बिजली बिल ऑनलाइन कैसे भरें? |
Pay online | How to Pay Bihar Bijli Bill online? |
Under | State Government of Bihar |
Check online | Electricity Bill |
अब आप बिहार बिजली का बिल ऑनलाइन चेक करना चाहते हैं तो आपके पास स्मार्टफ़ोन या कंप्यूटर होना जरूरी है.
बिजली कनेक्शन (12 अंकों) का उपभोक्ता नंबर होना जरूरी है.
आधिकारिक वेबसाइट पर आप बिजली का बिल आसानी से देख सकते हैं और भुगतान भी कर सकते हैं.
दोस्तों अब आप आसानी से घर बैठे बिजली का बिल भर सकते हैं अब आपको किसी विभाग के चक्कर काटने की जरूरत नहीं. और अधिक जानकारी के लिए ऑनलाइन रहें.
Bihar Bijli Bill Status 2023 Online
NBPDCL and SBPDCL are both different companies and both have separate websites. You can check Electricity Bill in Bihar by following key steps.
- सबसे पहले नार्थ बिजली बोर्ड या साउथ बिजली बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा इसके बाद साईट का होम पेज खुल जायेगा.
- वहां पर आपको क्विक बिल पेमेंट “quick bill payment” का विकल्प दिखाई देगा.
- फिर आपको अपना customer ID भरनी होगी और सबमिट बटन को दबाना होगा.
- दो विकल्प दिखाई देंगे view bill और pay bill अपनी जरूरत के अनुसार विकल्प का चयन करना होगा.
- आप बिल देख भी सकते हैं और जमा भी कर सकते हैं.
दोस्तों बिजली का बिल भुगतान करना बहुत जरूरी है अगर हमे निरंतर बिजली चाहिए तो हर बिल को निर्धारित समय पर Electricity Bill Pay in Bihar जरूरी होता है. अगर आप बिहार राज्य से हैं और बिजली का बिल बिना बिजली घर जाए भरना चाहते हैं तो दी गयी प्रक्रिया के माध्यम से भर सकते हैं. Also know How to Check online South Bihar Electricity Bill? or How to Check online North Bihar Electricity Bill?
Bihar Bijli Bill Helpline Number or बिहार बिजली बिल हेल्पलाइन नंबर – 1912 (यह ऐसा हेल्पलाइन नंबर है जिसके माध्यम से आप अपने बिजली के कनेक्शन से सम्बंधित कोई भी परेशानी या प्रश्न का हल प्राप्त कर सकते हैं)
बिहार बिजली बिल कैसे भरें? Bihar Bijli Bill Pay online
आज के समय में हर उपकरण बिजली से चलने लग गया है जैसे की पानी भरने की मोटर, एलेक्ट्रिक्ट चुहला, आटा पिसने की चक्की आदि. इसीलिए बिजली हर घर में जरूरी हो गयी है. इसीलिए राज्य सरकार और सम्बंधित विभाग ने आम जनता की सुविधा के लिए बिजली बिल का भुगतान ऑनलाइन कर दिया है. अब आप कुछ ही सेकंडों में अपने बिजली बिल का भुगतान कर सकते हैं.
बिजली बिल को भरने के तरीका बिलकुल सरल है. अगर इसके बाद भी आपको कोई परेशानी है तो कमेंट बॉक्स में लिख सकते हैं
या आधिकारिक पोर्टल पर समस्या का निवारण पा सकते हैं, हेल्पलाइन पर भी बात कर सकते हैं.
बिहार राज्य और केंद्र राज्य की योजनाओं के बारे में जानकारी प्राप्त करने के लिए ऑनलाइन रहें.
आशा करते हैं आपको आर्टिकल पसन् आया होगा और बिजली का बिल देखना और बिजली बिल को भरने का तरीका समझ में आ गया होगा. और अधिक जानकारी के लिए ऑनलाइन रहें. राज्य और केंद्र सरकार की योजनाओं की जानकारी भी प्राप्त कर सकते हैं.