Bihar Fasal Bima Yojana Registration 2023: फसल बीमा Apply Online Form

Bihar Fasal Bima Sahayata Yojana Form | Bihar Fasal Bima Scheme Application Form | Bihar Fasal Bima Yojana Registration 2023 | बिहार फसल बिमा सहायता योजना फॉर्म ऑनलाइन | बिहार फसल बीमा योजना आवेदन कैसे करें. 

बिहार राज्य फसल सहायता योजना बिहार सरकार के अंतर्गत चालू है. इस योजना के अंतर्गत किसानो की फसलों को ख़राब होने पर सरकार द्वारा आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी. फसलों को प्राकृतिक आपदाओं, मोसाम की परिस्थितियों के कारण नुक्सान होने पर वित्तीय सहायता प्रदान की जाएगी.

इस योजना का मुख्य उद्देश्य राज्य के किसानों को हर रूप से मदद करना है. अगर आप बिहार राज्य से हैं और मूल रूप से किसान हैं तो आप इस योजना के लिए आवेदन कर सकते हैं. आवेदन की प्रिक्रिया, पात्रता, लाभ, आवेदन स्थिति, लाभार्थी सूची से सम्बंधित जानकारी इस आर्टिकल को पढ़ कर प्राप्त कर सकते हैं.

Bihar Fasal Bima Yojana Registration 2023

इस योजना के अंतर्गत किसानों को Rs 7500 to 10000 तक की आर्थिक सहायता प्रदान करेगी. यह राशी किसानों की फसल मौसम, बाढ़, सुखा, अधिक बारिश, आले से होने वाले नुकसान की भरपाई के लिए दी जाएगी. और आवेदक के बैंक अकाउंट में पहुंचा दी जाएगी. इसीलिए आवेदन करने वाले किसानो का आधार कार्ड और बैंक खाता होना अनिवार्य है जिससे किसानों को योजना का लाभ जल्द मिल सके.

बिहार फसल बीमा योजना 2021
बिहार फसल बीमा योजना 2021

Bihar State Crop Assistance Scheme Online Application. इसके लिए पंजीकरण प्रक्रिया, ऑनलाइन आवेदन, जरूरी दस्तावेज और पात्रता के बारे में पढ़ें. इस योजना के लिए किसान को किसी भी तरह का प्रीमियम नही भरना होगा. जैसा की हम सब जानते हैं बिहार राज्य की अर्थव्यवस्था खेती और उद्योग पर ही निर्भर है. 

Bihar Fasal Bima Yojana Online Apply for Kharif and Rabi crop…

योजना फसल सहायता योजना
State Bihar
Under State Government of Bihar
Online application Bihar Fasal Sahayata Yojana Online Application
Official portal rcdonline.bih.nic.in
Beneficiaries Farmers
Financial Assistance Rs 7500 to 10000/-
Registration Bihar Rajya Fasal Sahyata Yojana Registration Online

बिहार सरकार की सरकारी योजनायें

Bihar Fasal Sahayata Yojana Form 2023

इसीलिए राज्य सरकार ने किसानो को सहायता देने के लिए इस योजना की शुरुवात की है. बिहार राज्य में ज्यादातर लोग किसानी पर ही निर्भर है और जिसमे धान और तिलहन की खेती मुख्य है. इस योजना का लाभ लेने के लिए किसानों को खरीफ और रबी की फसल के मौसम में आधिकारिक वेबसाइट (rcdonline.bih.nic.in) पर रजिस्ट्रेशन करना होगा. PM Kisan yojana New List check complete list Bihar state districts/villages

यह योजना हाल ही में फसलों को नुक्सान के लिए किसानों को सहायता प्रदान करना है जिससे भविष्य में किसानों को खेती करने के लिए काफी मद्दगार साबित होगा. Bihar Fasal Sahayta Yojna Apply online, यह योजना लाखों किसानों को लाभ देगी और किसानों को आत्मनिर्भर बनाना है.

जरूरी दस्तावेज

  • आवेदक बिहार राज्य का स्थाई निवासी होना चाहिए
  • बैंक की पासबुक
  • खेतों की जमीन के दस्तावेज
  • सिर्फ किसान ही आवेदन कर सकता है जिसकी फसल मौसम और प्राकृतिक आपदाओं से ख़राब हुई हो
  • आधार कार्ड
  • मोबाइल नंबर
  • पासपोर्ट साइज़ फोटो

PM Fasal Bima Yojana Registration

Bihar state among the largest producers of vegetables and fruits. More than half of inhabitants depend upon agriculture. Main crops – Rice, Litchi, guava, pineapple, sunflower, brinjal, lady’s finger, cauliflower, and others. Bihar Fasal Sahayata Yojana status

बिहार state has a total of 38 districts and one among the most populous state of India. The state literacy rate 63.8% and most of the people depend upon farming and agriculture works. As we know climate mainly affect crop – higher yields depend on favorable climate condition. bad weather spoils farming and reduces yields.

बिहार बीमा योजना एप्लीकेशन फॉर्म 2023

All dear farmer candidates informed that stay online with official portal of and apply online – Also check Bihar Fasal Bima Yojana Status online.

Bihar FSY Yojana List 2021
Bihar FSY Yojana List 2021
  • इसके बाद रजिस्ट्रेशन के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर लिंक दिखेगा. इसको खोले और नया पेज ओपन होगा.
  • इसके बाद आधार कार्ड के लिए हाँ और नहीं का विकल्प देखेगा. उसके अनुसार सही विकल्प को चुने.
  • आधार नंबर भरें और नाम भरें और इसके बाद आवेदन की प्रक्रिया पूरी करें.

Bihar Govt schemes – Bihar Mukhyamantri Kanya Utthan Yojana

Check Bihar Rajya Fasal Yojana List 2023 or Bihar Fasal Sahayata Yojana 2023 Check Gram Panchayat Wise List

Bihar Fasal Sahayata Yojana List 2021
Bihar Fasal Sahayata Yojana List 2023

बिहार फसल सहायता योजना के राज्य स्तर की योजना है जो किसानों को आर्थिक सहायता प्रदान करना है इसके लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जाएँ और योजना की सम्पूर्ण जानकारी प्राप्त करें. बिहार राज्य से जुडी विभिन्न योजनाओं के बारे में यहाँ जाने. इसीलिए कोई संवेदनशील जानकारी यहाँ न भरें. योजनाओं को लेकर किसी प्रकार के प्रश्न आपके दिमाग में हैं तो हममे कमेंट करें. check बिहार फसल बीमा योजना 2021-22

Bihar FSY Helpline number – 8877225693, 0612-2200693

FAQ (Frequently Asked Questions)

Bihar Fasal Bima Yojana के लिए आवेदन कैसे करें?

सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएँ और आवेदन के लिए पूछी गयी जानकारी भरें और आवेदन को पूरा करें.

What is Bihar Fasal Bima Sahayata Yojana?

It’s a scheme under the state government to provide financial assistance to farmers whose crops destroyed due to climatic conditions.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *