बिहार मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना फॉर्म 2023 pdf अप्लाई ऑनलाइन

Mukhyamantri Kanya Utthan Yojana Form 2023 | Bihar Kanya Utthan Yojana Application Form | Mukhyamantri Kanya Utthan Yojana Apply Online 2023 | Bihar Kanya Utthan Scheme Form 2023

मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना के अंतर्गत Chief Minister बालिका (स्नातक) प्रोत्साहन योजना हेतु स्नातक उत्तीर्ण छात्राओं से ऑनलाइन आवेदन हेतु. बिहार सरकार ने कन्याओं को शिक्षा के लिए प्रोत्साहित करने और आत्मनिर्भर बनाकर समाज की मुख्य धारा में लाने के लिए कन्या उत्थान योजना की शुरुवात की. Bihar Kanya Utthan Yojana Registration 2023 form and eligibility criteria for girls.

बिहार मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना फॉर्म 2023

प्रिय पाठकों ! अगर आप बिहार राज्य से हैं और बिहार कन्या उत्थान के बारे में जानने के लिए जैसे आवेदन कैसे करें, पात्रता और प्रोत्साहन भत्ता की स्थिति यहाँ देखें.

मुख्यमंत्री कन्या उत्थान के योजनान्तर्गत राज्य के अंगीभूत एवं सरकार से मान्यता प्राप्त सम्बन्ध महाविद्यालयों से स्नातक उतीर्ण सभी कोटि के छात्राओं को प्रोत्साहन भत्ता के रूप में पचीस हजार मात्र दिया जाना है.

About scheme – In the form of incentive allowance, only twenty five thousand rupees given to the girl students, this amount will directly transferred to the beneficiary’s account.

योजना कन्या उत्थान योजना
राज्य बिहार
लाभ Rs 25000/-
लाभार्थि स्नातक उतीर्ण छात्राओं के लिए
अंतर्गत बिहार की राज्य सरकार
आवेदन Bihar Kanya Utthan Yojana Registration 2023
वर्ग कन्याओं को शिक्षा के लिए प्रोत्साहन करना
Form Bihar Kanya Utthan Scheme Online Apply
बिहार मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना
बिहार मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना
बिहार मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना फॉर्म

इस योजना का लाभ स्नातक उत्तीर्ण उन्ही छात्राओं को देय होगा जो सरकार के कुछ शर्तें पूरी करेगा (योजना के लिए पात्रता) –

  • बिहार का निवासी हो
  • राज्य के अंदर अवस्थित अंगीभूत/मान्यता प्राप्त संस्थान से दिनाक 25 अप्रैल 2018 के बाद स्नातक अथवा स्नातक समकक्ष का डिग्री प्राप्त किया हो (सामान्य, तकनिकी, व्यवसायिक पाठ्यक्रम में).

बिहार सरकार की योजनायें 

Bihar Mukhyamantri Kanya Utthan Yojana Apply Online

बिहार राज्य भारत के सबसे अधिक जनसँख्या वाले राज्यो में से एक है. और जैसा की हम सब जानते हैं बहुत से विद्यार्थी आर्थिक संकट के कारण (विशेष रूप से लड़कियां) अपनी शिक्षा पूरी नही कर पाते. इसीलिए सरकार ने एतिहासिक कदम उठाते हुए कन्या उत्थान योजना की शुरुवात की.

एससी एसटी उद्यमी योजना बिहार

बिहार कन्या उत्थान योजना आवेदन (Bihar Kanya Utthan Yojana Apply Online) जिलावार Araria (अररिया), Arwal (अरवल), Aurangabad (औरंगाबाद), Banka (बांका), Begusarai (बेगूसराय), Bhagalpur (भागलपुर), Bhojpur (भोजपुर), Buxar (बक्सर), Darbhanga (दरभंगा), East Champaran (पूर्वी चंपारण), Gaya (गया), Gopalganj (गोपालगंज), Jamui (जमुई), Jehanabad (जहानाबाद), Kaimur (कैमूर), Katihar (कटिहार), Khagaria (खगड़िया), For more updates stay tuned here. Kishanganj (किशनगंज), Lakhisarai (लखीसराय), Madhepura (मधेपुरा), Madhubani (मधुबनी), Munger (मुंगावली), Muzaffarpur (मुजफ्फरनगर), Nalanda, Nawada, Patna ()पटना), Purnia (पूर्णिया), Rohtas (रोहतास) , Saharsa (सहरसा), Samastipur (समस्तीपुर) , Saran (सारण) , Sheikhpura (शेखपुरा) , Sheohar (शिवहर), Sitamarhi (सीतामढ़ी), Siwan ( सीवान ), Supaul ( सुपौल ), Vaishali ( वैशाली ), West Champaran ( पश्चिम चंपारण ).

स्नातक उतीर्ण छात्राओं को सूचित किया जाता है की ऑनलाइन पोर्टल एवं मोबाइल एप्प से आवेदन कर सकते हैं ऑनलाइन पोर्टल ekalyan.bih.nic.in और मोबाइल एप्प का नाम MKUY(SNATAK) ऑनलाइनआवेदन करते समय ऑनलाइन निर्देशों का पालन करें.

Bihar Mukhyamantri Kanya Utthan Scheme Registration 2023

Bihar government launched Kanya Utthan Yojana to motivate girls for education and bring them into the mainstream of society by making them self-reliant. Follow procedure to apply online and registration for state government schemes.

  • ऑनलाइन आवेदन भरने के लिए निर्देश
  • फॉर्म भरने के लिए पंजीकरण अनिवार्य है और पंजीकरण आईडी और पासवर्ड बनायें.
  • लॉग इन करने के लिए पंजीकरण आईडी और पासवर्ड का प्रयोग करें. अगर आपके महाविद्यालय का नाम सूचि में नही है तो आप अपने विश्विद्यालय के रजिस्ट्रार से संपर्क करके उसका नाम जोड़ने का आग्रह करें.
  • एक विद्यार्थी केवल एक ही आवेदन ही भरा जा सकता है .
  • जरुरु दस्तावेज – Photo of Student (फोटो का आकार), Signature of student (विद्यार्थी के हस्ताक्षर), Aadhaar card of student, Residential certificate, First page of Bank passbook, Graduation certificate/passing marksheet.

Apply Online for Bihar Kanya Utthan Yojana – Submit Online Application.

दोस्तों बिहार कन्या उत्थान योजना की जानकारी किस प्रकार की लगी अगर आप इस योजना से जुडी कोई भी जानकारी लेना चाहते हैं तो हमारे कमेंट बॉक्स में लिखें. बिहार की योजनाओं की  अपडेट लेने के लिए इस पजे से जुड़े रहें.

3 Comments on “बिहार मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना फॉर्म 2023 pdf अप्लाई ऑनलाइन”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *