बिहार संपत्ति पंजीकरण क्या है? | बिहार प्रॉपर्टी रजिस्ट्रेशन क्या है? नियम, शुल्क, प्रक्रिया | Bihar Property Registration online | Bihar Property Registry Online | Bihar Property Registration Rules Process fee online | Bihar Land Registration online
जैसे की आप और हम जानते हैं सरकार द्वारा हर विभाग का डिजिटलीकारण किया जा रहा है. अब आम आदमी को विभाग के बार बार चक्कर काटने की जरूरत नहीं आप घर बैठे ही प्रक्रिया ऑनलाइन कर सकते हैं. बिहार प्रॉपर्टी रजिस्ट्रेशन – बहुत सुविधाएँ ऑनलाइन प्रदान की जा रही है. इसी तरह बिहार राज्य सरकार द्वारा बिहार संपत्ति रजिस्ट्री पोर्टल को शुरू किया जा रहा है. अधिक जानकारी के लिए जैसे की पोर्टल की विशेषताएं, लाभ, पात्रता, महत्वपूर्ण दस्तावेज, ऑनलाइन प्रक्रिया आदि के बारे में जानने के लिए आर्टिकल ध्यान से पढ़ें.
बिहार प्रॉपर्टी रजिस्ट्रेशन नियम 2022 Online
इस पोर्टल के माध्यम से अब बिहार के नागरिक अपनी जमीन का रजिस्ट्रेशन करवाने किसी विभाग जाने की जरूरत नहीं. अब आप ऑनलाइन प्रक्रिया के माध्यम से ई-पंजीकरण के माध्यम से कर सकते हैं. Bihar Bhumi Jankari ऑनलाइन प्रोसेस के माध्यम से आवेदक के समय और पैसे दोनों की बचत होगी. और पूरी प्रक्रिया के माध्यम से पारदर्शिता भी आएगी. Bihar Sampatti Registration online
Stay tuned with Bihar Property Online Registration portal biharregd.gov.in. Also get all information about Property Registry in Bihar online. Bihar Registry Portal का नाम ई-रजिस्ट्रेशन ऑफ प्रॉपर्टी रखा है. जिसके माध्यम से प्रत्येक नागरिक अपनी प्रॉपर्टी का पंजीकरण करवा सकते हैं.
Bihar Property Panjikaran online 2021
Read – Bihar e-Seva Portal benefits
बहुत बार ऐसा होता है भूमाफिया आपकी जमीन पर कब्ज़ा कर लेते हैं और जमीन के असली मालिक का पता लगाना बहुत ही मुश्किल हो जाता है. इसीलिए प्रक्रिया के माध्यम से जमीन के असली मालिक का पता लगाने के लिए और पारदर्शिता लाने इस पोर्टल को शुरू कर दिया है.
बिहार सरकार ने इस बिहार संपत्ति रजिस्ट्री वेब पोर्टल शुरू किया है जिससे आम आदमी को अच्छी सुविधाएँ मिल सके. अब बिहार प्रॉपर्टी पंजीकरण ऑनलाइन घर बैठे ही कर सकते हैं. इसके लिए आवेदक बिहार राज्य का स्थाई निवासी होने चाहिए, आधार कार्ड, पहचान पत्र होना आवश्यक है.
Registration | Property Registration |
Portal | e-registration of property |
Under | State Government of Punjab |
Registration | Property Registry in Bihar Online |
Official portal | biharregd.gov.in |
Status | Bihar Property Registration Status 2021 online |
Beneficiaries | State inhabitants |
Benefits | They can register their property online |
Bihar Property Registration online
Updates
बिहार संपत्ति ई-पंजीकरण प्रक्रिया
- इस पोर्टल को आम आदमी की सुविधा के लिए शुरू किया गया है, जिससे आप अपनी प्रोपर्टी का रजिस्ट्रेशन ऑनलाइन करवा सकते हैं.
- सबसे पहले आपको ई-सेवा के आधिकारिक वेब पोर्टल पर जाना होगा.
- इसके बाद लिंक पर क्लिक करने के बाद होमपेज खुल जायेगा. और फिर आपको स्क्रीन पर ई-सर्विसेज का विकल्प दिखाई देगा. इस पर क्लिक करें.
- क्लिक करने के बाद आपको लैंड रजिस्ट्रेशन का आप्शन दिखाई देगा.
- इसके बाद आपको लॉग इन का विकल्प दिखाई देगा और लॉग इन ID बनाने के लिए ईमेल ID या मोबाइल नंबर दर्ज करना होगा.
- इसके बाद आपको एक OTP प्राप्त होगा जो आपको स्क्रीन पर दिए गए दर्ज करना होगा.
- लॉग इन होने के बाद आप अपनी प्रॉपर्टी का पंजीकरण ऑनलाइन सरल तरीके से कर सकते हैं.
- पंजीकरण पूरा करने के लिए मांगे गए दस्तावेज को अपलोड करना होगा. (दस्तावेज आप वकील से बनवा सकते हैं).
- इसके आप रजिस्ट्री शुल्क का भुगतान करना होगा. तब जाकर रजिस्ट्री प्रक्रिया पूरी होगी.
Bihar Property Registration Online Status
बिहार प्रॉपर्टी रजिस्ट्रेशन 2022 ऑनलाइन
चेक बिहार संपत्ति प्रॉपर्टी रजिस्ट्री फीस –
शुल्क जमा करने के दो तरीके होते हैं
पहला तरीका आप अपना पंजीकरण फॉर्म डाउनलोड कर सकते हैं और प्रिंट निकाल करके आप बैंक में जाकर भुगतान कर सकते हैं.
दूसरा तरीका – आप ऑनलाइन ही फीस जमा कर सकते हैं आप अपने क्रेडिट कार्ड या डेबिट कार्ड के माध्यम से ही फीस जमा कर सकते हैं.
आप सभी को सूचित किया जाता है फीस का भुगतान आधिकारिक पोर्टल (biharregd.gov.in) पर जाकर ही करें. सतर्क रहें और धोखे से बचें. फीस जमा होने के बाद आपको आधिकारिक पोर्टल पर ही आपको जानकारी मिलेगी की आपको रजिस्ट्री ऑफिस कब जाना है.
जरूरी दस्तावेज –
- प्रॉपर्टी खरीदने वाले और बेचने वाले का पहचान पत्र होना जरूरी है.
- इसके साथ साथ फॉर्म-4, फॉर्म-13
- दोनों के पैनकार्ड और फॉर्म 60/61 और ई-फिलिंग रसीद का होना बहुत जरूरी है.
- यह सब चीजें जमा होने के बाद आपकी रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी हो सकती है.