बिहार वृद्धा पेंशन योजना लिस्ट 2023 Status चेक करे| Old age Pension list

मुख्यमंत्री वृद्धजन पेंशन योजना | बिहार वृद्धा पेंशन योजना सूची 2023 | Bihar Old Age Pension List 2023 | Bihar Mukhyamantri Vridha Pension List 2023 | Bihar Old Age Pension Status 2023 | Bihar Vridhjan Pension Status 2023

बिहार मुख्यमंत्री वृद्धजन पेंशन योजना को राज्य के बुजुर्गों को वित्तीय सहायता प्रदान करना है. इस योजना के अंतर्गत 60 वर्ष या इससे अधिक उम्र के बुजुर्गों को हर महीने पेंशन प्रदान की जाएगी. बिहार वृद्धजन पेंशन योजना को समाज कल्याण विभाग के सामाजिक सुरक्षा पेंशन के अंतर्गत पात्र बुजुर्गों के लिए शुरू की गयी है. जिससे वृद्धजन का जीवन यापन अच्छे से हो सके और किसी के सामने हाथ न फ़ैलाने न पड़े. The purpose of this scheme to provide financial assistance to older aged above 60 years. Mukhyamantri Vridhjan Pension Yojana under Social Welfare Department. Bihar MVPY Status 2023 | Bihar MVPY List 2023 pdf

बिहार वृद्धा पेंशन योजना से सम्बंधित जानकारी जैसे की पेंशन स्टेटस, लाभार्थी सूची, पेंशन अमाउंट आदि की जानकारी प्रदान करना के लिए ऑनलाइन रहें।

बिहार वृद्धा पेंशन योजना लिस्ट 2023

मुख्यमंत्री वृद्ध पेंशन योजना बिहार के अंतर्गत बिहार राज्य के बुजुर्ग पुरुष और महिलाओं को आर्थिक सहायता प्रदान करना है. जिसके अंतर्गत 60 से 79 वर्ष की आयु की महिला और पुरुषों को 400 रुपये और 80 या इससे अधिक उम्र वालों को 500 रुपये आर्थिक सहायता प्रदान करना है. अगर आप भी योजना के लिए आवेदन करना चाहते हैं या आवेदन स्थिति, लाभार्थी सूची या पेंशन स्थिति देखने के लिए ऑनलाइन रहें.

बिहार मुख्यमंत्री वृद्धजन पेंशन योजना लिस्ट 2022
बिहार मुख्यमंत्री वृद्धजन पेंशन योजना लिस्ट 2023

इसके लिए आप Social Security Pension Management Information System (SSPMIS) Social Welfare Department (Govt of Bihar). जैसे की हम सब जानते हैं 60 वर्ष की आयु के बाद लोगों की आय के साधन कम हो जाते हैं और आर्थिक समस्या से जूझना पड़ता है. और अपनी जरूरतों को पूरा नहीं कर पाते. इसीलिए सरकार द्वारा वृद्धजनों को पेंशन के रूप में हर महीने वित्तीय सहायता प्रदान करना है. जिससे किसी भी वृद्ध महिला या पुरुष को किसी पर निर्भर न रहना पड़ें.

योजना के अंतर्गत प्रदान की जाने वाली धनराशि – 

  • Age limit 60-79 years – To provide Rs 400/- per month as pension amount under SSPY Bihar.
  • Above 80 years – To provide Rs 500/- per month as pension amount under SSPY Bihar.

Bihar Mukhyamantri Old Age Pension List 2023

Yojana Bihar Pension Yojana
Department Social Welfare Department
SSPMIS Social Security Pension Management Information System
List Bihar Vridhjan Pension List 2023
Age limit People above 60 years
Status Bihar Vridhjan Pension Status 2023
Under State Government of Bihar
Pension amount Rs 400-500/- per month

Mukhyamantri Vridhjan Pension Benefits –

  • योजना का लाभ केवल राज्य के 60 वर्ष से अधिक उम्र के व्यक्तियों को मिलेगा
  • वृद्ध पेंशन योजना के तहत हर महीने 400 रुपये ( 60 से 79 वर्ष के लाभार्थी को), 500 रुपये (79 साल से अधिक के लाभार्थी को) मासिक पेंशन प्रदान की जाएगी.
  • इस योजना का लाभ किसी सरकारी कर्मचारी जो सेवानिवृत्त हो चूका है उसको नहीं मिलेगा.
  • योजना के तहत प्रदान की जानेवाली राशि सीधे लाभार्थी के बैंक खाते में प्रदान की जाएगी.

योजना के लिए दस्तावेज – आधार कार्ड, बैंक खाता नंबर, पहचान पत्र, निवास प्रमाण पत्र, आयु प्रमाण पत्र (60 वर्ष से अधिक होना चाहिए)

वृद्धजन पेंशन योजना बिहार के लिए आवेदन कैसे कर सकते है?

अगर आपको बिहार ओल्ड ऐज पेंशन के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो SSPMIS पोर्टल के माध्यम से कर सकते हैं.

पोर्टल पर आपको पंजीकरण फॉर्म दिखाई देगा जिसमें पूछी गयी जानकारी को ध्यान से भरना होगा.

इसके बाद फॉर्म को जमा कर दें, जमा करने के बाद सामाजिक कल्याण विभाग द्वारा सत्यापन किया जायेगा. अगर आप योजना के लिए पात्र हैं तो आपको पेंशन राशि प्राप्त होना शुरू हो जायेगा.

Bihar MVPY Amount Status 2023

How to check vridhjan pension beneficiary list in Bihar? वृद्धजन पेंशन योजना का स्टेटस कैसे देखें? 

सबसे पहले आपको सामाजिक कल्याण विभाग की वेबसाइट पर जाकर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं

Bihar SSPMIS Old age pension status 2021
Bihar SSPMIS Old age pension status 2023

इसके बाद आपको beneficiary status का विकल्प दिखाई देगा.

Bihar MVPY Beneficiary Status 2022
Bihar MVPY Beneficiary Status 2023

इसके बाद स्क्रीन पर पूछी गयी जानकारी को भरना होगा जैसे की beneficiary ID, district, block, security code आदि

जानकारी देने के बाद आपको search के बटन पर क्लिक करना होगा. जिसके बाद आपको योजना की लाभार्थी सूची/योजना का स्टेटस पता चल जायेगा.

दोस्तों अगर आपको बिहार MVPY योजना से सम्बंधित कोई जानकारी चाहिए या आपको सम्बंधित विभाग से बात करनी है तो आप आधिकारिक पोर्टल पर जाकर हेल्पलाइन नंबर के माध्यम से जानकारी प्राप्त कर सकते हैं या अपनी समस्या को बता सकते हैं. पोर्टल पर विभाग की कांटेक्ट डिटेल्स उपलब्ध हैं.

राज्य सरकार और केंद्र सरकार की योजनाओं की जानकारी के लिए पेज से जुड़े रहें. अगर आप योजना की जानकारी चाहते हैं प्रश्न पूछना चाहते हैं तो कमेंट बॉक्स में लिख सकते हैं.

10 Comments on “बिहार वृद्धा पेंशन योजना लिस्ट 2023 Status चेक करे| Old age Pension list”

  1. राष्ट्रीय पारिवारिक योजना का लाभ कितने वर्ष तक के विधवा को प्राप्त होता है?
    विधुर को मिलता हैं कि नहीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *