How to Withdraw money without ATM | How To transfer money without ATM card | ATM Card ke Bina Paise Kaise Nikale | Bina ATM ke Paise Kaise Transfer Kre | ATM कार्ड के बिना पैसे कैसे निकाल सकते हैं.
दोस्तों जैसा की हम सब जानते है आजकल पैसे निकलवाने के लिए बैंक की शाखा में बहुत कम जाना पड़ता है क्यूंकि नजदीकी एटीएम से पैसे निकलवा लेते हैं. और किसी के खाते में पैसे भेजने होते हैं तो वो भी हम एटीएम से ही कर सकते हैं. पर इसके लिए कुछ लिमिट तय की होती है जिससे एक दिन में उस लिमिट तक ही पैसे निकल और भेज सकते हैं.
बिना एटीएम के पैसे कैसे निकाले?
दोस्तों जैसे की हर रोज अकाउंट धारकों और बैंक एटीएम की लगातार संख्या बढती जा रही है ऐसे में देश के किसी भी कोने से कैश निकला जा सकता है और बहुत बार ऐसा होता है की आपको काश चाहिए और कार्ड आप घर पर भूल जाते हैं. ऐसे में आपको अफ़सोस आता है. लेकिन बैंकों ने भी अपनी सुविधाओं का दायेरा बढ़ा लिया है ऐसे में आप एटीएम कार्ड के बिना भी कैश निकल सकते हैं
Read | How to withdraw cash without ATM card |
Purpose | Withdraw and Transfer money |
Check online | How to transfer money without ATM card |
Category | Banking Service |
Limit | As per your Bank ATM card |
पढ़ें | बिना एटीएम के पैसे कैसे निकाले और भेजें |
अब अगर आपके पास अपना एटीएम बैंक कार्ड नहीं है और पैसो की जरूरत है तो आप बिना एटीएम कार्ड के पैसे निकल सकते हैं या किसी के पास पैसे भेज सकते हैं.
बिना एटीएम के पैसे कैसे भेजें ?
इस सुविधा के लिए एक बार आपको अपने बैंक की नजदीकी शाखा में जाके एक बार पंजीकरण करना होगा. कस्टमर सर्विस सेण्टर पर कॉल करके विकल्प भी चुन सकते हैं. और पंजीकरण करने के बाद आपको एक एमपिन (मोबाइल पर्सनल ID नंबर) मिलेगा. यह नंबर एटीएम पिन की तरह ही होता है और मोबाइल एप्लीकेशन भी डाउनलोड करनी पड़ेगी.
Bina ATM ke Money kaise nikale? इसके लिए पंजीकरण करने के बाद आप बिना डेबिट कार्ड के एटीएम से पैसे निकल सकते हैं.How to Withdraw Cash without Debit Card. आप पैसे निकल भी सकते हैं और किसी और के पास भेज भी सकते हैं.
इसकी मदद से users इंट्रा बैंक, मोबाइल to मोबाइल अकाउंट फण्ड ट्रान्सफर सभी सुविधा का फायेदा उठा सकते हैं.
एमपिन की मदद से आप 5000 रूपए तक पैसे निकल सकेंगे. यह तभी हो सकेगा तब रजिस्ट्रेशन पूरा हो सकेंगे.
How to Withdraw money with ATM card
इसके लिए सबसे पहले बैंक शाखा या आधिकारिक वेबसाइट पर जाएँ. इसके बाद रजिस्ट्रेशन भी पूरा करें.
प्रिक्रिया पूरी होने के बाद बैंक की तरफ एक स्थाई पिन मिलेगा फिर दूसरा पासवर्ड गेनेराते करना पड़ेगा, एमपिन मिलेगा. और मोबाइल एप्प भी डाउनलोड करना पड़ेगा.
इसके बाद आप एतं मशीन स्क्रीन पर दिए जाने वाले कैश ओन मोबाइल भी चुन सकते हैं. इसके बाद मोबाइल नंबर, अमाउंट, बैंक द्वारा भेजा गया अस्थाई पासवर्ड डालें. और एप्लीकेशन की मदद से थर्ड पार्टी को भी पैसा भेज सकेंगे. इसक प्रकार से भी अमाउंट निकाल सकेंगे. इस प्रिक्रिया के लिए आपको नजदीकी बैंक शाखा में जाकर या ऑनलाइन पंजीकरण करवाना पड़ेगा.
Yogesh kumar Money transfer
Hamare paas atm nhi hai or hamko paisa transfar krna hai kaise kare
बहुत ही बढ़िया पोस्ट है बिना एटीएम के पैसे ट्रांसफर कैसे करे ?
Mere pas atm nhi h
आपने कैसे निकले
ATM NHI HAI PAYASA NIKALNA HAI KAISE NIKALE
Hi bina atm card se paise kaise nikale
nice information about how to withdraw money without atm