CG Nyay Yojana Registration 2021 | Rajiv Gandhi Kisan Nyay Yojana Registration | CG Kisan Nyay Yojana Apply Online 2021, eligibility criteria, benefits, objective, application form in Hindi
दोस्तों आप और हम किसानों की हालत से बिलकुल वाकिफ हैं हमारे देश का अन्न दाता या तो कर्ज के बोझ तले है या आर्थिक समस्या से जूझ रहे हैं. छोटे किसानों को उनकी फसल का उचित दाम न मिलने पर किसान कर्ज की मार झेलते हैं. या बहुत बार फसल की पैदावार कम होने पर या मौसम की मार की वजह फसल ख़राब होने पर बहुत कठिनाइयों को सामना करना पड़ता है.
इन समस्याओं के निपटारे के लिए सरकार ने किसानों के लिए किसान न्याय योजना की घोषणा की है इस योजना को न्याय योजना या न्यूनतम आय योजना भी कहा जाता है.

CG Nyay Yojana Registration 2021
इस योजना को छत्तीसगढ़ राज्य के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने साल 2021 के बजट में पेश किया गया. अगर आप की आय का मुख्य साधन कृषि है और छत्तीसगढ़ राज्य के स्थाई निवासी हैं तो आप भी योजना का लाभ प्राप्त कर सकते हैं. योजना से सम्बंधित जानकारी जैसे की राजीव गाँधी किसान न्याय योजना क्या है. इसके लाभ, पात्रता, आवेदन प्रक्रिया के बारे में जानने के लिए आर्टिकल को ध्यान से पढ़ें.
आगे जानिए छत्तीसगढ़ किसान न्याय योजना के बारे में बजट में क्या कहा गया है?
PMFBY Form 2021 – फसल बिमा योजना
इस योजना के तहत किसानों द्वारा कम दामों में बेचीं गयी फसल के अंतर का भुगतान सरकार द्वारा सीधे किसान के खाते में भेज दिए जायेंगे. आपको पता ही होगा किसानों को अपनी फसल के अक्सर सही दाम नहीं मिलते. इसी के चलते किसानों की न्यूनतम आय सुनिश्चित करना है.
योजना | राजीव गाँधी किसान न्याय योजना |
विभाग | कृषि विभाग |
अंतर्गत | छत्तीसगढ़ राज्य सरकार |
आवेदन | CG Kisan Nyay Yojana Application Form 2021 |
Website | agriportal.cg.gov.in |
Registration | CG Nyuntam Aay Yojana Registration 2021 |
Beneficiaries | Farmers |
Benefits | To provide benefits to farmers |
Chhattisgarh Kisan Nyay Yojana Form 2021
इस योजना का लाभ सभी पात्र किसान परिवार को मिलेगा. जो किसान अपनी फसल सस्ते दामों पर मज़बूरी में बेचते थे उनको योजना का लाभ सीधा किसानों को मिलेगा. इस योजना के लिए सरकार ने अलग से बजट भी आवंटित किया है. योजना को सफल बनाने के लिए सरकार एक विशेष प्रक्रिया शुरू करेगी जिससे सारा लाभ किसान को मिल सके और कोई धांधली न हो सके.
स्कीम का लाभ सीधा किसानों को हर रूप में मिलेंगे चाहे वो जमीन का मालिक हो या बटाई में खेती करते हो.
छत्तीसगढ़ किसान कर्ज माफ़ी योजना 2021
राज्य सरकार द्वारा फसल के दाम तय किये जायेंगे और उनकी एक सूची भी तैयार की जाएगी. लिस्ट में तय किए गए दाम से ही फसल के बेचने का अंतर तय होगा. उदाहरण के तौर पर अगर किसी फसल का मूल्य 2500 रुपए तय किया गया है और किसान को फसल बेचने पर 2000 रुपए ही मिलते हैं तो मूल्य का अंतर सरकार द्वारा दिया जायेगा.
योजना के लिए जरूरी दस्तावेज –
आवेदक का आधार कार्ड होना जरूरी है
- बैंक खाता नंबर
- मोबाइल नंबर
- किसान कार्ड
- निवास प्रमाण पत्र
CG Nyay Yojana Apply Online 2021
छत्तीसगढ़ किसान न्याय योजना के लिए आवेदन कैसे करें? और छत्तीसगढ़ न्यूनतम आय योजना के लिए आवेदन कैसे करें?
दोस्तों जैसे की आप और हम जानते हैं योजना की अभी हाल ही में घोषणा की गयी है इसीलिए अभी तक पूर्ण जानकारी उपलब्ध नही है. योजना की अभी तक आधिकारिक पोर्टल भी लांच नही हुआ है. जल्द ही सम्पूर्ण जानकारी जारी होंगी और आपके लिए यहाँ भी अपडेट कर दी जाएगी. और अधिक जानकारी के लिए आपको कृषि विभाग की वेबसाइट पर जाना होगा
न्याय योजना को न्यूनतम आय योजना क्यों कहते हैं?
योजना के अंतर्गत सरकार किसानों को तय किया हुआ न्यूनतम अमाउंट देने की गारंटी देती है इसीलिए इस योजना को न्यूनतम आय योजना भी कहते हैं.
छत्तीसगढ़ न्याय स्कीम का पूरा आधिकारिक नाम क्या है?
राजीव गाँधी किसान न्याय योजना
CG Nyuntam aay yojana registration process will starts soon. All farmers egarly waiting for scheme application guideline, official portal and crop price list. All details will available soon.