CG Scholarship Apply Online | Chhattisgarh Scholarship Status online | CG Scholarship Scheme Apply | CG Scholarship Registration online | CG Scholarship Application status
दोस्तों हम सब जानते हैं हम सभी के लिए शिक्षा का कितना महत्व है. राज्य और केंद्र सरकारे मिलकर बच्चों को शिक्षित करने का बहुत प्रयास करती हैं. बच्चों की शिक्षा के लिए समय समय पर स्कालरशिप योजनायें चलाती रहती है. ऐसे ही छत्तीसगढ़ राज्य ने छात्रवृति योजना चलाई है जिससे सभी को शिक्षा प्राप्त हो सके. अधिक जानकारी के लिए आपको इस आर्टिकल को ध्यान से पढना होगा.
सीजी स्कालरशिप 2020-21 से सम्बंधित जानकारी जैसे की पात्रता, आर्थिक सहायता, आवेदन की प्रिक्रिया, जरूरी दस्तावेज, लाभार्थी सूची चयन प्रिक्रिया, CG Scholarship list 2020-21. छत्तीसगढ़ छात्रवृति योजना के तहत कौन कौन सी स्कालरशिप हैं और इसके लिए कौन कौन आवेदन कर सकता है इस लेख के माध्यम से आपको जानकारी मिलेगी.

CG Scholarship Form 2020-21 pdf
दोस्तों छत्तीसगढ़ सोशल वेलफेयर विभाग की और से छात्रवृति योजना शुरू की गयी है. योजना का मुख्य उद्देश्य यह है की राज्य की विद्यार्थियों को शिक्षा पूरी करने के लिए छात्रवृति प्रदान की जाएगी. इस योजना के माध्यम से स्कालरशिप SC/ST/OBC/Minority वर्ग के विद्यार्थियों को दी जाएगी. योजना के माध्यम से लगभग 87000 विद्यार्थियों को छात्रवृति दी जाएगी. योजना के माध्यम से शिक्षा को बढ़ावा देना है और विद्यार्थियों को प्रोत्साहन करना है. सरकार के अनुसार किसी भी छात्र को आर्थिक कमजोरी की वजह से शिक्षा बीच में नही छोडनी पड़ेगी.
स्कालरशिप की जानकारी, आवेदन की तिथि और प्रिक्रिया जानने के लिए ऑनलाइन रहें. इस योजना के माध्यम से पात्र विद्यार्थियों को आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी.
- राज्य छात्रवृति योजना
- Pre Matric Scholarship for SC/ST/OBC students
- Post Matric Scholarship for SC/ST/OBC students
- कन्या साक्षरता प्रोत्साहन योजना
- Unclean business scholarship scheme
- Chief Minister Gyan Protsahan Internship Scheme
- Disabled Scholarship Scheme
- DTE Chhattisgarh Scholarship
CG Scholarship Status 2020-21 online
छत्तीसगढ़ स्कालरशिप 2020-21 के अंतर्गत छत्तीसगढ़ के विद्यार्थियों को स्कालरशिप दी जाएगी.
छात्रों की शिक्षा पूरी होगी और बेरोजगारी में भी गिरावट होगी.
योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन करना होगा. और सभी पात्र छात्र इस योजना के लिए आवेदन कर सकते हैं.
बच्चे की शिक्षा पूरी होने में सरकार की और हर संभव सहायता प्रदान की जाएगी.
CG Kisan Karj Mafi List 2020-21
Scheme | Class | Scholarship |
राज्य छात्रवृति योजना | 6th to 8th | 300 to 800 |
प्री मैट्रिक स्कालरशिप फॉर SC/ST/OBC | 9th and 10th | 800-4500 |
पोस्ट मैट्रिक स्कालरशिप फॉर SC/ST/OBC | 11th and 12th | 500-3800 |
कन्या साक्षरता योजना | 6th SC/ST girls | 500 |
अस्वछ धंधा छात्रवृति | 1st to 5th | 3000-8000 |
स्कालरशिप के लिए पात्रता –
- छात्र राज्य का स्थाई निवासी होना चाहिए.
- जरूरी दस्तावेज, जाति प्रमाण पत्र
- छात्र का स्कूल में दाखिला होना चाहिए.
- पासपोर्ट साइज़ फोटो
- परिवार का आय प्रमाण पत्र और अधिक
Chhattisgarh Scholarship Portal online
छत्तीसगढ़ स्कालरशिप आवेदन फॉर्म ऑनलाइन – सबसे पहले आपको CG स्कालरशिप की आधिकारिक पोर्टल पर जाना होगा.

इसके बाद होमपेज खुल जायेगा और इसके बाद आपको रजिस्ट्रेशन के लिंक पर क्लिक करना होगा.

पंजीकरण फॉर्म में पूछी गयी जानकारी को भरना होगा.
मांगे गए दस्तावेज को अपलोड करना होगा. और यह पंजीकरण पूरी तरह से निशुल्क है.

प्रिक्रिया पूरी होने के बाद आप लॉग इन होकर Track Your Application भी कर सकते हैं. इसके लिए आपको लॉग इन ID भरनी होगी और academic year भरना होगा.
दोस्तों इस स्कालरशिप का मुख्य उद्देश्य रकया के सभी विद्यार्थियों की शिक्षा पूरी कराना है. जिससे कोई भी बच्चा शिक्षा से वंचित न रह पाए. अगर आप छत्तीसगढ़ राज्य से हैं और स्कालरशिप के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो आप दी गयी प्रिक्रिया के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं.
अगर अभी भी आपको योजना से सम्बंधित प्रश्न पूछना चाहते हैं तो कमेंट बॉक्स में लिख सकते हैं. विभिन्न राज्य और केंद्र सरकार की योजनाओं के बारे में जानने के लिए पेज से जुड़े रहें.