Chhattisgarh SKY Yojana List 2021 | CG Sanchar Kranti Yojana List 2021 | CG Sanchar Kranti Beneficiary List 2021 | छत्तीसगढ़ संचार क्रांति योजना सूची २०२१ | CG Sanchar Kranti Mobile List 2021
दोस्तों जैसे की आप जानते हैं छत्तीसगढ़ राज्य सरकार समय समय पर समाज के हर वर्ग के लिए विभिन्न योजनायें लेकर आती है जिससे हर वर्ग का सामान रूप से भला हो सके. आज का समय डिजिटल युग है. आजकल सभी काम और विभिन्न योजनाओं के लिए आवेदन या लाभ प्राप्त करने के लिए स्मार्टफ़ोन का होना जरूरी है. आप बहुत सारे काम अपने स्मार्टफ़ोन से कर सकते हैं. और राज्य के हर वर्ग को जोड़ने के लिए सरकार ने संचार क्रांति योजना को शुरू किया है. योजना के बारे में जानने के लिए ऑनलाइन रहें. सरकार पात्र निवासियों को करीब करीब 55 लाख मोबाइल फ़ोन बांटे जायेंगे.

CG Sanchar kranti yojana list 2021 pdf
CG-SKY List 2021. सामाजिक और आर्थिक जनगणना २०११ के अनुसार छत्तीसगढ़ राज्य में मोबाइल फ़ोन का सबसे कम घनत्व है. सर्वे के अनुसार केवल 29% ग्रामीण परिवारों के पास फोन है जबकि देश का औसत 72% है. नेटवर्क कवरेज भी पुरे देश की तुलना में बहुत कम है १० जिलों में 50% नेटवर्क कवरेज हैं वही ४ जिलों में 15% से भी कम है.
इस समस्या को ध्यान में रखते हुए सरकार ने संचार क्रांति योजना को शुरू किया है. इस योजना का मुख्य उदेश्य राज्य में मोबाइल कनेक्टिविटी बढ़ाने के साथ साथ मोबाइल डिवाइस बढ़ाना है. इस योजना के लाभ – मोबाइल के इस्तेमाल से कृषि एवं अन्य व्यापार आसान होगा, इसके साथ साथ बहुत से सामाजिक फायेदे होंगे जैसे की कानून व्यवस्था, स्वास्थ्य सुविधाएँ, ई-सेवाएं भी संभव हो सकेंगी.
Mukhyamantri Swarojgar Yojana CG
योजना | संचार क्रांति योजना |
सरकार | छत्तीसगढ़ राज्य सरकार |
लिस्ट | CG Sanchar Kranti List 2021 district wise |
Official website | chips.gov.in SKY Portal |
Status | CG-SKY Status 2021 Chhattisgarh |
Objective | To enhance mobile connectivity |
Suchi | CG Sanchar Kranti Mobile Distribution Status |
Beneficiaries | State inhabitants |
CG SKY List 2021 District wise
योजना के तहत कुल 55 लाख मोबाइल फ़ोन वितरित किए जायेंगे. जिसका मुख्य उद्देश्य राज्य में मोबाइल कनेक्टिविटी के आंकड़ों को सुधारना है. योजना दो चरणों में पूरी होगी.
पहले चरण में उन गांवों में फ़ोन बांटे जायेंगे जिनकी जनसंख्या 1000 से अधिक होगी और चयन की प्रक्रिया पंचायत और ग्रामीण विकास विभाग को राज्य सरकार द्वारा सौंपी गयी है.
पहले चरण के अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्रों की 40 लाख महिलाओं को फ़ोन दिए जायेंगे. गरीबी रेखा से नीचे वाले परिवार की महिला प्रमुख को फ़ोन दिए जायेंगे. शहरी क्षेत्रों की ५ लाख महिलाओं को फ़ोन दिए जायेंगे.
Chhattisgarh Kisan Karj Mafi List 2021
योजना का लाभ कॉलेज जाने वाले विद्यार्थियों को भी होगा. छात्रों के चयन की जिम्मेवारी उच्च शिक्षा विभाग को दी गयी है.
दूसरे चरण में उन महिलाओं को दिए जायेंगे जिनके गांवों में रहने वाले लोगों की आबादी एक हजार से कम है.
CG SKY Yojana List 2021 district wise Balod, Baloda Bazar, Balrampur, Bastar, Bemetara, Bilaspur, Bijapur, Dantewada, Dhamtari, Durg, Gariaband, Janjgir Champa, Jashpur, Kabirdham, Kanker, Kondagaon, Korba, Koriya, Mahasamund, Mungeli, Narayanpur, Raigarh, Raipur, Rajnandgaon, Sukma, Surajpur, Surguja.
संचार क्रांति योजना से सम्बंधित जानकारी आपको CG SKY Portal पर या chips.gov.in (Chhattisgarh Infotech Promotion Society) पर प्राप्त कर सकते हैं.
छत्तीसगढ़ संचार क्रांति योजना सूची 2021
योजना के उद्देश्य – राज्य में मोबाइल कनेक्टिविटी से असम्बन्ध विभिन्न क्षेत्रों में कनेक्टिविटी को प्रदान करना है.
मोबाइल के उपयोग से महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देना
राज्य में स्मार्टफ़ोन के उपयोग से आर्थिक गतिविधियाँ बढ़ाना.
जन धन, आधार और स्मार्टफ़ोन के माध्यम से सरकारी योजनाओं के लाभार्थियों के व्यापक स्तर पर प्रत्यक्ष लाभ हस्तांतरण लागू करना.
सामान्य सेवा केन्द्रों के माध्यम से ऑनलाइन सेवाएं उपलब्ध कराना.
दोस्तों आपको योजना की लाभार्थी सूची आप SKY portal पर या Chhattisgarh Infotech Promotion Society (CHIPS)के अधिकारिक पोर्टल से प्राप्त कर सकते हैं. और अधिक जानकारी के लिए ऑनलाइन रहें और पेज से जुड़े रहें.

छत्तीसगढ़ राज्य की योजनाओं की जानकारी के लिए ऑनलाइन बने रहें. और आपको योजना से सम्बंधित कोई भी प्रश्न है तो आप कमेंट बॉक्स में लिख सकते हैं.