CSC Digital Seva Registration 2023: डिजिटल सेवा केंद्र पंजीकरण Online

CSC New Registration | CSC Registration Status 2023 | CSC Digital Seva Apply online | CSC Jan Seva Kendra Registration 2023 check online | CSC Registration online | CSC Digital Seva Service List | CSC Digital Seva Portal 2023

CSC क्या है? – Common Service Centers (सामान्य सेवा केंद्र)

दोस्तों हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से कॉमन सर्विसेज सेंटर्स के अंतर्गत कुछ सर्विस के बारे में बताएँगे जिससे आप एक ही जगह पर अनेकों सर्विस का लाभ उठा सकते हैं. ये केंद्र मुख्य रूप से बहुत सारी e-governance और व्यवसाय सेवाओं को आम आदमी तक पहुंचता है. यह अखिल भारतीय नेटवर्क है जो हमारे भारत देश की क्षेत्रीय, भाषाई, भौगोलिक और संस्कृति विविधता को पूरा करता है.

CSC Digital Seva Registration 2021
CSC Digital Seva Registration 2023

CSC Digital Seva Registration 2023

Digital Seva portal CSC e-Governance India Pvt Ltd के अंतर्गत चलाया जाता है और आधिकारिक वेबसाइट csc.gov.in के माध्यम से बहुत सारे ऑनलाइन काम किये जाते हैं. दोस्तों CSC Online Registration कैसे करें, इसके लिए पात्रता क्या हैं. दोस्तों अगर आप CSC registration new करना चाहते हैं तो आपको ऑफिसियल पोर्टल पर register.csc.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं इसके लिए प्रिर्किया निचे दी गयी है.

Centres Common Service Centers
Launched by CSC e-Governance India Pvt Ltd.
Category e-Governance & Business service providers
Official portal digitalseva.csc.gov.in
Registration CSC Digital Seva Kendra Registration 2023
Status Check CSC Kendra Registration Status online
Check online CSC पंजीकरण कैसे करें?
Services B2C, G2C, B2B services

दोस्तों आज CSC एक ऐसी संस्था बन चुकी है जो आप लोगों को सुविधा देने के साथ साथ बेरोजगार युवाओं को रोजगार और नया बिज़नेस शुरू करने का सुनहरा अवसर प्रदान करती है. आप खुद का business भी शुरू कर सकते हैं बिलकुल ही कम लागत में.

केंद्र सरकार की योजनायें 

Government to Consumer | Business to Consumer | Business to Business services

CSC Digital Seva Kendra Apply online

Government to Consumer services – Property Tax registration, Birth/Death Certificate, Subsidies and passes like Bus Pass, Train Ticket, Passport, License, Permits, e-district services, PAN Card services, NIELIT courses, Aadhaar card services, election services.

Insurance – Life Insurance Premium Payment, Insurance sales, RAP Registration, VLE- Insurance Registration

JIO Mart Franchise Registration

Education – Cyber Gram Yojana, Women Digital Literacy Programme, E-Swavlambika, Apply for Mandatory Free VLE CCC Examination, Legal Literacy Project, NIOS services, Online Speaking course, Cricket strokes (Learn cricket online), Basic computer course, Tally certified program, Tally Kaushal Praman Patra, Learn English, e-Pashu Chikitsa, CSC school, KHAN Academy, E-legal services.

CSC VLE Registration – Village level entrepreneur – The user will able to work on DSP (Digital Seva Portal) and able to deliver various services ( Govt/Non-Govt).

  • दोस्तों अगर आप CSC शुरू करना ही चाहते हैं तो उसके लिए कुछ नियम, पात्रता और दस्तावेज होने जरूरी हैं.
  • आवेदन आप अपने ही ग्राम पंचायत के अंतर्गत ही कर सकते हैं. इसके लिए उम्र कम से कम 18 वर्ष होनी चाहिए.
  • शिक्षा – कम से कम मैट्रिक/हाई स्कूल पास होना अनिवार्य है
  • आपको लोकल भाषा पढने और लिखनी आणि चाहिए.
  • कंप्यूटर और इंग्लिश भाषा की सामान्य जानकरी होनी चाहिए.
  • जगह कम से कम 100 वर्ग फीट होनी चाहिए, २ कंप्यूटर कम से कम 5 घंटे का बटेरी बैकअप वाले या छोटा जनरेटर, २ प्रिंटर, हार्ड डिस्क 120 GB वाली, डिजिटल कैमरा, wired/wireless/V-SAT कनेक्टिविटी, Bluetooth/IRIS Scanner banking seva ke liye etc.

डिजिटल सेवा केंद्र पंजीकरण ऑनलाइन

ग्राहक सेवा केंद्र SBI

New registration समय समय पर चालू या बंद होता रहता है. आपको आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा

Digital Seva Registration CSC
Digital Seva Registration CSC

होमपेज पर आपको connect विकल्प में registration का विकल्प दिखाई देगा. उसके बाद CSC NEW VLE Registration का विकल्प दिखाई देगा.

पंजीकरण सम्बन्धित निर्देश जरूरी पढ़ें. CSC Digital Seva Application type CSC, SHG, RDD, mobile number भरें और वेलिडेशन करवाएं. पंजीकरण को पूरा करें.

CSC Digital Seva Registration Status | CSC Application Status bhi check kar sakte hain.

Frequently Asked Questions (FAQ)

How do I get my CSC application number?

This number only generated, if you successfully applied for the CSC center.

How do I check my CSC status?

First of all visit at registration portal of CSC and check option “CSC register status check”. After that fill application number and submit.

How can I get CSC ID and password?

If the registration process completed, it will automatically be sent to your registered mobile number and email ID.

What is CSC Wallet?

CSC के अंतर्गत सभी सेवा में इस्तेमाल की जाती है. सेवाओं के इस्तेमाल के उपर जो भुगतान किया जाता है वो इसी CSC वॉलेट के माध्यम से किया जाता है.

What is CSC customer care number? csc का हेल्पलाइन नंबर क्या है?

  • Helpline number 1800-121-3468
  • helpdesk email – support@csc.gov.in/helpdesk@csc.gov.in

उद्योग आधार रजिस्ट्रेशन 2023

CSC New Registration Online कैसे करें?

visit at official portal register.csc.gov.in click on New VLE registration and fill asked details to complete your registration.

CSC के द्वारा दी जाने वाली सुविधाएँ?

G2C, B2B, B2C की 300 से अधिक सुविधाएँ दी जाती हैं. इस आर्टिकल में पूरी लिस्ट हमने दे रखी हैं.

CSC लेने की क्या कीमत है?

CSC की ID फ्री में दी जाती है इसकी आधारभूत संरचनाओं को पूरा करने के उपर 1.5 लाख रूपए तक खर्च आता है.

दोस्तों आपको CSC से सम्बंधित जानकारी कैसी लगी कृपया हमे बताएं. आपके मन में कोई भी प्रश्न है तो उत्तर पाने के लिए हमारे कमेंट बोक्स में लिखें. केंद्र और राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं की जानकारी प्राप्त करने के लिए पेज से जुड़े रहें.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *