दिल्ली लाडली योजना Form 2023 pdf! Delhi ladli Scheme Online Form

लाडली योजना दिल्ली 2023  | Delhi Govt Ladli Yojana form 2023 | Delhi Ladli Scheme in Hindi | Delhi Ladli Yojana Form online | Ladli Yojana Delhi in Hindi | Delhi Ladli Yojana Application Form | Delhi Ladli Scheme Registration.

Dear Friends Delhi Government Ladli Scheme for girls is run under the Department of Women & Child Department. The main motive of this scheme is to development of girls, raise their education level and reduce the gender ratio gap.

दोस्तों जैसा की हम सब जानते हैं सरकार की तरफ से अनेकों योजनायें चलाई जाति है जिससे सबका बराबर विकास हो. इसीलिए दिल्ली सरकार ने लाडली योजना लड़कियों के लिए शुरू कर रखी है अगर आपके घर में लड़की है तो आप भी इस योजना के लिए पात्र है. Read this article to know about application process, benefits, eligibility criteria and beneficiary list. How to to apply for Delhi Ladli Scheme?

दिल्ली लाडली योजना Form 2023

दिल्ली लाडली योजना क्या है?  इस योजना के माध्यम से सरकार लड़कियों के जन्म और पढाई की विभिन्न चरणों में उनको आर्थिक मदद देती है और लड़की के 18 वर्ष के होने के बाद अपनी जरूरत के हिसाब से निकाल सकते हैं. आज भी बहुत सी जगह लड़के और लड़कियों में अंतर समझा जाता है और भेदभाव का शिकार होती है. तो इस अंतर को खत्म करने के लिए सरकार लड़कियों को 35 से 36 हजार रूपए की मदद चरणबद्ध तरीके से प्रदान करती है.

Scheme Delhi Ladli Scheme
Department Department of Women and Child Development
Under Government of Delhi
Beneficiary Girl Child
Benefits Financial Assistance
Registration Delhi Ladli Yojana Registration 2023
Official portal wcddel.in
Check online WCD Delhi Ladli Scheme Apply Online 2023
दिल्ली लाडली योजना Form 2021
दिल्ली लाडली योजना Form 2021

दोस्तों इस योजना का मुख्य उद्देश्य समाज में लड़कियों का महत्व बढ़ने, जागरूकता फ़ैलाने और सामाजिक आर्थिक स्थिति से मजबूत करना है इससे लड़कियों की शिक्षा को भी बढ़ावा मिलेगा और गर्ल चाइल्ड को बराबर का महत्व मिलेगा. अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जाएँ और ऑनलाइन आवेदन करें. या नीचे दिए लिंक को खोलें.

दिल्ली सरकारी योजनायें

Delhi Ladli Scheme Registration 2023

To know Delhi Ladli Yojana Application Status and how to register online. लाडली योजना के लाभ – अस्पताल में पैदा हुई लड़की को 11 हजार, पहली कक्षा में दाखिले पर 5000, छठी, दसवीं और फिर 12वीं कक्षा में जाने पर 5-5 हजार रुपये देने का प्रावधान है.

Delhi Ladli scheme application
Delhi Ladli scheme application

Application form pdf file Download

Delhi Ladli Form
Delhi Ladli Form

आप ये लाभ कैसे पा सकते हैं – अगर कोई बच्ची राज्शाबी क्षेत्र में किसी अस्पताल/नर्सिंग होम में पैदा होने पर 11 हजार रुपये की सहायता मिलती है. अगर घर पर पैदा होती है तो 10 हजार रुपये मिलते हैं. 5-5 हजार रुपये कक्षा 1, 6, 9, 12 में नामांकन करने पर. Temporary Ration Card List 2023  in Delhi

लाडली योजना के लिए पात्रता Delhi Ladli Yojana Eligibility – 

आवेदन करने वाला दिल्ली का रहने वाला होना चाहिए. इस योजना का लाभ पहली दो लड़कियों के जन्म पर ही मिल सकता है. परिवार की सालाना आय १ लाख रुपये से अधिक नहीं होनी चाहिए. बच्ची स्कूल में पढ़ती हो और स्कूल मान्यता प्राप्त होना चाहिए. दिल्ली सरकार का संकल्प है गरीब परिवार की बालिकाओं को आर्थिक तंगी की वजह से किसी भी तरह का समझौता न करना पड़े जैसे की पढ़ाई, स्वास्थ्य. अब वो समय पुराना हुआ जब लड़कियों को बोझ समझा जाता था.

Delhi Ladli Scheme Online Form 2023 pdf

Documents Required – लाडली योजना के लिए दस्तावेज –

  • दिल्ली में रहने का प्रमाण पत्र – जैसे बिजली का बिल, राशन कार्ड
  • बच्ची के माता पिता का आय प्रमाण पत्र
  • परिवार की तस्वीर
  • लड़की का बिर्थ सर्टिफिकेट, परिवार का जाति प्रमाण पत्र,
  • माता पिता का आधार कार्ड

Delhi Driver Yojana, Form – Also check application status

दोस्तों आप इस योजना में पंजीकरण करने के लिए SBI बैंक (भारतीय स्टेट बैंक) से संपर्क कर सकते हैं. दिल्ली सरकार के सामाजिक कल्याण विभाग से संपर्क कर सकते हैं. Apply online at official portal

कब निकल सकते हैं योजना की राशी – लड़की के 18 साल होने यक उसके खाते में जमा रकम SBI जीवन बिमा कंपनी करती है. लड़की की उम्र 18 वर्ष होने और 10वीं और 12वीं पास होने पर निकल सकते हैं अधिक जानकारी के लिए wcddel.in पर जाएँ.

  • टोल फ्री नंबर – 180-022-9090
  • 011-23381892

Get more details about delhi govt scheme for girls from wcddel.in. Please don’t share any sensitive information here. Also check various states and central govt schemes.

One Comment on “दिल्ली लाडली योजना Form 2023 pdf! Delhi ladli Scheme Online Form”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *