एक जिला एक उत्पाद योजना लिस्ट 2023:~ UP ODOP Scheme list

Ek Jila Ek Utpad Yojana List 2023 | UP ODOP Scheme List 2023 | उत्तर प्रदेश एक जिला एक उत्पाद योजना | UP one district one product portal | UP ODOP Scheme in Hindi | UP Ek Jila Ek Utpad Scheme Registration 2023

One District One Product को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी द्वारा प्रदेश के जनपदों में पारंपरिक शिल्प एवं लघुउद्योगों  के संरक्षण और अधिक से अधिक रोजगार के लिए शुरू किया गया था. Traditional crafts and small enterprises की योजना के तहत प्रदेश के सभी जिलों का अपना एक प्रोडक्ट होगा जो जिले की पहचान बनेगा.

UP One District One Product Scheme 2023

इस उद्योग को सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम (MSME) की श्रेणी में रखा गया है. इस योजना के तहत बेरोजगार युवाओं के लिए रोजगार के अवसर भी पैदा होंगे और बेरोजगारी जैसी समस्या का हल होगा.

ODOP UP List 2021
ODOP UP List 2023

एक जिला एक उत्पाद योजना लिस्ट 2023

योजना के तहत उत्तर प्रदेश के 75 जनपदों के ५ सालों में 25 लाख लोगों को रोजगार मिलेगा. इन छोटे उद्योगों से विशेष उत्पाद बन कर देश विदेशों में निर्यात किया जाता है. इनमे से कुछ विशेष उत्पाद जैसे की कांच का सामान, विशेष चावल, लखनवी कढ़ाई से युक्त कपडे बहुत की विख्यात हैं. योजना का उद्देश्य लघु उद्योगों को बढ़ावा देना है और गावों के छोटे छोटे कलाकारों को सरकार द्वारा रोजगार देना है.

वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट अपडेट – योजना को माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी द्वारा शुरू की गयी थी और इसके तहत प्रत्येक जिले का एक प्रोडक्ट होगा जो जिले की पहचान बनेगा. हाल ही में दिसम्बर के महीने में रोजगार मेले के तहत ODOP टूल किट वितरित की गयी जिसकी राशी 38 लाख रूपए है.

PM मुद्रा लोन योजना आवेदन, स्थिति 

योजना एक जिला एक उत्पाद
अंतर्गत   उत्तर प्रदेश राज्य सरकार
श्रेणी सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम तथा निर्यात प्रोत्साहन विभाग
आवेदन One District One Product Apply online
One District One Product Portal  odopup.in
List एक जिला एक उत्पाद सूची 2021
उद्देश्य लघु मध्यम उद्योगों का विकास करना और बेरोजगारी की समस्या को निरंतर कम करना

One district one nation helpline number – 18001800888

UP ODOP Scheme list 2023

District Name Product District name Product
अमरोहा वाद्य यंत्र (ढोलक) हाथरस हैंडलूम
अलीगढ़ ताले एवं हार्डवेयर हमीरपुर हींग
आगरा चमड़ा उत्पाद औरेया दूध प्रसंस्करण (देसी घी)
हापुड़ होम फर्निशिंग जालौन जूते
जौनपुर हस्तनिर्मित कागज कला आजमगढ़ काली मिट्टी की कलाकृतियाँ
झांसी ऊनी कालीन (दरी) आंबेडकर नगर वस्त्र उत्पाद
कौशाम्बी सॉफ्ट ट्वॉयज अयोध्या गुड़
कन्नौज खाद्य प्रसंस्करण (केला) अमेठी मूँज उत्पाद
कुशीनगर इत्र बदायू ज़री जरदोज़ी उत्पाद
कानपुर देहात केला फाइबर उत्पाद बागपत होम फर्नीशिंग
कानपुर नगर एल्युमिनियम बर्तन बहराइच गेहूँ डंठल (हस्तकला) उत्पाद
कासगंज चमड़ा उत्पाद बरेली ज़री-ज़रदोज़ी
बलरामपुर खाद्य प्रसंस्करण (दाल) लखीमपुरखीरी ज़री-जरदोज़ी
लखनऊ ज़री सिल्क साड़ी बलिया बिंदी उत्पाद
बस्ती काष्ठ कला ललितपुर जनजातीय शिल्प
मेरठ फर्नीचर भदोही कालीन (दरी)
महाराजगंज चिकनकारी एवं ज़री ज़रदोज़ी बांदा शज़र पत्थर शिल्प
बाराबंकी वस्त्र उत्पाद बुलंदशहर सिरेमिक उत्पाद
बिजनौर काष्ठ कला मैनपुरी कालीन
मिर्ज़ापुर गौरा पत्थर चंदौली ज़री-ज़रदोज़ी
महोबा खेल की सामग्री मुरादाबाद तारकशी कला
मथुरा धातु शिल्प चित्रकूट लकड़ी के खिलौने
मुज़फ्फर नगर सैनिटरी फिटिंग देवरिया सजावट के सामान
फरुखाबाद वस्त्र छपाई मऊ गुड़
एटा घुंघरू, घंटी एवं पीतल उत्पाद पीलीभीत वस्त्र उत्पाद
इटावा वस्त्र उद्योग प्रतापगढ़ बांसुरी
गौतमबुद्ध नगर रेडीमेड गार्मेंट रामपुर पैचवर्क के साथ एप्लिक वर्क, जरी पैचवर्क
फ़िरोज़ाबाद कांच के उत्पाद रायबरेली काष्ठ कला
फतेहपुर बेटशीट एवं आयरन फैब्रीकेशन वर्क्स प्रयागराज खाद्य प्रसंस्करण (आंवला)
गाज़ियाबाद अभियांत्रिकी सामग्री गोंडा खाद्य प्रसंस्करण (दाल)
गाज़ीपुर जूट वॉल हैंगिंग संत कबीर नगर ब्रासवेयर
शाहजहांपुर ज़री-ज़रदोज़ी शामली लौहकला
सहारनपुर लकड़ी पर नक्काशी गोरखपुर टेराकोटा
सोनभद्र कालीन श्रावस्ती जनजातीय शिल्प
सुल्तानपुर मूँज उत्पाद संभल हस्तशिल्प (हॉर्न-बोन)
उन्नाव ज़री-जरदोज़ी सिद्धार्थनगर काला नमक चावल
वाराणसी बनारसी रेशम साड़ी सीतापुर दरी

इस योजना के मुख्य तथ्य –

उद्योग आधार रजिस्ट्रेशन 

  • योजना के माध्यम से उत्तर प्रदेश के छोटे छोटे गावों का नाम देश विदेश में प्रसिद्ध होगा. और नए रोजगार के अवसर पैदा होंगे, युवा रोजगार के प्रति आकर्षक होंगे.
  • योजना के अंतर्गत नई टेक्नोलॉजी का प्रयोग होगा और कारीगरों को हर संभव सहायता के साथ साथ ट्रेनिंग भी दी जाती है.
  • ODOP के तहत हर जनपद के लिए उत्पाद का चयन वहां की उपलब्धता के आधार पर होगी.

One District One Product Apply online

Yojana के अनुसार प्रदेश के युवाओं को नौकरियां मिलेंगी और रोजगार और नए उद्योग के लिए बढ़ावा मिलेगा.

इस योजना का लाभ शिल्पियों को, छोटे स्थानीय कारोबारियों, बुनकरों एवं उद्यमियों को मिलेगा.

योजना के अंतर्गत सहज ऋण की उपलब्धता, आधुनिक तकनीक, अनुदान की व्यवस्था, सामान्य सुसिधा केंद्र की स्थापना, विपणन की सुविधा आदि की सुसिधा प्रदान की जाएगी.

UP गेहूं खरीद रजिस्ट्रेशन 

amazon कला हॉट एप्लीकेशन फॉर्म भरने की प्रिक्रिया – सबसे पहले आपको one janpad one product के आधिकारिक पोर्टल पर जाना होगा.

UP ODOP Scheme Apply online
UP ODOP Scheme Apply online

इसके बाद आपको बाएर और सेलर के प्लेटफार्म में से चुनना होगा. इसके बाद आपको एमेजोंन का टैब पर विकल्प पर करना होगा. इसके बाद आवेदन फॉर्म में पूछी गयी जानकारी को ध्यान से भरना होगा. इसके बाद फॉर्म को जमा कर दें.

ODOP लाभ राशी योजना में आवेदन की प्रिक्रिया –

इसके लिए भी आपको आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा. इसके बाद अप्लाई ऑनलाइन के विकल्प में से ओडीओपी लाभ राशी योजना पर क्लिक कर एक जनपद एक उत्पाद मनी योजना के लिंक पर क्लिक करना होगा.

एक जिला एक उत्पाद योजना
एक जिला एक उत्पाद योजना

आवेदन करने के प्रिक्रिया – सबसे पहले आधिकारिक पोर्टल पर जाना होगा इसके बाद नया पेज खुल जायेगा.

इसके बाद तेनिनिंग एवं टूलकिट स्कीम पर क्लिक कर पंजीकरण करें. पहले से रजिस्टर्ड हो तो लॉग इन करें.

आवेदन फॉर्म में पूछी गयी जानकारी को ध्यान से भरें. और जमा कर दें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *