UAN Activate Kaise Kare {EPFO Portal} uan Registration/Activation

UAN क्या है? | UAN registration | UAN activation | EPFO पोर्टल पर UAN कैसे एक्टिवेट कैसे करें? | यूएएन रजिस्ट्रेशन एक्टिवेशन EPFO क्या है? | UAN Activate Kaise Kare

Universal Account Number यानि की UAN को अच्तिवाते करने के लिए केंद्र सरकार ने EPFO पोर्टल को शुरू किया है. What is EPFO – Employment Provident Fund Organisation. epfo पोर्टल के माध्यम से देशवासी UAN लॉग इन करके अपनी निजी जानकारी (personal details) और EPF बैलेंस को घर बैठे ऑनलाइन कर सकते हैं.

UAN Registration 2022

दोस्तों आपको जानकार ख़ुशी होगी की UAN को एक्टिवेट करके आप अपना EPF बैलेंस चेक कर सकते हैं और EPF account को जब चाहें तब मैनेज कर सकते हैं. सबसे पहले आर्टिकल को ध्यान से पढ़ें और जाने यूएएन रजिस्ट्रेशन or यूएएन एक्टिवेशन की प्रक्रिया क्या है.

UAN एक्टिवेट कैसे करें
UAN एक्टिवेट कैसे करें

UAN Activate Kaise Kare

दोस्तों UAN का पूरा नाम Universal Account Number है. यह एक यूनिक नंबर होता है जिसकी सहायता से आप अपना EPF अकाउंट को संचालित कर सकते हैं. EPF के काम को करने के लिए एक खाते की जरूरत होती है जिसके माध्यम से सभी इपीएफ से सम्बंधित सभी कार्य कर सकते हैं. इसका सरल मतलब यह है की अब आपको कहीं जाने की जरूरत नही बस UAN को एक्टिवेट करके आधिकारिक पोर्टल लॉग इन कर सकते हैं.

UAN Universal Account Number
Under Employees’ Provident Fund Organization
Activate How to UAN Activation online
Official portal https://unifiedportal-mem.epfindia.gov.in/
Registration UAN Registration online
Check online UAN एक्टिवेट कैसे करें?
लाभार्थी Employees
स्टेटस UAN Activation Status 2022

PM Health Card Registration 2022

UAN employee के EPF का खाता नंबर जिसमे उसके पैसे जमा होता है. हर कर्मचारी का अलग UAN होता है. EPF को पुरे भारत में लागु कर दिया गया है और कर्मचारी भविष्य निधि संगठन बहुत सी सेवाएं ऑनलाइन प्रदान करता है इन सेवाओं का लाभ प्राप्त करने के लिए यूएएन एक्टिवेशन होना बहुत जरूरी है.

UAN Registration at EPFO Portal

EPF kya hai? दोस्तों इपीएफ योजना 2018 में शुरू की गयी थी इसका पूरा नाफ Employees Provident Fund है दोस्तों जो लोग कंपनियों, हॉस्पिटल, स्कूल आदि में काम करते हैं यह योजना उनके लिए है. इस योजना के अंतर्गत उनकी आय से हर महीने कर्मचारी की आय निश्चित हिस्सा भविष्य निधि के तहत सुरक्षित रखा जाता है. यह काम HR विभाग करता है वो आपका एक EPF खाता खोलेगा और आपको UAN नंबर और पासवर्ड प्रदान करेगा.

अब आपके मन में यह प्रश्न हो सकता है UAN एक्टिवेट होना क्यों जरूरी है? – तो दोस्तों हम आपको बताना कहते हैं EPF खाते की गतिविधि देखने और पैसे जमा करने के लिए EPFO कार्यालय आने की जरूरत नहीं है अब आपकी कंपनी का HR विभाग यह काम करेगा. सुविधा ऑनलाइन प्राप्त करने के लिए बस आपका UAN no activate होना जरूरी है और सभी प्रकार की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.

Employment Exchange Registration

यूएएन एक्टिवेट होने के बाद मिलने वाली सुविधाएँ – 

  • EPF Passbook download
  • print update passbook
  • KYC update service
  • PF Withdrawal
  • Download UAN card
  • Print UAN card 
  • UAN allotment for Existing PF acount 
  • UAN Aadhaar link service

UAN Activate करने के लिए सबसे पहले registered mobile number, UAN number  का होना जरूरी है. 

Check EPFO UAN helpline number – 1800118005 (timing 09:15 AM to 05:45 PM

email address – employeefeedback@epfindia.gov.in

सरकारी योजनाओं की जानकारी प्राप्त करने के लिए पेज से जुड़े रहें. अगर आपको UAN से सम्बंधित कोई प्रश्न या सुझाव है तो आप कमेंट बॉक्स में लिख सकते हैं.

How to Activate UAN Number

or How to register UAN number – दोस्तों इसके लिए बहुत से विकल्प हैं

प्रथम तरीका – 

EWS Certificate Apply/Status

UAN Activate Kaise Kare
UAN Activate Kaise Kare
  • इसके बाद आपको महत्वपूर्ण (imp link) में “Activate UAN” का विकल्प मिलेगा. इस पर क्लिक करके UAN पंजीकरण (registration) पेज खुल जायेगा.
EPFO UAN Registration
EPFO UAN Registration
  • इसके बाद फॉर्म में पूछी गयी जानकारी को ध्यान से भरें – नाम, पता, जन्म तिथि, आधार नंबर आदि. अगर आपके पास UAN नंबर नही है तो आधार नंबर का भी उपयोग कर सकते हैं.
  • फॉर्म भरने के बाद Get Activation PIN पर क्लिक करना होगा. इसके बाद EPFO term एंड condition स्वीकार करके और मोबाइल पर OTP आएगा.
  • OTP भरने के बाद Validate OTP and Activation UAN पर क्लिक करें. इसके बाद आपका यूएएन एक्टिवेट हो जायेगा.

EPFO UAN Activation 2022

दूसरा तरीका – दोस्तों यह पूरी प्रिक्रिया आप EPFO की मोबाइल एप्प के माध्यम से भी कर सकते हैं. EPFO Mobile number or UAN Activation by Mobile App download. पूरी प्रिकिया लगभग पहले तरीके जैसी है बस आपको मोबाइल अप्प डाउनलोड करनी होगी.

तीसरा तरीका – दोस्तों UAN एक्टिवेशन आप SMS के माध्यम से भी कर सकते हैं

पहले मोबाइल के message के विकल्प में जाएँ. इसके बाद आपको msg में EPFOHO ACT, << 12 Digit का UAN नंबर >> 22 Digit की EPFO member ID>> टाइप करना होगा.

इसको 7738299899 पर भेजना होगा. फिर आपको कन्फर्मेशन मेसेज आएगा.

How to check UAN Activation Status online?

  • सबसे पहले official portal पे जाएँ इसके बाद होमपेज खुल जायेगा.
UAN Activation Status
UAN Activation Status
  • इसके बाद “Know You UAN” का विकल्प दिखाई देगा. इसके बाद नया पेज खुल जायेगा.
  • अब आपको Request OTP के विकल्प पे क्लिक करना होगा. और विकल्प में OTP भरना होगा.
  • अब आपको UAN का स्टेटस पता चल जायेगा.

One Comment on “UAN Activate Kaise Kare {EPFO Portal} uan Registration/Activation”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *