ESIC: Atal Bimit Vyakti Kalyan Yojana Registration 2023 ABVKY Online Form

अटल बीमित व्यक्ति कल्याण योजना | ESIC Atal Bimit Registration Form 2023 | ESIC Atal Bimit Form online | Atal Bimit Vyakti Kalyan Yojana in Hindi | How to apply for Atal Bimit Yojana in Punjab | ABVKY Form 2023 | ESIC ABVKY Status 2023

Why in News? ESIC Atal Bimit Scheme – Dear viewers Employees State Insurance Corporation has extended the अटल बीमित व्यक्ति कल्याण योजना. हम सभी जानते हैं भारत देश में सभी गंभीर समस्या है बेरोजगारी की दर लगातार बढ़ना. इसी समस्या से निपटने के लिए ESIC ने इस योजना को शुरू किया है. तो इस आर्टिकल को ध्यान से पढ़ें योजना के उद्देश्य, पात्रता, लाभ, रजिस्ट्रेशन आवेदन प्रिक्रिया को के बारे में जाने.

ESIC Atal Bimit Yojana 2023

यह योजना केंद्र सरकार द्वारा बढती बेरोजगारी को ध्यान में रखते हुए बनाई गयी है. अगर पंजीकृत व्यक्ति के नौकरी किसी कारन वश छूट भी जाती है तो उसे आर्थिक सहायता प्रदान करने का प्रावधान है.

अटल बीमित व्यक्ति कल्याण योजना
अटल बीमित व्यक्ति कल्याण योजना

दोस्तों इस योजना के अंतर्गत जो कर्मचारी संगठित क्षेत्रों में काम करते हैं यदि उनकी नौकरी किसी भी कारण से छूट जाती है ESIC द्वारा २४ महीने तक आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी. इस योजना में जो व्यक्ति बीमाकृत हैं वो इस योजना का लाभ उठा सकते हैं और यह सहायता लाभार्थी के बैंक खाते में भेजी जाएगी.

ESIC Atal Bimit Vyakti Kalyan Yojana Registration 2023

अटल बीमित व्यक्ति कल्याण योजना के अंतर्गत किसी की नौकरी छूट जायेगी. पहले इस योजना में वेतन की 25% थी जिसे बढ़ा कर 50% कर दिया है. पहले आर्थिक सहायता नौकरी छूट जाने के 90 दिन बाद प्रदान की जाती थी जिसे घटा कर 30 दिन कर दी है.

योजना अटल बीमित व्यक्ति कल्याण योजना
संगठन कर्मचारी राज्य बीमा निगम
रजिस्ट्रेशन अटल बीमित योजना रजिस्ट्रेशन
Official portal  esic.nic.in
 Form Atal Bimit Vyakti Online Form 2023
Check online ESIC ABVKY Registration Form 2023
Beneficiaries Employees of Organized Sector
Benefits Corporation will provide financial assistance up to 24 months, if anyone loss their jobs

CSC Digital Seva Registration 2023

ESIC अटल बीमित व्यक्ति कल्याण योजना रजिस्ट्रेशन 

दोस्तों इस योजना का उद्देश्य यह है की कर्मचारी की नौकरी छूट जाने के बाद आर्थिक समस्या का सामना न करना पड़े. इसीलिए कर्मचारी राज्य बिमा निगम आर्थिक मदद करेगा तब तक लाभार्थी अपने लिए योग्य नौकरी ढूंड सके. Atal Bimit Vyakti Scheme Status also available at link provided below. Stay tuned for updates and information state wise. This scheme directly under Employee State Insurance Corporation (ESIC).

Atal Bimit Vyakti Yojana Punjab, Haryana, Rajasthan, Uttar Pradesh UP, Madhya Pradesh MP, Chhattisgarh CG, Bihar Jharkhand, West Bengal WB, Telangana TS, Andhra Pradesh AP, Tamil Nadu TN Maharashtra, Gujarat, Uttarakhand, Himachal Pradesh HP, Kerala, Karnataka, Assam, Meghalaya, Jammu & Kashmir, and others.

Jio Mart Franchise Registration

दोस्तों इस योजना  में पात्रता की शर्तों में कोरोना महामारी के चलते थोड़ी सी ढील दी गयी है और योजना 24 मार्च 2020 से 31 दिसम्बर 2020 तक चलेगी. बाद में १ जनुअरी से ३० जून तक मांग के आधार पर निर्धारित किया जायेगा.

ESIC Atal Bima Vyakti Yojana Form Online pdf

तो अब प्रश्न ये है अटल बीमित व्यक्ति कल्याण योजना का लाभ कौन उठा सकता है?

योजना का लाभ वाही व्यक्ति पा सकता है जो कम से कम २ साल के समाया के लिए बीमाकृत हो और बेरोजगार होने से पहले कम से कम 78 दिन काम किया हो. यदि आप इन दोनों शर्तों को पूरा नहीं करते तो आप इस योजना का लाभ नही उठा सकते. इस योजना का लाभ कम से कम 35 लाख करमचारियों को होगा.

Atal Bimit Vyakti Kalyan Yojana
Atal Bimit Vyakti Kalyan Yojana

कौन अटल बीमित व्यक्ति योजना का लाभ नही उठा सकता?

  • जो किसी कारण की वजह से निकाला गया हो.
  • कोई आपराधिक मुकदमा दर्ज किया हो.
  • इच्छा से रिटायरमेंट लेने वाला भी लाभ नहीं प्राप्त कर सकता

केंद्र सरकार की योजनायें

अटल बीमित व्यक्ति कल्याण योजना के लिए आवेदन कैसे करें?

सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएँ इसके बाद फिर फॉर को डाउनलोड करें.

इसके बाद फॉर्म को जमा कराने के लिए जरूरी दस्तावेजों के साथ साथ इनकी प्रति भी साथ में लें.

फिर आपको नजदीकी शाखा में जाना होगा और 20 रूपए का non judicial paper पर नोटरी से एफ़ीडेविट करवाना होगा जिसमे AB 1 से AB 4 तक फॉर्म भरने होंगे. Atal Bimit Vyakti Application Status or Registration स्टेटस आपको आधिकारिक वेबसाइट से पता चल सकता है.

क्या अटल बीमित व्यक्ति कल्याण योजना के लिए ऑनलाइन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है?

आपको हर प्रकार की जानकारी ऑनलाइन प्राप्त हो जाएगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *