Rajasthan Free Coaching Scheme 2023 Application Form मुख्यमंत्री निशुल्क कोचिंग योजना

Rajasthan Free Coaching Scheme Apply Online | मुख्यमंत्री निशुल्क कोचिंग योजना राजस्थान | Mukhyamantri Anuprathi Coaching Yojana Rajasthan | राजस्थान फ्री कोचिंग योजना रजिस्ट्रेशन 2023 | CM Anuprathi Coaching Yojana Apply Online 2023

मुख्यमंत्री फ्री कोचिंग योजना – अनुसूचित जनजाति, विशेष पिछड़ा वर्ग, अन्य पिछड़ा वर्ग एवं सामान्य वर्ग के आर्थिक रूप से कमजोर परिवार के होनहार विद्यार्थियों के लिए शुरू की गयी है. राज्य में बहुत से प्रतिभावान छात्र जो उचित अंकों से उत्तीर्ण होने के बाद भी आर्थिक रूप से कमजोर होने के कारण कोचिंग नहीं ले पाते.

आर्थिक रूप से कमजोर परिवार के बच्चे राज्य के अच्छे कोचिंग संस्थाओं में प्रवेश लेकर इंजीनियरिंग, मेडिकल, प्रबंधन, विधि पाठ्यक्रमों की प्रवेश परीक्षा की तैयारी नही कर पाते. इसीलिए सरकार ने ऐसे विद्यार्थियों के लिए मुख्यमंत्री निशुल्क कोचिंग योजना शुरू की है. Rajasthan Free Coaching Scheme Apply online 2021 or check Anuprathi Yojana beneficiary list 2023.

Rajasthan Free Coaching Scheme Apply Online 2023

योजना का उद्देश्य – SC/ST/BC/OBC/EBC/General केटेगरी के आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों के विद्यार्थियों को कोचिंग के लिए वित्तीय सहायता प्रदान करना. छात्रों को रोजगारपरक उच्च स्तरीय प्रोफेशनल पाठ्यक्रमों एवं राष्ट्रीय स्तर के शिक्षण संस्थाओं में प्रवेश के लिए सहायता प्रदान करना है.

Rajasthan Free Coahcing Yojana
Rajasthan Free Coahcing Yojana

निशुल्क कोचिंग योजना की पात्रता – 

  • आवेदक राजस्थान का स्थाई निवासी होना चाहिए
  • विद्यार्थी सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा संचालित छात्रावास अथवा आवासीय विद्यालयों में आवासित हो.
  • SC/ST/EBC के विद्यार्थी ने 10वीं कक्षा में 60% या अधिक. OBC/General category के छात्रों ने 70% या अधिक अंक प्राप्त किये हों.
  • छात्रों द्वारा राष्ट्रीय स्तरीय तकनिकी/मेडिकल/विधि पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए कक्षा 11 एवं 12 में कोटा/जयपुर के स्थानीय राजकीय एवं मान्यता प्राप्त निजी स्कूलों में नियमित रूप से अध्ययनरत हो.
  • CAT/MAT की कोचिंग के लिए स्नातक/स्नातकोत्तर में कोटा/जयपुर शहर के स्थानीय राजकीय अथवा मान्यता प्राप्त निजी महाविद्यालय में नियमित रूप से अध्ययनरत हो.
  • परिवार की वार्षिक आय 2.50 लाख रुपये से ज्यादा होनी चाहिए.
  • अगर कोचिंग में किसी विद्यार्थी की उपस्थिति 80% से कम हुई तो कोचिंग से नाम हटा दिया जायेगा.

NSP Scholarship List 2023

विद्यार्थी के चयन की प्रक्रिया – 

इस योजना में लाभ प्राप्त करने के लिए विद्यार्थियों को sjms.rajasthan.gov.in पर आवेदन करना होगा. SJMS Rajasthan Scholarship Application Status 2023. चयन कक्षा 10 के परीक्षा परिणाम के कुल प्राप्तांकों के आधार पर किया जायेगा. अगर अंक सामान हैं तो मेडिकल, इंजीनियरिंग एवं प्रबंधन पाठ्यक्रमों के लिए गणित व् विज्ञान तथा विधि पाठ्यक्रम के लिए सामाजिक विज्ञान विषय के प्राप्तांकों की वरीयता दी जाएगी.

Rajasthan Free Coaching Waiting List 2023 also prepared along with merit list.

राजस्थान मुख्यमंत्री निशुल्क कोचिंग योजना 2023

Seat distribution for Jaipur and Kota district.

Raj Free Coaching Jaipur Seats

Courses⇒

Category⇓

तकनीकी पाठ्यक्रम मेडिकल पाठ्यक्रम प्रबंधन पाठ्यक्रम विधि पाठ्यक्रम Total
अनुसूचित जाति 40 35 10 15 100
अनुसूचित जनजाति 40 35 10 15 100
विशेष पिछड़ा वर्ग 40 35 10 15 100
अन्य पिछड़ा वर्ग 40 35 10 15 100
सामान्य वर्ग 40 35 10 15 100
Total 200 175 50 75 500

Rajasthan Free Coaching Kota seats

Courses⇒

Category⇓

तकनीकी पाठ्यक्रम मेडिकल पाठ्यक्रम प्रबंधन पाठ्यक्रम विधि पाठ्यक्रम Total
अनुसूचित जाति 40 35 10 15 100
अनुसूचित जनजाति 40 35 10 15 100
विशेष पिछड़ा वर्ग 40 35 10 15 100
अन्य पिछड़ा वर्ग 40 35 10 15 100
सामान्य वर्ग 40 35 10 15 100
Total 200 175 50 75 500

राजस्थान अनुप्रति योजना का उद्देश्य प्रदेश के SC/ST/EBC/OBC और सामान्य वर्ग के BPL परिवार के प्रतिभावान अभ्यार्थियों को प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे की IAS, RSA, IIT, IIM, CPMT, NIT एवं राजकीय इंजीनियरिंग एवं मेडिकल आदि में चयन के बाद आर्थिक सहायता प्रदान कर प्रोत्साहित करना है. Pragati Scholarship Yojana

विभिन्न स्तर संघ लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित सिविल सेवा परीक्षा हेतु राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित राजस्थान राज्य एवं अधीनस्थ सेवा (सीधी भारती) संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा हेतु
प्रारंभिक परीक्षा में पास होने पर 65000 25000
मुख्य परीक्षा में पास होने पर 30000 20000
साक्षात्कार में उत्तीर्ण (अंतिम रूप से चयन) होने पर 5000 5000

प्रोफेशनल/तकनीकी पाठ्यक्रमों में राष्ट्रीय स्तर के शिक्षण संस्थानों में प्रवेश परीक्षा में पास होने पर संसथान में प्रवेश लेने के उपरांत अभ्यर्थी का देय प्रोत्साहन राशि Rs 40000 se 50000/-.

सरकार द्वारा स्थापित राजकीय मेडिकल/इंजीनियरिंग कॉलेज में सफल होने तथा राजकीय संसथान में प्रवेश लेने के उपरान्त – 10000 रुपये की प्रोत्साहन राशि.

Documents required – 

  • Residence proof
  • Aadhaar card
  • Caste Certificate
  • Income Certificate
  • BPL Card
  • Janadhaar card
  • Admission proof & ID card
  • Bank Account number

Mukhyamantri Anuprathi Yojana Apply Online

How to apply online for CM Anuprathi Scholarship Yojana?

Rajasthan Devnarayan Free Scooty Yojana

सबसे पहले SJMS की वेबसाइट पर जाना होगा.

SJE Rajasthan Free Coaching yojana
SJE Rajasthan Free Coaching yojana

इसके बाद ऑनलाइन आवेदन के साथ स्वप्रमाणित दस्तावेज अपलोड करने होंगे.

ऑनलाइन स्वीकृति जारी कर ऑनलाइन भुगतान किया जायेगा.

योजना के लिए आवेदन पट जिला कार्यालय में जमा नहीं किये जायेंगे.

योजना से सम्बंधित जानकारी प्राप्त करने के लिए ऑनलाइन रहें आप Rajasthan Free Coaching Application Status 2021 आदि की जानकारी प्राप्त करने के लिए ऑनलाइन रहें.

One Comment on “Rajasthan Free Coaching Scheme 2023 Application Form मुख्यमंत्री निशुल्क कोचिंग योजना”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *