उत्तर प्रदेश गन्ना भुगतान 2023 : e Ganna Payment Status Check Online

UP Ganna Payment Status 2023 | उत्तर प्रदेश गन्ना भुगतान कैसे देखें | गन्ना पेमेंट स्टेटस कैसे देखें | Ganna Payment Status in UP | UP Ganna Bhugtan 2023 | Ganna Bhugtan Status in UP | UP Ganna Kisan Parchi Status 2023

दोस्तों जैसे की हम सब जानते हैं उत्तर प्रदेश देश के सबसे बड़े राज्यों में से एक है. उत्तर प्रदेश में गन्ने की उपज सबसे अधिक होती है. और अन्य  फसलों की उपज भी में भी उत्तर प्रदेश राज्य आगे है. गन्ना और चीनी उद्योग राज्य के महत्वपूर्ण उद्योगों में से एक है. अगर आप उत्तर प्रदेश राज्य से हैं और गन्ना उत्पादक हैं और गन्ना पेमेंट की प्रक्रिया जानना चाहते हैं तो इस इस आर्टिकल को ध्यान से पढ़ें. Caneup Payment Status 2023

सरकार ने राज्य के महत्वपूर्ण उद्योग चीनी और गन्ना की खरीदी में पारदर्शिता लाने के लिए चीनी उद्योग और गन्ना विकास विभाग के अंतर्गत ऑनलाइन पोर्टल और app को शुरू किया है जिससे खरीदी में पारदर्शिता आये और किसान के साथ किसी प्रकार का धोखा न हो पाए. MSP and registration process will be discussed here as per released by the concerned department.

उत्तर प्रदेश गन्ना भुगतान 2023

उत्तर प्रदेश गन्ना पेराई और चीनी उत्पादन के आंकड़े

आंकड़ों की माने तो यूपी में परे सत्र 2019-20 में कुल ११९ चीनी मीलों का सञ्चालन हुआ था. और उत्तर प्रदेश राज्य का कुल गन्ना क्षेत्रफल 26.80 लाख हेक्टेयर है. गन्ना उत्पादकता 811 क्विंटल प्रति हेक्टेयर है. जो गत वर्ष की तुलना में ६ क्विंटल प्रति हेक्टेयर है.

UP गन्ना भुगतान 2022
UP गन्ना भुगतान 2023

उत्तर प्रदेश राज्य में 119 चीनी मीलों द्वारा 1118.02 लाख तन गन्ने की पेराई करते हुए 126.37 लाख तन चीनी का उत्पादन किया था. यह अब तक की सर्वाधिक गन्ना पेराई एवं चीनी उत्पादन का रिकॉर्ड है.

यह आंकड़े प्रतिवर्ष गन्ना कटाई के समय प्रयोग के आधार पर लगभग 9000 तालिकाओं का परिक्षण कर गन्ने की औसत उत्पादकता व् लगभग 64 हजार से अधिक गाँवों का गन्ना सर्वे के आधार पर तैयार किया जाता है.

UPCANE के उद्देश्य –

विभाग प्रदेश में चीनी मिलिओं द्वारा गन्ना पेराई, उत्पादन, चीनी परता की जानकारी और सूचनाओं को संकलन करना.

विभिन्न उद्देश्यों की पूर्ति करते हुए उपज का आंकलन करना और स्थिति के अनुसार समय समय पर दिशा निर्देश जारी करना.

मीलों द्वारा गन्ना किसानों के देय और भुगतान और अवशेष गन्ना मूल्य की सूचना को एकत्रित करना.

दोस्तों जैसे की हम सब जानते हैं किसान के लिए सबसे महत्वपूर्ण होती है फसल. उसकी कड़ी मेहनत के बाद फसल तैयार होती है. इसीलिए उसे उपेक्षा होती है की उसकी फसल का अच्छा दाम मिले. इसी प्रक्रिया में पारदर्शिता लाने के लिए उत्तर प्रदेश राज्य सरकार ने आधिकारिक पोर्टल को शुरू किया है जिससे गन्ना खरीदी में पारदर्शिता आये.

UP Ganna Payment Status 2023

राज्य उत्तर प्रदेश
उत्पाद चीनी और गन्ना
विभाग चीनी उद्योग एवं गन्ना विकास विभाग
आधिकारिक पोर्टल upcane.gov.in
चेक ऑनलाइन UP Ganna Payment Online Status
Also know Ganna Bhugtan Slip in UP
Under State Government of Uttar Pradesh
Know about UP Ganna Rate 2023 latest

Check UP Cane Payment online by download app or the official portal

  • UP Cane Enquiry or UP Ganna Helpline number – 0522-2204926
  • helpline number – upcdst@gmail.com
  • Ganna Kisan Toll-Free Number (गन्ना किसान भाइयों के लिए टोल फ्री नंबर) – 1800-121-3203

उत्तर प्रदेश राज्य देश का सबसे अधिक जनसँख्या वाला राज्य है और गन्ना उत्पादन भी सबसे ज्यादा किया जाता है.

UP Ganna Kharidi
UP Ganna Kharidi

गन्ना विकास विभाग के अंतर्गत कुल 169 सहकारी गन्ना विकास समितियां व चीनी मिल समितियां पंजीकृत है.

वर्तमान में उत्तर प्रदेश की गन्ना समितियों में लगभग 49 लाख गन्ना कृषक पंजीकृत हैं. जिनमें सेल लगभग 33 लाख गन्ना कृषक नियमित रूप से गन्ना समितियों के माध्यम से चीनी मिल को गन्ना आपूर्ति करते हैं.

गन्ने की उपज की खरीद और पेमेंट की स्थिति देखने के लिए सरकार ने अलग से समिति और उसके लिए ऑनलाइन पोर्टल भी शुरू किया है. जहाँ पर राज्य के किसान गन्ने सम्बंधित महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त कर सकते हैं. इसके लिए आप नीचे दी गयी प्रक्रिया के माध्यम से जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.

UP Ganna Bhugtan 2023

उत्तर प्रदेश राज्य सरकार के अंतर्गत विभाग और समितियां गन्ना कृषकों द्वारा उत्पादित गन्ने की आपूर्ति सम्बंधित चीनी मीलों को निर्धारित समय अवधि में कराते हुए सरकार द्वारा घोषित गन्ना मूल्य दर के अनुसार भुगतान कराने कराने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका अदा करती है. 

समितियों का कार्य – किसानों में गन्ने की वैज्ञानिक खेती के प्रति अभिरुचि पैदा करना और उन्हें समिति का सदस्य बनाना.

सदस्यों को कृषि निवेश उर्वरक, यंत्र, कीटनाशक आदि उपलब्ध कराना.

सदस्य गन्ना किसानों को अनुदान पर कृषि निवेश उपलब्ध करवाना, गन्ने का सर्वे, सट्टा, पर्ची वितरण, कराकर चीनी मीलों को गन्ना आपूर्ति करवाना.

सरकार द्वारा विभिन्न योजनाओं का लाभ दिलवाना, गन्ना मूल्य भुगतान सुबिश्चित कराना.

How to Check UP Ganna Payment Status?

उप गन्ना पेमेंट का स्टेटस देखने के लिए आपको सरकार के आधिकारिक पोर्टल पर जाना होगा या एप्प को डाउनलोड करना होगा.

गन्ना भुगतान 2020 2021
गन्ना भुगतान 2020 2021

इसके बाद e-ganna प्रणाली के लिंक पर क्लिक करना होगा UP Ganna App Download or check Ganna Parchi Calendar

UP Ganna App Download
UP Ganna App Download

Username & password को भरें लॉग इन होने के लिए

फिर आप अपनी जरूरत के अनुसार आप जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.

उत्तर प्रदेश गन्ना भुगतान से सम्बंधित जानकारी प्राप्त करने के लिए दी गयी प्रक्रिया को ध्यान से पढ़ें. और अगर आपको कोई भी समस्या है तो दिए गए हेल्पलाइन नंबर पर बात कर सकते हैं.

उत्तर प्रदेशसरकार और केंद्र सरकार की योजनाओं की जानकारी के लिए ऑनलाइन रहें और पेज से जुड़े रहें. अगर आपके मन में अब भी कोई प्रश्न है तो कमेंट बॉक्स में लिख के पूछ सकते हैं.

4 Comments on “उत्तर प्रदेश गन्ना भुगतान 2023 : e Ganna Payment Status Check Online”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *