Garbhvati Mahila yojana 2021 Online Application | Registration
PM Matru Vandana Yojana in Hindi | Garbhvati Mahila Yojana Registration online | गर्भवती महिला योजना आवेदन फॉर्म 2021 | गर्भवती महिला योजना रजिस्ट्रेशन | PMMVY Registration online 2021 | PMMVY Application Form 2021
Pradhan Mantri Matru Vandana Yojana under Ministry of Women and Child Development. दोस्तों जैसा की हम सब जानते हैं केंद्र सरकार ने विभिन्न योजनायें शुरू की हैं जिससे समाज के हर वर्ग का सामान रूप से विकास हो सके. ऐसे ही केंद्र सरकार ने गर्भवती महिलाओं के लिए योजना शुरू की है जिसके माध्यम से गर्भवती महिला को Rs 6000 वित्तीय सहायता दी जाएगी.
Garbhvati Mahila yojana 2021 (₹ 6000)
इस योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए या अधिक जानकारी के लिए योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएँ. आप नजदीकी आंगनबाड़ी से भी संपर्क कर सकते है.
राशि वितरण प्रक्रिया =
- पहली किश्त – 1000 रुपये दिए जायेंगे
- दूसरी किश्त – 2000 रुपये दिए जायेंगे
- तीसरी किश्त – 3000 रुपये दिए जायेंगे
अधिक जानकारी के लिए इस आर्टिकल को ध्यान से पढ़ें जिससे योजना की पूरी जानकारी मिल सके और लाभ प्राप्त करने में आसानी हो सके.
योजना | गर्भवती महिला योजना |
अंतर्गत | केंद्र सरकार के अंतर्गत |
विभाग | महिला एवं बाल विकास विभाग |
आवेदन | Garbhvati Mahila Yojana Apply Online |
Official portal | wcd.nic.in |
Registration | PM Matru Vandana Scheme Registration online |
Amount | ₹ 6000/- to pregnant woman |
फॉर्म | गर्भवती महिला योजना फॉर्म ऑनलाइन |

अगर आप इस आर्टिकल को पढ़ते हैं तो यह जानने में आपको आसानी होगी योजना के लिए आवेदन कैसे करें, स्थिति कैसे देखें, पात्रता और जरूरी दस्तावेज क्या चाहिए. To know about How to apply online for PMMVY, eligibility, documents and other information.
गर्भवती महिला योजना रजिस्ट्रेशन 2021
महिला एवं बाल विकास विभाग के माध्यम से इस योजना को लागू किया गया. इस योजना के अंतर्गत गर्भवती महिलाओं को 6000 रुपये की आर्थिक सहायता दी जाएगी जिससे आर्थिक तंगी की वजह से गर्भ धारण करने वाली महिलाओं को स्वास्थ्य और सेहत से समझौता न करना पड़े. और शिशु का सही से विकास हो सके.
इस योजना को किन कारणों से प्रक्रिया में लाया गया –
- दोस्तों स्वास्थ्य के प्रति जागरूक न होने की वजह से शिशु मृत्यु दर बढ़ने लगी थी इसको कम करने के लिए योजना शुरू की.
- आर्थिक तंगी की वजह से गर्भपात जो की एक अपराध है. इस समस्या को कम करने के लिए.
- जच्चा और बच्चा स्वस्थ रह सकें और सम्पूर्ण पोषण हो
- रुपयों की कमी से दवाई, पोष्टिक आहार न मिल पाना. इसीलिए महिलाओं को वित्तीय सहायता प्रदान करना.
जरूरी दस्तावेज –
- गर्भ धारण करने वाली महिला का आधार कार्ड, पहचान पत्र
- प्रसव के दौरान अस्पताल द्वारा जारी दस्तावेज,
- आवेदक का बैंक खाता नंबर
- जच्चा बच्चा कार्ड होना भी जरूरी है
PMMVY – PM Matru Vandana Yojana Form in Hindi
Garbhvati Mahila Yojana Online Registration MP Madhya Pradesh, UP Uttar Pradesh, Bihar, Jharkhand, Gujarat, Rajasthan, Haryana, CG Chhattisgarh, WB West Bengal, Bihar, Maharashtra, Kerala, Karnataka, TS Telangana, TN Tamil Nadu, AP Andhra Pradesh, Punjab, Odisha, Uttarakhand, Assam, Meghalaya, Jammu & Kashmir, Ladakh, Manipur, Mizoram, Nagaland, Tripura, Arunachal Pradesh, Sikkim, Goa.
प्रधान मंत्री मातृ वंदना योजना PMMVY Helpline number – 011-23382393
How to apply online for PMMVY Scheme –
PM Street Vendors ₹ 10000 Loan Scheme
दोस्तों योजना के लिए सबसे पहले आपको नजदीकी आंगनबाड़ी केंद्र में जाकर संपर्क करना होगा. इसके बाद आपको फॉर्म लेकर जरूरी दस्तावेज के साथ जमा कराना होगा. इसके बाद पूरी प्रक्रिया होने के बाद पात्र महिला हो सहायता राशि निर्धारित प्रक्रिया के अनुसार वितरित की जाएगी. Online application process will available at PM Matru Vandana Yojana Common Application Software – PMMVY-CAS. Till stay tuned with official website.
How can I check PM Matru Vandana Yojana Application Status?
You have to contact Anganwadi kendra or stick with the official page PMMVY common application software.
For more details about various schemes or if you have any queries related to schemes. Just write in the comment box we try to resolve your queries.
Online farm