Haryana गेहूं खरीद रजिस्ट्रेशन 2023 ऑनलाइन Form! Panjiyan Portal link

हरियाणा गेहूँ खरीद पंजीयन 2023 | हरियाणा ई-खरीद 2023 पोर्टल | Haryana Gehu Kharid Registration 2023 | Haryana e-Kharid Farmer Registration 2023 | हरियाणा ई-खरीद किसान पंजीकरण 2023 | हरियाणा ई-खरीद रजिस्ट्रेशन पोर्टल

दोस्तों जैसे की हम सब जानते हैं राज्य सरकार और केंद्र सरकार समय समय पर हर वर्ग के लिए योजना और सेवाएं आरम्भ करती रहती हैं. ऐसे ही हरियाणा राज्य सरकार ने किसानों की सुविधा के लिए e-kharid नाम का पोर्टल शुरू किया है. इस पोर्टल पर राज्य के किसान पंजीकरण कर सकते हैं और बहुत सी सेवाओं और सुविधाओं का लाभ प्राप्त कर सकते हैं. राज्य के जो किसान अपनी तैयार फसल हो बेचना चाहते हैं उनको पहले पोर्टल पर पंजीकरण करना होगा.

Haryana गेहूं खरीद रजिस्ट्रेशन 2023

राज्य सरकार ने किसानों को उनकी फसल का न्यूनतम समर्थन मूल्य देने के लिए राज्य कृषि विपणन बोर्ड को जिम्मेदारी सौंपी है. ई-खरीद हरियाणा पोर्टल के माध्यम से बुवाई के समय पर फसल की जानकारी के साथ पंजीयन कर सही समय पर सही कीमत प्राप्त कर सकता है. इसीलिए पंजीकरण करते समाया बुवाई और अन्य चीजों का सही सही विवरण देना होगा. जिससे किसानों को उनकी फसल का उचित दाम प्राप्त हो.

हरियाणा गेहूँ पंजीयन पोर्टल लिंक - Haryana गेहूं खरीद
हरियाणा गेहूँ पंजीयन पोर्टल लिंक – Haryana गेहूं खरीद

Farmers in Haryana who want to sell their crop. He/She can easily register on the e-kharid portal through online mode.

PM Fasal Bima Yojana Form

E-Kharid online portal राज्य के किसानों को अधिकतम लाभ और समृद्ध बनाने के लिए किया गया है. पहले किसानों को ई-दिशा पोर्टल पर पंजीकरण करवाना होता था. कभी कभी फसल बेचने के लिए बिचोलियों का भी सहारा लेना पड़ता था. जिससे किसानों को उनकी फसल का सही दाम नहीं मिल पता था. इसीलिए सरकार ने e-kharid farmer registration portal शुरू किया है.

पोर्टल ई-खरीद हरियाणा
विभाग राज्य कृषि विपणन बोर्ड
Registration e-kharid Kisan Registration 2023
Web portal e-kharid.in
Under State Government of Haryana
MSP Haryana Gehu MSP Rate 2023 (Rs 2125 per quintal )
Check online हरियाणा गेहूँ न्यूनतम समर्थन मूल्य जानकारी
Beneficiaries Farmers of Haryana state

eKharid Haryana Farmer Registration 2023

Haryana Gehu Registration 2023 पर आप रेट और न्यूनतम समर्थन मूल्य की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं. अपनी फसल को सही कीमत पर बेच सकते हैं. योजना के माध्यम से किसानों की आय में वृद्धि करना और उनको कृषि सम्बन्धी अन्य सुविधाओं और योजनाओं का लाभ पहुँचाना है.

Haryana Kanyadan Yojana

हरियाणा ekharid पोर्टल के लाभ – 

ऑनलाइन पोर्टल को किसानों के लिए शुरू किया है, जिसका लाभ राज्य के किसान प्राप्त कर सकते हैं.

अब किसान सीधे अपनी फसल को बेच सही समय पर सही कीमत प्राप्त कर सकते हैं और बिचोलियों से बाख सकते हैं.

ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से किसानों को आर्थिक रूप से समृद्ध बनाना है और अपनी फसल की सही कीमत प्राप्त कर सकते हैं.

Haryana eKharid Farmer Registration eligibility and documents – 

  • किसान कार्ड
  • पहचान पत्र, आधार कार्ड
  • किसान हरियाणा का स्थानी निवासी होना चाहिए (निवास प्रमाण पत्र)
  • बैंक अकाउंट पासबुक, पासपोर्ट साइज़ फोटो
  • कृषि भूमि की जानकारी, फसल का ब्यौरा
  • आवेदक मूल रूप से किसान होना चाहिए.

पंजीकरण फॉर्म में कुछ बहुत ही जरूरी जानकारी भरनी होगी. इसीलिए पंजीकरण करने के लिए सभी दिशा निर्देश को ध्यानपूर्वक पढ़ें और फॉर्म ध्यान से भरें.

फॉर्म में चिन्हित क्षेत्र भरना, 12 अंकों का नंबर, 10 अंकों का पंजीकृत मोबाइल नंबर, जन्म तिथि पहचान पत्र विवरण भरना होगा.

इसके बाद मिट बटन पर क्लिक करने के बाद बीजारोपण विवरण फॉर्म खुल जायेगा. जिसमे पूछी गयी जानकारी भरना जरूरी है. जैसे की उत्पादक श्रेणी, क्षेत्रफल, फसल का साल, भूमि मालिक, पट्टेदार, बैंक विवरण आदि देनी होंगी. किसानों से अनुरोध है की यह सारी प्रक्रिया आधिकारिक पोर्टल पर ही करें.

Haryana Gehu  Rate MSP 2023

हरियाणा ई-खरीद ऑनलाइन पंजीकरण कैसे करें?

Pashu Kisan Credit Card Yojana

सबसे पहले किसान को ekharid की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा, लिंक पर क्लिक करते ही होमपेज खुल जायेगा.

ekharid Haryana Login Portal
ekharid Haryana Login Portal

इसके लिए ऑनलाइन ई-खरीद पंजीकरण फॉर्म स्क्रीन पर दिखाई देगा.

इसके बाद पूछी गयी जानकारी को ध्यान से भरें जैसे की नाम, मोबाइल नंबर, गाँव का नाम, तहसील, जिला, पता, आदि.

जानकारी भरने के बाद continue बटन पर क्लिक करें. और लॉग इन आईडी आपके मोबाइल नंबर पर प्राप्त होगी.

इसके बाद आप कभी भी अपने खाते में लॉग इन कर सकते हैं और अनेकों योजना और सुविधाओं की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.

दोस्तों आप आधिकारिक पोर्टल पर जाकर अपने आवेदन की स्थिति भी जान सकते हैं. Haryana e-kharid Payment Status 2021, MSP Rate, आदि प्राप्त कर सकते हैं.

e-kharid Haryana status 2021
e-kharid Haryana status 2021

Haryana ekharid helpline number or tollfree number – 1800-180-2060, email ID – hsamb.helpdesk@gmail.com. Haryana गेहूं खरीद सम्बंधित प्रश्न और जानकारी प्राप्त करने के लिए आप कमेंट बॉक्स में लिख सकते हैं. हरियाणा राज्य और केंद्र सरकार की योजनाओं की जानकारी के लिए पेज से जुड़े रहें.

One Comment on “Haryana गेहूं खरीद रजिस्ट्रेशन 2023 ऑनलाइन Form! Panjiyan Portal link”

  1. Good Information, You Have Explained Very Well About EKharid Haryana, I Hope You Will Continue To Help People And Keep Posting Great information about Haryana gehu kharid panjikaran.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *