Gobar Dhan Yojana Application Form 2023: गोबर धन योजना Online Apply

Gobar Dhan Yojana Apply online | Gobad Dhan Scheme Application Form 2023 | Gobar Dhan Yojana in Hindi | गोबर धन योजना पंजीकरण 2023 | Gobar Dhan Yojana List 2023 | Gobar Dhan Yojana Application Status 2023

दोस्तों जैसे की गोबर-धन योजना को स्वर्गीय श्री अरुण जेटली द्वारा जी द्वारा घोषणा की गयी थी. अब केंद्र सरकार द्वारा सुचारु रूप से शुरू किया जा रहा है. इस योजना के द्वारा गोबर और फसल के अवशेषों को उचित दाम पर ख़रीदा जायेगा. जैसे की फसल अवशेष, पशुओं का मल, खेतों के ठोस अपशिष्ट पदार्थ – भूसा, पत्ते आदि. बाद में इनको कम्पोस्ट, बयोगैस और बायो सीएनजी में परिवर्तित किया जायेगा.

Gobar Dhan Yojana in Hindi

तो दोस्तों इस आर्टिकल को ध्यान से पढ़ कर जानकारी प्राप्त करें जैसे की पात्रता, आवेदन करने की प्रक्रिया, दस्तावेज, Gobar-dhan Yojana 2021 का लाभ कैसे प्राप्त करें.

Gobar Dhan Yojana Application Form 2021
Gobar Dhan Yojana Application Form 2023

दोस्तों आपकी जानकारी के लिए बता दें गैल्वनाइज ऑर्गेनिक बायो-एग्रो रिसोर्सेज धन योजना भी कहा जाता है. इस योजना के माध्यम से देश के प्रत्येक जिले से एक गावं चुना जायेगा. मतलब हर एक जिले के लिए एक क्लस्टर बनाया जायेगा देश में कुल 700 क्लस्टर बनाये जायेंगे. 

Gobar Dhan Yojana Application Form 2023

इस योजना के मुख्य उदेश्यों में से एक उद्देश्य यह भी है की किसानों को और उनके परिवारों को अतिरिक्त आय का साधन प्राप्त करवाना है. साथ की साथ स्वच्छ भारत अभियान को भी बढ़ावा मिलेगा. योजना के लिए केंद्र और राज्य सरकार मिल कर काम करेगी और 60 व् 40 फीसदी के अनुपात में फण्ड उपलब्ध कराएगी.

गोबरधन स्कीम 2021
गोबरधन स्कीम 2023

इस योजना का लाभ सीधे किसान परिवारों को होगा और उनकी आर्थिक स्थिति में भी सुधर होगा. अगर आप आवेदन करना चाहते हैं तो नीचे दी गयी आवेदन प्रिक्रिया को ध्यान से पढ़ें.

PM Awas Yojana List 2023

योजना गोबर धन योजना
अंतर्गत केंद्र सरकार
लाभार्थी देश के किसान परिवार
आवेदन SBM Gobar Dhan Yojana Online Apply 2023
Official portal sbm.gov.in/gobardhan
Status Gobar Dhan Yoajana Status 2023
Check online SBM Gobar-Dhan Scheme Application state wise
Under Swachh Bharat Mission – Gramin

SBM Gobar Dhan Scheme Apply online 2023

Objective of this scheme – To increase rural income, rural jobs and to keep villages clean through solid waste management. Scheme aims to positively impact the Gram Panchayats with 3Es – Energy, Empowerment and Employment.

गैल्वनाइज ऑर्गेनिक बायो-एग्रो रिसोर्सेज धन योजना का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में स्वच्छ भारत अभियान को बढ़ावा देना है और ग्रामीण क्षेत्रों के परिवारों की आय को बढ़ावा देना है. योजना के जरिये उद्यमियों को बायो गैस, बायो सीएनजी और जैविक खाद के उत्पादन के लिए गावों से गोबर, खेतों के ठोस अपशिष्टों को इकठ्ठा कर उन्हें बेचा जायेगा. योजना का लाभ पशुओं वाले किसानों को होगा और किसान परिवार की आय निश्चित रूप से बढ़ेगी. 

Pashu Shed Yojana 2023 Apply

गैल्वनाइज ऑर्गेनिक बायो-एग्रो रिसोर्सेज धन योजना गोबर-धन के लाभ – 

  • योजना के माध्यम से ग्रामीण वेस्ट जैसे की पशुओं का मल, खेतों के ठोस अपशिष्ट – भूसा पत्ते आदि का प्रयोग करके सीएनजी, बायो गैस, कम्पोस्ट आदि तैयार करना है.
  • इस योजना का लाभ केवल ग्रामीण परिवारों को होगा – आय में वृद्धि होगी.
  • योजना शुरू होने के बाद स्वच्छ भारत अभियान को बढ़ावा मिलेगा और इससे तैयार उत्पाद प्रयोग करके प्रदूषण कम होगा.
  • योजना के लिए ऑनलाइन पंजीकरण कर सकेंगे. और व्यक्तिगत बायोगैस प्लांट, या सामुदायिक प्लांट, सेल्फ हेल्प ग्रुप गोशाला या एनजीओ के स्तर पर स्थापित भी किए जा सकते हैं.

Gobardhan Scheme Status 2023

दोस्तों योजना को लागू करने का मुख्य कारण प्रदूषण को कम करना है, और ग्रामीण क्षेत्रों में स्वच्छ भारत अभियान को बढ़ावा देना है. इसके साथ साथ किसानों की आय को बढ़ाना है. योजना के आवेदन के लिए नीचे दी गयी प्रक्रिया को बढ़ावा देना है.

  • आवेदक देश का निवासी (ग्रामीण क्षेत्र निवासी) होना चाहिए. किसान परिवार ही पात्र होगा.
  • आधार कार्ड होना जरूरी है
  • निवास प्रमाण पत्र
  • मोबाइल नंबर
  • पासपोर्ट साइज़ फोटो

गोबर धन योजना के लिए आवेदन कैसे करें?

NABARD WareHouse Scheme RegistrationRural Godowns

सबसे पहले आपको आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा. नया पेज खुलने के बाद आपको “रजिस्ट्रेशन” का विकल्प दिखाई देगा

SBM Gobar Dhan Scheme
SBM Gobar Dhan Scheme

इसके बाद एप्लीकेशन फॉर्म में पूछी गयी जानकारी को ध्यान से भरें – पर्सनल इनफार्मेशन, एड्रेस, डिटेल्स आदि.

Gobar-dhan Yojana registration
Gobar-dhan Yojana registration

इसके बाद सबमिट बटन पर क्लिक करके पंजीकरण प्रक्रिया को पूरी कर दें.

गोबर-धन योजना 2023 लोगिन कैसे करें?  इसके बाद प्रक्रिया को पूरी करने के लिए लॉग इन होना पड़ेगा.

गैल्वनाइज ऑर्गेनिक बायो-एग्रो रिसोर्सेज धन योजना से सम्बंधित जानकारी कैसी लगी, या इससे सम्बंधित कोई प्रश्न पूछना चाहते हैं तो कमेंट बॉक्स में लिखें. केंद्र सरकार या राज्यवार योजनाओं की जानकारी प्राप्त करने के लिए पेज से जुड़े रहें.

2 Comments on “Gobar Dhan Yojana Application Form 2023: गोबर धन योजना Online Apply”

  1. गोबर-धन योजना २०२१
    बायो सीएनजी
    बायो गँस
    कंपोस्ट ये बना सकते है इस
    प्लान्ट मे कुल लागत कितनी आती है
    प्लॉन्ट को जगह कितनी लगती है

  2. मैं बायोगैस प्लांट मेरे घर पर लगवाना चाहता हूं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *