IGRSUP :~ सम्पत्ति एवं विवाह Registration 2023 igrsup.gov.in पंजीकरण

UP Marriage Certificate Registration online 2023 | UP Vivah Registration 2023 | Marriage Registration in UP | UP Marriage Certificate Apply online | IGRSUP Property Registration 2021 | UP Sampatti Registration 2023 | उप संपत्ति पंजीकरण 2023

यूपी विवाह पंजीकरण करना क्यों जरूरी है? दोस्तों शादी, विवाह जिसे English में Marriage भी कहते हैं जिसमें दो व्यक्ति एक बंधन में बंधते हैं. एक बंधन में बंधकर सामाजिक और धार्मिक मान्यता देना है. विवाह को धार्मिक और सामाजिक मान्यता मिल जाती है और क़ानूनी तौर पर मान्यता दिलाने के लिए विवाह को पंजीकरण करने की जरूरत होती है.

कुछ कारणों की वजह से अब यह जरूरी भी हो गया है जैसे – सरकारी योजनाओं का लाभ प्राप्त करने के लिए, स्पाउस वीसा हासिल करने के लिए, जॉइंट अकाउंट खुलवाने के लिए, जॉइंट प्रॉपर्टी लेने के लिए आदि. दोस्तों आज के समय में विवाह पंजीकरण करवाना बहुत ही जरूरी हो गया है जिससे आपका पूरा जीवन सुरक्षित रहे.

सम्पत्ति एवं विवाह Registration
सम्पत्ति एवं विवाह Registration

सम्पत्ति एवं विवाह रजिस्ट्रेशन 2023 online

UP Property registration क्यों जरूरी है? दोस्तों उत्तर प्रदेश संपत्ति विवरण आज के समय में बहुत ही जरूरी है. जिसके माध्यम से आप बहुत सी सेवाओं, योजनाओं का लाभ प्राप्त कर सकते हैं. और संपत्ति विवरण बहुत से सरकारी कार्यों में उपयोग किया जाता है.

उत्तर प्रदेश के नागरिक लेखपत्रों को IGSRUP की वेबसाइट के माध्यम से खुद भी तैयार कर सकते हैं. और ऑनलाइन आवेदन अपने निकटतम जन सेवा केन्द्रों के माध्यम से भी निर्धारित शुल्क ऐडा किया जा सकता है.  ऑनलाइन आवेदन की सुविधा, औद्योगिकी संपत्ति पंजीकरण हेतु निवेश मित्र वेबसाइट, संपत्ति का विवरण, संपत्ति खोजने की सुविधा, संपत्ति पंजीकरण हेतु अपॉइंटमेंट की सुविधा.

पंजीकरण पोर्टल का उद्देश्य – प्रदेश के वासियों को स्टांप एवं रजिस्ट्रेशन विभाग की सुविधाएँ ऑनलाइन प्रदान करना. सरकार एवं नागरिकों के मध्य पारदर्शिता लाना. पहले इस प्रक्रिया के लिए नागरिकों को विभाग के चक्कर लगाने पड़ते थे अब सभी सेवाएं और सुविधा ऑनलाइन उपलब्ध हैं.

IGSRUP Property Registration documents required – आवेदक का निवास प्रमाण पत्र, संपत्ति खरीदने और बेचने वाले के पहचान पत्र, गवाहों के पहचान पत्र, जमीन के दस्तावेज, मोबाइल नंबर आदि.

उत्तर प्रदेश संपत्ति पंजीकरण कैसे करें? 

UP Sampatti Registration 2021
UP Sampatti Registration 2023
  • होमपेज पर आपको बहुत से बिकल्प दिखाई देंगे. संपत्ति पंजीकरण के विकल्प पर क्लिक करें.
UP Sampatti Registration form सम्पत्ति एवं विवाह Registration
UP Sampatti Registration form सम्पत्ति एवं विवाह Registration
  • इसके बाद फॉर्म में पूछी गयी जानकारी को ध्यान से भरें.
  • सफल पंजीकरण के बाद आपको आवेदन क्रमांक मिलेगा (application number). इसे भविष्य के लिए सुरक्षित रखें.
  • इसके बाद लोगिन के लिए application number आपके द्वारा बनाये गए पासवर्ड के माध्यम से करना होगा. जिससे आप लॉग इन कर सकते हैं.
  • प्रक्रिया को पूरा करने के लिए उत्तर प्रदेश पंजीकरण के लिए अपॉइंटमेंट लेना होगा? How to get appointment for Property Registration in UP?
  • आवेदन करने के बाद आपको संपत्ति पंजीकरण के लिए संपत्ति पंजीकरण अपॉइंटमेंट पर क्लिक करना होगा.

इसके बाद आपको टाइम स्लॉट लेना होगा. और पंजीकरण करने के लिए प्राप्त टाइम पर विभाग में उपस्थित होना होगा.

आधिकारिक पोर्टल पर आप संपत्ति का विवरण भी देख सकते हैं.

UP विवाह रजिस्टर कैसे करें? How to apply online for UP Marriage Certificate? पंजीकरण कैसे करें और इसकी प्रक्रिया क्या जानने के लिए आर्टिकल को पूरा पढ़ें.

जैसे की हम सब जानते हैं वर्तमान उत्तर प्रदेश सरकार ने अनेकों कार्यप्रणाली में बहुत बदलाव किए हैं और अब प्रदेश के सभी दम्पतियों को पंजीकरण करवाना अनिवार्य हो गया है. और अब आप इस प्रिक्रिया को आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर खुद ही पूरा कर सकते हैं इसके लिए आपको स्टाम्प एवं निबंधन विभाग की वेबसाइट पर जाना होगा.

UP Shadi Anudan Yojana

इसके लिए पति और पत्नी दोनों को अपना पूरा विवरण और जरूरी दस्तावेज तैयार रखने होंगे. और निचे दी गयी प्रिर्किया को पढ़ कर आप आवेदन पूरा कर सकते हैं. यहाँ पर आप UP Marriage Certificate Status online भी चेक कर सकते हैं.

यूपी विवाह पंजीकरण आवेदन के लिए जरूरी दस्तावेज (Documents Required for Marriage Certificate in UP).

  • पति और पत्नी के आधार कार्ड
  • निवास प्रमाण पत्र
  • पासपोर्ट साइज़ फोटो
  • शादी के फोटो और कार्ड
  • शैक्षणिक योग्यता के दस्तावेज
  • आयु प्रमाण पत्र या जन्म परम पत्र

IGRSUP विवाह पंजीकरण 2023 online

राज्य उत्तर प्रदेश
विभाग स्टाम्प एवं निबंधन विभाग
विवाह पंजीकरण UP Marriage Registration Certificate Apply online
Official portal igrsup.gov.in
Check online उत्तर प्रदेश विवाह पंजीकरण अप्लाई ऑनलाइन
दस्तावेज विवाह पंजीकरण सर्टिफिकेट
Under State Government of Uttar Pradesh

Parivar Register Nakal Form

पंजीकरण करने के लिए शपथ पत्र – 

UP Marriage Affidavit
UP Marriage Affidavit

उत्तर प्रदेश आधार आधारित विवाह पंजीकरण हेतु जरूरी निर्देश. आवेदन करने से पहले आपको यह जरुर पढने होंगे.

  • सबसे पहले आवेदन पत्र आपको दोनों भाषाओँ में भरना जरूरी है हिंदी और English.
  • पंजीकरण के लिए आधार कार्ड होने जरूरी है और एक पक्ष के विदेशी होने पर पासपोर्ट होना जरूरी है.
  • पति और पत्नी सहित दो साक्षियों के पहचान, आयु प्रमाण पत्र, निवास स्थान, शपथ पत्र की फोटो कॉपी अपलोड करें.
  • निवास पता वही भरें जिसका प्रमाण पत्र अपलोड किया हो. विवाह का स्थान और तिथि को भरें.
  • पंजीकरण शुल्क को जमा करें और भुगतान रसीद को डाउनलोड या प्रिंट कर लें.
विवाह की अवधि शुल्क
1 वर्ष तक 10 दस रूपए
1 वर्ष के बाद 50 रूपए
  • भुगतान होने के बाद विवाह पंजीकरण प्रमाण पत्र स्वजनित तैयार हो जायेगा.

UP Online Marriage Registration apply online – उत्तर प्रदेश विवाह पंजीकरण के लिए आवेदन ऑनलाइन 

अगर आप सर्टिफिकेट के ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं तो नीचे दी गयी प्रक्रिया को पढ़ कर रजिस्ट्रेशन पूरा करें.

UP Property Registration form 2023

उत्तर प्रदेश विवाह पंजीकरण आवेदन करने के लिए ऑफिसियल वेबसाइट क्या है? (What is the official website for UP Marriage Registration)

Jansunvai Portal UP

इसके लिए आपको आधिकारिक पोर्टल पर जाएँ और वेबसाइट खुलने के बाद आपको कुछ विकल्प दिखाई देंगे.

सम्पत्ति एवं विवाह Registration
सम्पत्ति एवं विवाह Registration

बाद में आपको नयी पंजीकरण पर क्लिक करना होगा. नए पेज पर कुछ विकल्प दिखाई देंगे जैसे की – आधार अधिनियम 2016 के अनुसार अपनी आधार संख्या एवं आधार विवरण यू आई डी ए आई प्रमाणीकरण द्वारा विवाह पंजीकरण में उपयोग करने हेतु सहमती देंते हैं or I give my consent to use my Aadhaar number and Aadhaar information by UIDAI Authentication for the purpose of marriage registration as per Aadhaar Act 2016.

UP marriage Panjikaran
UP marriage Panjikaran

विवाह के दोनों पक्षकार के आधार के साथ उनके मोबाइल संबध जुड़े हैं हाँ या नहीं में से चुने और पंजीकरण शुरू कर दें.

और अपने दस्तावेज अपलोड कर दें और पंजीकरण की प्रिक्रिया को पूरा करें.

सम्बंधित विभाग की समीक्षा के बाद सर्टिफिकेट आवेदक को प्राप्त हो जायेगा.

उत्तर प्रदेश में आधार आधारित विवाह पंजीकरण क्या है?

आधार आधारित पंजीकरण यानी दोनों (पति पत्नी) के माध्यम से विवाह और सर्टिफिकेट के लिए आवेदन करें.

उत्तर प्रदेश विवाह पंजीकरण के लिए आवेदन कैसे करें?

पंजीकरण के लिए आवेदन ऑनलाइन और ऑफलाइन के माध्यम से किया जा सकता है.

यूपी विवाह पंजीकरण आवेदन का शुल्क कितना है?

पहले साल के अंदर 10 रूपए और 1 साल के बाद पंजीकरण करने के बाद 50 रूपए शुल्क है.

उत्तर प्रदेश सरकार और केंद्र सरकार की योजनाओं की जानकारी प्राप्त करें. योजना से सम्बंधित कोई जानकारी प्राप्त करने के लिए या पूछने के लिए आप कमेंट बॉक्स में लिख सकते हैं.

One Comment on “IGRSUP :~ सम्पत्ति एवं विवाह Registration 2023 igrsup.gov.in पंजीकरण”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *