JSY: Janani Suraksha Yojana Registration 2023 Apply Online Form

Janani Suraksha Yojana 2023 | Janani Suraksha Yojana in Hindi | Janani Suraksha Yojana Toll Free Number | Janani Suraksha Apply online | Janani Suraksha Registration Online | JSY Registration 2023 | JSY Application Form 2023 | जननी सुरक्षा योजना पंजीकरण 2023

जननी शिशु सुरक्षा योजना के अंतर्गत गर्भवती महिला की प्रसूति होने पर माता और बच्चे (जच्चा और बच्चा) दोनों के प्रयाप्त पोषण के लिए सीधे जच्चा के बैंक खाते में भेजे जायेंगे. अगर आंकड़ों की माने तो हर साल गर्भावस्था में होने वाली परेशानियों या पोषण पूरा न होने से या बिमारियों की वजह से साल में 56000 से ज्यादा मौत हो जाती हैं. यह आंकडे बहुत ही भयानक हैं.

Janani Suraksha Yojana Registration 2023

इसीलिए केंद्र सरकार ने गर्भवती महिलाओं की स्थिति में सुधर लाने के लिए जननी सुरक्षा योजना को शुरू किया गया है. और डिलीवरी होने पर आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी. यह योजना गर्भवती महिलाओं और उनके बच्चे का पोषण उपलब्ध कराने के हिसाब से उपलब्ध कराई जाती है. और इसके तहत १ साल में 10 मिलियन महिलाओं को मदद मिल रही है.

क्या है जननी सुरक्षा योजना (JSY) Janani Suraksha Yojana सीधे राष्ट्रीय स्वास्थ्य  मिशन के तहत चलाया गया कार्यक्रम है योजना के अंतर्गत गर्भवती महिलाओं के संस्थागत और सुरक्षित प्रसव को बढ़ावा देना है और इसके लिए आर्थिक मदद दी जाती है.

जननी सुरक्षा योजना
जननी सुरक्षा योजना

Janani Suraksha Yojana Online Apply 2023

क्या है जननी सुरक्षा योजना (JSY) Janani Suraksha Yojana सीधे राष्ट्रीय स्वास्थ्य  मिशन के तहत चलाया गया कार्यक्रम है योजना के अंतर्गत गर्भवती महिलाओं के संस्थागत और सुरक्षित प्रसव को बढ़ावा देना है और इसके लिए आर्थिक मदद दी जाती है.

योजना जननी सुरक्षा योजना
मिशन राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन
Registration Janani Suraksha Yojana Registration 2023
Official portal nhrm.gov.in
Financial Assistance ₹ 6000/-
Karyakram Janani Shishu Suraksha Karyakram
Helpline no Janani Suraksha Helpline no
Beneficiary जच्चा और बच्चा

What is JSY Janani Suraksha Yojana Kya?

योजना के तहत साल में लगभग १३ लाख से अधिक नवजात शिशु जान गवा देते हैं. अगर गर्भवती महिलाओं को समय पर पूरा पोषण मिल जाए तो ये दार न्यूनतम स्तर पर पहुँच सकती है.

Free Silai Machine Yojana Form

What are the Janani Suraksha Yojana Benefits?

  • योजना का मुख्य उद्देश्य महिलाओं के स्वास्थ्य में सुधार करना है
  • जच्चा और बच्चा को आर्थिक सहायता देना जिससे पोषण पूरा हो सके.
  • और टीकाकरण पर भी ध्यान दिया जाता है.
  • पंजीकरण अस्पताल में ही कराना होता है.

जननी सुरक्षा योजना पंजीकरण 2023

योजना के लिए जरूरी दस्तावेज 

  • आधार कार्ड
  • वोटर कार्ड
  • जच्चा कार्ड और बच्चा कार्ड
  • सरकारी अस्पताल द्वारा डिलीवरी कार्ड
  • महिला का बैंक खता नंबर
  • आवास प्रमाण पत्र

और इस योजना में आशा – मान्यता प्राप्त सामाजिक स्वास्थ्य कार्यकर्ता – का महत्वपूर्ण कार्य है. क्यूंकि आशा वर्कर देश के पिछड़े इलाकों में गरीब परिवारों और महिलाओं के लिए महत्वपूर्ण कड़ी हैं. ये महिलाओं को सरकार से जोड़ने वाली कड़ी हैं, यही उनकी भूमिका है. ये आशा वर्कर महिलाओं को पहचान करने के साथ साथ अस्पताल में भर्ती करवाने और जरूरी सुविधा प्रदान करवाना और सम्बंधित योजनाओं के लाभ पहुँचाने में मदद करती हैं.

National Digital Health Mission

This scheme under National Health Mission to provide basic benefits to mother and newly born child. योजना के तहत महिला और बच्चों के स्वास्थ्य में सुधार लाने के लिए दवाएं, पोषण, इलाज, जरूरी सहायता और सुविधा प्रदान की जानी है.

महिलाओं और नवजात शिशुओं के लिए स्कीम शुरू की गयी है.

इस कार्यक्रम में मिलने वाली सुविधाएँ – 

  • योजना में जननी और शिशु लाभान्वित होंगे
  • स्वास्थ्य सेवाएँ, पोषण, दवाइयां प्रदान की जाएँगी, जरूरत पड़ने पर खून भी दिया जायेगा
  • सामान्य प्रजनन के मामले में ३ दिन के लिए, और सी-सेक्शन के मामले में ७ दिन तक मुफ्त पोषण आहार दिया जायेगा.
  • इस कार्यक्रम से जननी और नवजात की मृत्यु दर में कमी लाना और पूरा पोषण प्रदान करना है.

Janani Shishu Suraksha Toll Free Number

गर्भवती महिला योजना PMMVY

Dear friends, जननी शिशु सुरक्षा स्कीम के लिए आपको आवेदन करना है तो आपको अपने क्षेत्र की आशा वर्कर से संपर्क करना होगा. वो आपको पूरी प्रिक्रिया समझा कर आपका कार्ड बनवा देंगे. इसके लिए आपको आधार कार्ड, आवास प्रमाण पत्र को साथ में रखें. और अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक पोर्टल पर ऑनलाइन रहें

For registration please visit at official portal of JSY

After that National Health Mission (NHM) official page will open in new tab. 

जननी शिशु सुरक्षा योजना राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन का हिस्सा है – Janani Shishu Suraksha Yojana Bihar Jharkhand Haryana Rajasthan Punjab Himachal Pradesh HP, Uttar Pradesh UP, Uttarakhand, Jammu Kashmir, Ladakh, West Bengal WB, Telangana TS, Tamil Nadu TN, Andhra Pradesh AP, Kerala, Maharashtra, Gujarat, Madhya Pradesh MP, Chhattisgarh CG, Goa, Sikkim, Assam, Meghalaya, Tripura, Arunachal Pradesh, Mizoram, Manipur, Nagaland.

5 Comments on “JSY: Janani Suraksha Yojana Registration 2023 Apply Online Form”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *