Berojgari Bhatta in Jharkhand | Check Jharkhand Berojgari Bhatta Form | झारखण्ड बेरोजगारी भत्ता योजना हिंदी में | Jharkhand Berojgari Bhatta Yojana Registration Online | Jharkhand Berojgari Bhatta Apply online
दोस्तों जैसे की हम सब जानते हैं राज्य ही नही पूरे देश में सबसे गंभीर समस्या बेरोजगारी की समस्या है. सरकार हर संभव प्रयास कर रही है पर बेरोजगारी है की कम होने का नाम नही ले रही है. राज्य सरकार ने बेरोजगार युवाओं को बेरोजगारी भत्ता देने की घोषणा कर दी है इस योजना के तहत बेरोजगार युवाओं को आर्थिक सहायता प्रदान करना है. उन्हें उस योजना के तहत ₹ 5000 से लेकर ₹ 7000 तक बेरोजगारी भत्ता प्रदान करना है. Therefore, Jharkhand Government decided to provide unemployment allowance to unemployed youth from 5000 to 7000.
Jharkhand Berojgari Bhatta Apply Online 2023
झारखण्ड राज्य के बेरोजगार युवा जिनको नौकरी नही मिल रही है उनको आर्थिक सहायता प्रदान करना है. जिससे बेरोजगार युवा भी दी गयी धनराशि के जरिये अपने और अपने परिवार का ध्यान रख सकें. अच्छे से पालन पोषण कर सकें.
Jharkhand state government has to provide financial assistance to unemployed youth so that the youth do not follow the wrong path and take care of their family.
झारखण्ड बेरोजगारी भत्ता के लिए आवेदन पत्र
इस योजना के तहत जरुरतमंद युवाओं को आर्थिक सहायता प्रदान करने के लिए जिला कार्यालय भी सक्रीय हो चुके हैं. जिससे भत्ता टाइम से मिल सके और इंतजार कम करना पड़े. इसके लिए इच्छुक अभ्यर्थी को ऑनलाइन पंजीकरण करना अनिवार्य है. झारखण्ड के बेरोजगार युवा अगर Jharkhand Berojgari Bhatta Scheme 2023 के अंतर्गत लाभ लेना चाहते हैं तो उन्हें Jharkhand Berojgari Bhatta Apply online at official portal.
योजना | बेरोजगारी भत्ता योजना |
राज्य | झारखण्ड |
उद्देश्य | राज्य के बेरोजगार युवाओं को आर्थिक सहायता प्रदान करना |
लाभार्थी | Unemployed youth |
आधिकारिक वेबसाइट | jharkhandrojgar.nic.in |
Form | Jharkhand Berojgari Bhatta Yojana Form Online |
Registration | Jharkhand Berojgari Bhatta Registration 2023 |
Under | State Government of Jharkhand |
Jharkhand Berojgari Bhatta Registration 2023
After online registration unemployed candidates can only get all benefits. इसके लिए पात्रता क्या है और क्या क्या दस्तावेज की आवश्यकता है इसके बारे में पढ़ें.
Berojgari Bhatta Yojana benefits and objective –
- ऐसे यूवा जो शिक्षित है और उन्हें कोई रोजगार नही मिल प् रहा है तो सरकार ऐसे युवाओं को आर्थिक सहायता प्रदान करना है (क्यूंकि पैसों की तंगी के कारण युवा और उनके परिवार अच्चा जीवन यापन नही कर पाते और बहुत सी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है). ऐसे में सरकार ने उन युवाओं के लिए योजना की शुरुवात की है.
- और यह भत्ता तब तक दिया जायेगा जब तक आवेदक को कोई रोजगार नही मिल जाता. और इस योजना का लाभ राज्य के सभी बेरोजगार युवा ले सकते हैं.
Jharkhand Berojgari Bhatta Eligibility –
- इस योजना के अनुसार आवेदक झारखण्ड का स्थाई निवासी होना अनिवार्य है.
- वोटर लिस्ट और राशन कार्ड में नाम होना अनिवार्य है.
- आवेदक के परिवार की वार्षिक आय 3 लाख से ज्यादा नही होनी चाहिए.
- और आवेदक ग्रेजुएट और पोस्टग्रेजुएट होना अनिवार्य है, कोई नौकरी पद नही होना चाहिए.
-
NREGA Job Card apply Jharkhand
-
Free Silai Machine Scheme apply
Berojgari Bhatta Scheme Documents required – आधार कार्ड, पहचान पत्र, उच्च शिक्षा के प्रमाण पत्र जैसे की डिग्री, मार्कशीट, आय प्रमाण पत्र, निवासी प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, विकलांग प्रमाण पत्र, फोटो (पासपोर्ट साइज़), मोबाइल नंबर और अधिक. झारखण्ड राज्य सरकार ने हाल ही में बेरोजगारी भत्ता योजना को शुरू किया है. जिससे शिक्षित बेरोजगार युवाओं को आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी.
Jharkhand Berojgar Bhatta Status 2023
रजिस्ट्रेशन कैसे करें – इच्छुक अभ्यर्थी जो इस योजना के तहत लाभ उठाना चाहते हैं तो ऑनलाइन फॉर्म भरना जरूरी है.
आवेदक दो तरीके से आवेदन कर सकते हैं.
पहला तरीका – जिले के नजदीकी कार्यालय में जाकर ऑनलाइन पंजीकरण करवा सकते हैं.
दूसरा तरीका – आवेदक ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन आधिकारिक वेबसाइट से कर सकते हैं.
इसके लिए आवेदक झारखण्ड रोजगार की आधिकारिक वेबसाइट पे जाना होगा – Official Website
इसके बाद होम पेज पर आपको NEW JOB SEEKER का आप्शन दिखाई देगा. इसके बाद Candidate Registration Form दिखाई देगा.
बाद पूछी गयी जानकारी भरें जैसे की Address of communication, qualification details, Personal details. इसके बाद agree बटन पर दबाएँ. इसके बाद रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी करें और submit करें. फिर रजिस्ट्रेशन कन्फर्मेशन मिलेगा.
देश में लाखों शिक्षित युवा बिना नौकरी के या योग्यता के अनुसार नौकरी नही मिल पाती. और परिवार पालने के बोझ से परेशान होकर युवा या तो गलत रास्ते अपना लेते हैं या आर्थिक तंगी का सामना करते हैं. इसीलिए सरकार ने शिक्षित युवाओं के लिए बेरोजगारी भत्ता योजना की घोषणा की है जिससे युवा अपने परिवार का पालन पोषण कर सकें.
बेरोजगारी भत्ता योजना के बारे में आवेदन करने के लिए और जानकारी लेने के लिए आधिकारिक पोर्टल पर जाएँ (उपर दिए गए लिंक पर). और अगर आप किसी योजना की जानकारी लेना चाहते हैं तो हममें कमेंट करके बताएं.
Berojgar bhatta applay what hai
Berojgar bata jharkhan 2020
what is the last date to Jharkhand berojgari bhatta online apply?
Berojgar Bhatta Jharkhand
Sir mera registration number use chahiye
Addhar card
Addhar card markset admit card Satifiked