Jharkhand e Kalyan Scholarship in Hindi | e-Kalyan Scholarship in Jharkhand | झारखण्ड ई कल्याण छात्रवृति योजना | Jharkhand e Kalyan Scholarship Form 2021 | e Kalyan Scholarship Registration 2021
दोस्तों जैसे की हम जानते हैं झारखण्ड राज्य सरकार विभिन्न योजनाओं को सुचारु रूप से चला रही है. इसके साथ साथ सरकार विद्यार्थियों की शिक्षा को प्राथमिकता जी जाती है जिससे कोई भी विद्यार्थी बिना शिक्षा के न रहे. इसीलिए सरकार ने विद्यार्थियों को इ-कल्याण स्कालरशिप शुरू की है. योजना से सम्बंधित जानकारी प्राप्त करने के लिए ऑनलाइन रहें और आर्टिकल को ध्यान से पढ़ें. जैसे की What is e Kalyan Scholarship in Jharkhand? योजना के उद्देश्य, पात्रता, विशेषताएं, योजना के लिए दस्तावेज, आवेदन प्रक्रिया आदि. झारखण्ड ई कल्याण स्कालरशिप क्या है?

Jharkhand E kalyan Scholarship Form 2021
ई कल्याण छात्रवृति के माध्यम से राज्य के अनुसचित जाति/जनजाति और पिछड़े वर्ग के छात्र छात्राओं के लिए सरकार द्वारा स्कालरशिप प्रदान की जाएगी. यह सहायता उच्च माध्यमिक शिक्षा प्राप्त करने के बाद प्रदान की जाएगी. इस योजना के लिए केवल वाही विद्यार्थी पात्र होंगे जो आर्थिक स्थिति ठीक न होने की वजह से अपनी आगे की पढाई पूरी नहीं कर सकते. योजना का मुख्य उद्देश्य राज्य के युवाओं को उच्च शिक्षा के लिए प्रोत्साहित करना है.
अगर आप भी योजना का लाभ प्राप्त करना चाहते हैं तो आधिकारिक पोर्टल पर जाकर पूरी प्रक्रिया पढ़ कर आवेदन कर सकते हैं इसके बाद सम्बंधित विभाग जाँच के बाद पात्र विद्यार्थियों को स्कालरशिप प्रदान करेगा.
योजना | झारखण्ड ई कल्याण स्कालरशिप योजना |
विभाग | Scheduled Tribe, Scheduled Caste, Minority and Backward Class Welfare Department |
Under | Government of Jharkhand |
Form | E Kalyan Scholarship Application Form 2021 |
Official website | ekalyan.cgg.gov.in |
Date | Jharkhand e Kalyan Scholarship Date 2021 |
Beneficiaries | Students |
Type of Scholarship | Fresh and Renewal Scholarship Pre Matric and Post Matric Scholarship |
Jharkhand eKalyan Scholarship Registration 2021 Date
इस योजना के माध्यम से राज्य के SC/ST/OBC वर्ग के छात्र छात्राओं को सरकार द्वारा स्कालरशिप प्रदान की जाती है. योजना के माध्यम से युवाओं को ज्यादा से ज्यादा शिक्षा प्राप्त करने के लिए प्रोत्साहित करना है. योजना के माध्यम से दी जाने वाली स्कालरशिप
- Pre-Matric Scholarship
- Post-Matric Scholarship (Within state)
- Post-Matric Scholarship (Outside state)
सरकार का उद्देश्य यह है की आर्थिक तंगी के कारण कोई भी विद्यार्थी अपनी शिक्षा बीच में न छोड़े.
इसीलिए ई-कल्याण स्कालरशिप को शुरू किया गया जिससे अधिक से अधिक विद्यार्थियों को सहायता मिल सके. जो विद्यार्थी स्कालरशिप प्राप्त करना चाहते हैं वो आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.
झारखण्ड ई-कल्याण स्कालरशिप योजना की पात्रता –
- योजना के लिए अनुसूचित जाति/जनजाति और अन्य पिछड़े वर्ग के छात्र छात्राएं ही पात्र होंगे.
- परिवार की वार्षिक आय 2.5 लाख रुपए से ज्यादा नही होनी चाहिए (SC/ST वर्ग के लिए)
- पिछड़े वर्ग के लिए परिवार की आय 1.5 लाख रुपए से ज्यादा नहीं होनी चाहिए
- योजना के लिए बैंक खाता आधार लिंक होना जरूरी है
- विद्यार्थी पहले से किसी और योजना या स्कालरशिप का लाभार्थी न हो.
योजना के लिए महत्वपूर्ण दस्तावेज – आवेदक का आधार कार्ड, जाति प्रमाण पत्र, परिवार का आय प्रमाण पत्र, बैंक खाता, पासपोर्ट साइज़ फोटो, निवास प्रमाण पत्र, मार्कशीट और सर्टिफिकेट.
झारखण्ड ई-कल्याण स्कालरशिप योजना आवेदन 2021
How to apply online for Jharkhand e-kalyan Scholarship?
Jharkhand Berojgari Bhatta Yojana
सबसे पहले आपको विभाग के आधिकारिक e-kalyan पोर्टल पर जाना होगा.

इसके बाद आप पोर्टल पर रजिस्टर्ड हैं तो सिर्फ लॉग इन होना पड़ेगा वरना रजिस्ट्रेशन करना पड़ेगा.

आपको scholarship registration के विकल्प पर क्लिक करके आपके सामने आवेदन फॉर्म खुल जायेगा. इसमें पूछी गयी जानकारी को सटीक भरना होगा.
इसके बाद आपको फॉर्म जमा करना होगा. इसके बाद आपको लॉग इन आईडी के माध्यम से लॉग इन होना पड़ेगा और स्कालरशिप के लिए आवेदन को पूरा करना होगा.
आप पूरी प्रक्रिया को मोबाइल एप्प के माध्यम से भी पूरा कर सकते हैं. अगर आपको योजना से सम्बंधित कोई शिकायत है तो आप शिकायत पंजीकरण भी कर कर सकते हैं और शिकायत की स्थिति भी देख सकते हैं.