कौशल सतरंग योजना क्या है? | Details & Benefits Information

Kaushal Satrang Yojana 2024 Kya hai | What is Kaushal Satrang Scheme | Kaushal Satrang Yojana Benefits | कौशल सतरंग योजना के लाभ | कौशल सतरंग योजना की जानकारी.

उत्तर प्रदेश राज्य के मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी द्वारा स्टेट में युवाओं को रोजगार देने के लिए कौशल सतरंग योजना को शुरू करने की घोषणा की है. तो आइये पढ़ते हैं इस योजना के बारे में, इसकी जानकारी, इसके लाभ और उत्तर प्रदेश में युवाओं के लिए योजनायें. योजना का उद्देश्य प्रदेश के युवाओं को रोजगार और नौकरी के अवसर प्रदान करना है. इस योजना के माध्यम से युवाओं को प्रशिक्षित कर नौकरी के लिए तैयार करना है।

कौशल सतरंग योजना क्या है?

इस योजना के तहत युवाओं को कौशल प्रशिक्षण एवं रोजगार के लिए नए और अधिक बेहतर उपलब्ध होंगे. कौशल सतरंग योजना के आधार पर साल भर रोजगार मेलों का आयोजन कर कम से कम दो लाख युवाओं को नौकरी दिलाने का लक्ष्य है. और इस योजना के लिए राज्य सरकार ने 1200 करोड़ रुपए खर्च किए जाने हैं. राज्य सरकार का मानना है यह योजना युवाओं के सपनों को पंख लगाए गये हैं.

योजना कौशल सतरंग योजना
राज्य उत्तर प्रदेश
सरकार उत्तर प्रदेश राज्य सरकार
Scheme UP Kaushal Satrang Yojana
लाभार्थी राज्य के शिक्षित युवा
लाभ युवाओं को नौकरी दिलाने के लिए
आधिकारिक वेबसाइट up.gov.in
चेक ऑनलाइन Uttar Pradesh Kaushal Satrang Scheme in UP state
Kaushal Satrang Yojana Scheme 2020
Kaushal Satrang Yojana Scheme 2024

जैसा की हम सब जानते हैं उत्तर प्रदेश सबसे अधिक जनसंख्या वाला राज्य है. और आज के समय सबसे अधिक चिंताजनक स्थिति है बेरोजगार युवा. पढ़े लिखे युवा बिना नौकरी के रह जाते हैं. जिससे उनकी मानसिक स्थिति और जीवन पर गहरा असर पड़ता है. इसीलिए सरकार ने इस योजना की शुरु वात की है. जिससे युवाओं की समस्या का हल निकल सके.

UP Kaushal Satrang Scheme Benefits

Kaushal Satrang Yojana के तहत सात योजनायें काम करेंगी –

CM Yuva Hub Yojana – इस योजना के तहत सभी विभागों की स्वरोजगार योजना एकजुट होकर काम करेंगी. इसके अलावा 30000 startup unit काम करेंगी.

मुख्यमंत्री अप्रेंटिसशिप प्रमोशन योजना – यह योजना के अंतर्गत किसी भी उद्योग में अपरेंटिस का काम करने राज्य के युवा को 2500/- रुपए मानदेय सरकार द्वारा दिया जायेगा.

UP Kaushal Satrang Yojana online
UP Kaushal Satrang Yojana online

जिला कौशल विकास योजना के तहत जिले में DM की अध्यक्षता के कमेटी तैयार की जाएगी और बेरोजगार अभ्यार्थियों को अनुकारी के लिए रजिस्ट्रेशन करेंगे.

तहसील स्तर कौशल पखवाडा योजना – इस योजना के तहत एलईडी वैन कौशल विकास योजनाओं के बारे में युवाओं को जरूरी इनफार्मेशन उपलब्ध करवाई जाएगी

प्रशिक्षण देकर रोजगार उपलब्ध करवाना – योजना के तहत IIT कानपुर, IIT लखनऊ के साथ AMOU हुआ है जहाँ स्वास्थ्य विभाग और पशुपालन विभाग, बेसिक शिक्षा विभाग AMOU के तहत गौ पालकों को प्रशिक्षित किया जायेगा. और इसके तहत आउट ऑफ़ स्कूल बच्चों को स्कूल में एडमिशन के साथ ही कौशल विकास की ट्रेनिंग भी मिलेंगी. UP Kaushal Satrang Yojana Registration

Uttar Pradesh Kaushal Satrang Yojana 2024 details

RPL (रिक्ग्रिशन ऑफ प्रायर लर्निंग (योजना के तहत परम्परागत उद्योगों से जुड़े कारीगरों को प्रमाणीकरण किया जायेगा.

इस योजना के तहत युवाओं को बेहतर ढंग से रोजगार दिलाया जायेगा. इस योजना से बेरोजगार युवाओं को प्रशिक्षित कर नए रोजगार मिलेंगे. Bhagyalakshmi Yojana Application Form

कौशल सतरंग स्कीम का मुख्य उद्देश्य शिक्षित युवाओं को प्रशिक्षित कर रोजगार दिलाना है. इसके लिए अभ्यर्थी उत्तर प्रदेश का स्थाई निवासी होना चाहिए. बेरोजगार होना चाहिए (नौकरी की तलाश).

योजना के लिए दस्तावेज

  • आधार कार्ड
  • बैंक खाता
  • स्थाई प्रमाण पत्र
  • स्थाई निवासी प्रमाण पत्र
  • शक्षिक योग्यता दस्तावेज
  • पासपोर्ट साइज़ फोटो

कौशल सतरंग योजना के लाभ (Kaushal Satrang Yojana ke laabh)

  • बेरोजगार युवाओं को रोजगार दिया जायेगा.
  • नए रोजगारों के लिए प्रशिक्षित किया जायेगा.
  • समय समय पर रोजगार मेलों का आयोजन किया जायेगा.
  • इस योजना का लाभ हर वर्ग के युवा प्राप्त कर सकते हैं.

Scheme – UP Scholarship Status 2024 district wise

UP Kaushal Satrang Yojana 2024 Read about this scheme

दोस्तों आपको योजना से जुड़ी जानकारी कैसी लगी या आप इस योजना के बारे में या किसी और योजना के बारे में जानना चाहते हैं तो हमे कमेंट करके बताएं.

One Comment on “कौशल सतरंग योजना क्या है? | Details & Benefits Information”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *