Check PMVVY Scheme in Hindi Online | LIC PMVVY Scheme in Hindi | LIC PM Vaya vandana Yojana Form 2023 | PM Vaya Vandana Yojana in Hindi | What is PMVVY? | LIC प्रधान मंत्री वय वंदना योजना हिंदी में | PMVVY Yojana online form 2023
इस योजना को 2017 में भारत सरकार द्वारा शुरू किया गया था. प्रधानमंत्री वय वंदना योजना देश के वरिष्ठ नागरिकों के लिए है – एक पेंशन योजना है. इस योजना के अंतर्गत 60 या उससे अधिक उम्र के नागरिक मासिक पेंशन को चुनना चाहते हैं तो उन्हें 10 वर्षों तक 8% ब्याज मिलेगा और वार्षिक पेंशन चुनते हैं तो 8.3% का ब्याज मिलेगा. यह योजना देश के वरिष्ठ नागरिकों के लिए है. इसके लिए आप आवेदन कर पेंशन के पात्र बन सकते हैं. इस योजना के लिए आवेदन, पात्रता, साड़ी प्रक्रिया के लिए आर्टिकल ध्यान से पढना होगा.
PMVVY Pension Scheme 2023
यह योजना भारत सरकार द्वारा शुरू की गयी है जिसे LIC द्वारा चलाई जा रही है. इस योजना के अंतर्गत निवेश की सीमा 7.5 लाख रुपये थी. अब बाधा कर 15 लाख तक कर दी है. प्यारे दोस्तों अब हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बताएँगे की Pradhan Mantri Vaya Vandana Yojana (PMVVY) के बारे में जैसे की पात्रता, दस्तावेज, आवेदन प्रक्रिया, गाइडलाइन.
Yojana | Pradhan Mantri Vaya Vandana Yojana |
Under | Government of India |
Supervised and run under | Life Insurance Company |
Apply online | PM Vaya Vandana Yojana Apply Online 2023 |
Official portal | licindia.in |
Check here | PMVVY Scheme 2023 Registration |
Category | Social Security Plan | Pension scheme for senior citizen |
Scheme | PMVVY Scheme Online Buy policy |
इस योजना की निवेश अंतिम अवधि 31 मार्च 2020 बढाकर 31 मार्च 2023 कर दी है. योजना का मुख्य उद्देश्य वरिष्ठ नागरिकों को सदस्यता राशि पर सुनिश्चित रिटर्न और पेंशन प्रदान करना है. वरिष्ठ नागरिकों को न्यूनतम 12000 रूपए सालाना पेंशन के लिए 156658 रुपये और हजार रुपये मासिक पेंशन के लिए 162162 रुपये का निवेश करना होगा.
PM Vaya Vandana Yojana Application Form 2023
निवेश बढाकर 15 लाख रुपये तक कर दी है और अधिकतम निवेश प्रति परिवार से हटाकर प्रति व्यक्ति कर दी है. मतलब एक परिवार में 2 सीनियर सिटीजन है तो दोनों अलग अलग निवेश कर सकते हैं. योजना में एक हजार से लेकर दस हजार रुपये तक की पेंशन मिलती है (pension 1000 से 10000 तक). इस योजना के आवेदन ऑनलाइन और ऑफलाइन कर सकते हैं.
Read – Atmanirbhar Bharat Abhiyan Yojana Part 1 2 3 4
(This scheme available for senior citizens in a new avatar, an extension of PMVVY come as a relief to senior citizens) The interest rate on bank FD appears falling in hurry.
Calculation –
पेंशन में ब्याज की ही रकम मिलती है.
अगर 15 लाख रुपये जमा किए हैं तो 8% की दर से 120000 ब्याज मिलेगा. यह रकम मासिक 10-10 हजार रुपये करके, तिमाही 30-30 हजार करके, साल में 2 बार 60-60 हजार रुपये करके और साल में १ बार 120000 करके दी जाएगी.
Criteria | Minimum | Maximum |
Age | 60 years | No limit |
Policy Term | 10 years | 10 years |
Pension mode | Monthly, quarterly, half-yearly, yearly | |
Investment | 150000 monthly
149068 quarterly 147601 half yearly 144578 yearly |
1500000 monthly
1490683 quarterly 1476015 half yearly 1145783 yearly |
Pension | 1000 monthly
3000 quarterly 6000 half yearly 12000 yearly |
10000 monthly
30000 quarterly 60000 half yearly 120000 yearly |
LIC PMVVY Chart 2023 pdf
इस योजना के तहत अगर कोई आवेदक बीच में ही योजना छोड़ देते हैं या मचुरिटी से पहले आप भी रकम निकाल सकते हैं. अगर कोई बीमारी हो जाती है तो इलाज के लिए जमा की गयी रकम 98% वापस मिल जायेगा. रकम जमा करने के बाद 3 साल बाद लोन भी ले सकते हैं.
आवेदन के लिए दस्तावेज – PMVVY Scheme Document Required & PMVVY Scheme Eligibility – प्रधान मंत्री वय वंदना योजना पात्रता
- PAN Card
- Aadhaar Card
- Permanent Resident of India
- Active bank account number and mobile number
वरिष्ठ नागरिक की उम्र 60 या उससे अधिक होनी चाहिए
पालिसी का टर्म 10 साल को होगा जिसके अंतर्गत अधिकतम निवेश 15 लाख रुपये कर सकते हैं.
इस योजना के तहत GST नही देना होगा.
PM Vaya Vandana Yojana Apply Online – सबसे पहले LIC की वेबसाइट पर जाना होगा इसके बाद आधिकारिक वेबसाइट पर PMVVY का रजिस्ट्रेशन पेज खुल जायेगा. इसके बाद आवेदन फॉर्म भरें और दस्तावेज अपलोड करें. इसके बाद फॉर्म submit कर दें जिससे पंजीकरण पूरा हो जायेगा.
Recommended – Udyog Aadhaar Registration 2023
LIC PM Vaya Vandana Online Application – Click here to Apply