पशुपालन लोन ऑनलाइन अप्लाई 2023 MP Dairy loan योजना आवेदन फॉर्म

MP Pashupalan Loan Yojana 2023 | MP Pashupalan Loan Yojana Apply Online | MP Dairy Loan Scheme Application Form | मध्य प्रदेश पशुपालन आवेदन फॉर्म | MP Pashupalan Loan Yojana List 2023 | Dairy loan Yojana MP in Hindi | MP Pashupalan Yojana Status 2023

दोस्तों जैसा की की हम सब जानते हैं आज का युवा बेरोजगारी की समस्या से जूझ रहा है. अच्छे पढ़े लिखे बेरोजगार युवा को भी नौकरी नही मिल पाती. इतना पढने के बावजूद छोटी मोटी नौकरी करनी पड़ती है या नौकरी मिलती ही नही. इसिलए आजकल का युवा नौकरी की बजाय खुद का व्यवसाय शुरू करना चाहते हैं. जो आर्थिक रूप से कमजोर हैं उनको व्यवसाय शुरू करने में भी दिक्कत होती है. इसीलिए राज्य सरकार ने पशुपालन रोजगार शुरू करने के लिए इच्छुक युवाओं को पशुपालन लोन सहायता शुरू की है. इस योजना के तहत आप आवेदन कर सकते हैं और नया रोजगार शुरू कर सकते हैं.

मध्य प्रदेश पशुपालन लोन योजना 2023

दोस्तों जैसे की हम सब जानते हैं सरकार पशुपालन उद्योग को बढ़ावा देने के लिए आवेदक को आर्थिक मदद प्रदान कर रही है. जिससे वो अपना पशुपालन रोजगार शुरू कर सके और बेरोजगारी की समस्या कम हो सके.

पशुपालन लोन योजना
पशुपालन लोन योजना

सरकार नें बेरोजगार युवाओं को डेरी खोलने के लिए योजना शुरू की है जिसके अंर्तगत इच्छुक अभ्यार्थियों को आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी. जो पशुपालन में रूचि रखते हैं वो अपना नया रोजगार शुरू कर सकते हैं. तो इस आर्टिकल को ध्यान से पढ़िए, डेरी लोन योजना मध्य प्रदेश क्या है, इसके लिए कैसे आवेदन करें, इसके लिए क्या क्या पात्रता हैं.

Pashupalan Loan Yojana 2023

पशुपालन का महत्व आज के समय में बढ़ता जा रहा है. लोग अच्छे डेरी प्रोडक्ट किसी भी कीमत पर खरीदने को तैयार हैं. और कम निवेश में अच्छा उद्योग शुरू हो सकती है.

योजना पशुपालन लोन योजना (Dairy loan scheme)
राज्य मध्य प्रदेश
विभाग पशुपालन विभाग
योजना के लाभ नए रोजगार के लिए लोन सहायता
आधिकारिक वेबसाइट mpcdf.nic.in or mpdah.gov.in
Application form MP Pashupalan Yojana Application Form
Under State Government of Madhya Pradesh
Apply online MP Dairy Loan Yojana Apply Online

राज्य सरकार द्वारा मप पशुपालन सहायता योजना का मुख्य उद्देश्य राज्य में डेरी रोजगार को बढ़ावा देना और रोजगार जैसी समस्या को कम करना है. जिस युवा के पास १ एकड़ से भी कम जमीन है वो युवा भी पशुपालन जैसा अच्छा रोजगार कर सकते हैं. और दूध देने वाले जानवरों को महत्व मिलेगा और अच्छी आय मिलेगी.

MP आचार्य विद्यासागर गौ संवर्धन योजना

MP Dairy Loan Yojana Registration 2023

इस योजना के तहत बेरोजगार युवा नया रोजगार शुरू कर सकते हैं और दस दूध देने वल्ले जानवरों को रख सकते हैं जैसे की भैंस, गाय, बकरी आदि. और 5 से अधिक पशुओं के लिए लोन दिया जायेगा. लोन की अधिकतम राशि 10 लाख रूपए की होगी और सभी वर्ग के लोग इस योजना का लाभ उठा सकते हैं.

सामान्य वर्ग के लोगों को परियोजना की कुल लागत का केवल 1/4 हिस्सा ही देय होगा. SC/ST के तहत अधिकतम 33% लागत जोकि लगभग २ लाख के करीब होगी. योजना की लगी कुल राशी 75% राशी के उपर 5% ब्याज पुरे वर्ष तक जायेगा. इसके अलावा 5% से अधिक ब्याज दर योजना का लाभ उठाने वाले आवेदक की तरफ से होगा. 75% राशी बैंक द्वारा प्राप्त करवाई जाएगी और 25% राशी आवेदक द्वारा की जुटानी पड़ेगी.

किसान क्रेडिट कार्ड योजना

जरूरी दस्तावेज और पात्रता

  • आधार नंबर, जमीन का खसरा नंबर, स्थाई प्रमाण पात्र, जाति प्रमाण पत्र, पासपोर्ट साइज़ फोटो
  • योजना के लीयते आवेदक राज्य का स्थाई निवासी हो, दूध देने वाले कम से कम 5 पशु हों
  • आवेदक के पास कम से कम १ एकड़ जमीन होना जरूरी है.

मध्य प्रदेश सरकार ने पशुपालन रोजगार को महत्व देने के लिए शुरू की गयी है। जिससे लोग पशुपालन रोजगार को महत्व दे सकें और इसके प्रति जागरूक हो. और अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर ऑनलाइन रहें.

MP Dairy Loan Scheme Form Online 2023

MP Rojgar Panjiyan Yojana

दोस्तों अगर आप मध्य प्रदेश राज्य में पशुपालन (डेरी) व्यवसाय शुरू करना चाहते हैं तो आपको विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा. इसके बाद homepage खुल जायेगा.

MP Pashupalan Loan Yojana
MP Pashupalan Loan Yojana

इसके बाद आपको डेरी फॉर्म का एक लिंक दिखाई देगा और उसके बाद फॉर्म में पूछी गयी जानकारी ध्यान से भरें. And आखिरी में फॉर्म submit का आप्शन दिखाई देगा और फॉर्म को submit कर दें.

MP Dairy Loan Yojana Application
MP Dairy Loan Yojana Application

दोस्तों हमने पशुपालन लोन योजना के बारे में जानकारी देने की कोशिश की है आपको जानकारी कैसे लगी हमे बताएं. अगर आप प्रश्न पूछना चाहते हैं तो कमेंट बॉक्स में लिखें. Madhya Pradesh राज्य की विभिन्न योजनाओं की जानकारी प्राप्त करने के लिए पेज से जुड़े रहें, धन्यवाद!

32 Comments on “पशुपालन लोन ऑनलाइन अप्लाई 2023 MP Dairy loan योजना आवेदन फॉर्म”

  1. Balendra Mishra
    Satna (m:p)

    सर मुझे पशु पालन लोन लेना है इसके बारे मे जानकारी प्रदान करे

    1. Sir I get loan rocking with me I dairy farm to I get loan for making cow hom you know see how verry hot on jharkhand

    2. सर मुझे पशुपालन के लिए लोन लेना है मे लोन कैसे प्राप्त करू मुझे इस के बारे जानकारी चाहिए सर

  2. Sir पशुपालन के लोन के लिए जिले में काई बार गए लेकिन ये बोलके घर भेज देते है कि अभी बजट नहीं है अभी कोई एस्किम नहीं है

  3. सर जी मेरे पास पांच दूधारू पशु है मुझे उन पर लोन लेना है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *