मनोहर ज्योति योजना एप्लीकेशन फॉर्म 2022 | Manohar Jyoti Yojana in Hindi | Mahohar Jyoti Yojana Registration | Haryana Solar Home System Form 2022 | Haryana Solar Rooftop Application 2022 | Haryana Solar Panel Application Form
दोस्तों जैसे की हम सब भलीभांति जानते हैं की बिजली के बिमा जीवन सरल नही हो सकता. आजकल सभी कार्य बिजली की सहायता से संभव है इसीलिए बिजली की खपत लगातार बढती जा रही है. और बिजली यूनिट के रेट बढ़ते जा रहे हैं. ऐसे में हरियाणा राज्य में सरकार द्वारा हाल ही में मनोहर ज्योति योजना शुरू की है. इस योजना को राज्य के मुख्यमंत्री श्री मनोहरलाल खट्टर जी द्वारा शुरू की गयी है.
Manohar Jyoti Yojana Apply Online
योजना का मुख्य उद्देश्य, लाभ, पात्रता, आवेदन प्रक्रिया आदि की जानकारी प्राप्त करने के लिए इस आर्टिकल को ध्यान से पढ़ें.
हरियाणा मनोहर ज्योति योजना क्या है?
राज्य में बिजली की समस्या को दूर करने के लिए सरकार द्वारा समय समय पर बिजली की समस्या के लिए बहुत सारे कदम उठाये जाते है इनमे से एक है हरियाणा मनोहर ज्योति योजना है और योजना के अंतर्गत घरों में सोलर पैनल लगाये जायेंगे. इसके लिए सरकार द्वारा सब्सिडी भी प्रदान की जाएगी.
Manohar Jyoti Yojana Registration 2022
योजना के अनुसार सोलर पैनल के माध्यम से सूरज की गरम किरणों से प्राप्त उर्जा को विद्युत् उर्जा का उत्पादन किया जाता है. जिसको बाद में इस्तेमाल भी किया जाता है. सोलर पैनल का उपयोग कृषि के क्षेत्र में सिंचाई के लिए भी उपयोग किया जाता है. How to Apply for Manohar Jyoti Yojana in Haryana?
Yojana | Manohar Jyoti Yojana |
Under | HAREDA (Department of New and Renewable Energy) |
Government | State Government of Haryana |
Registration | Mahohar Jyoti Scheme Apply Online 2022 |
Official website | hareda.gov.in |
Registration | Haryana Solar Panel Registration 2022 |
Subsidy | Haryana Solar System Subsidy 2022 |
Total cost | ₹22500/- |
Manohar Jyoti Yojana Application Form 2022
दोस्तों योजना के अनुसार सोलर पैनल लगवाने का कुल खर्चा 22500 रूपए का आएगा जिसमे में से 15000 रूपए की सब्सिडी सरकार की ओर से दी जाएगी. केवल 7500 रूपए ही आवेदक को दिए जायेंगे. यह सब्सिडी सीधे बैंक खाते में ही दी जाएगी.
इसमें सोलर पैनल लगाये जायेंगे उनमे लिथियम 80AH की बैटरी होंगी. जो सूर्य की गरम किरणों से चार्ज होगी. ये सोलर पैनल छत पर लगाये जायेंगे. इस सोलर पैनल से तीन LED लाइट, एक प्लग मोबाइल के लिए चार्जिंग, एक पंखा आसानी से चल सकते हैं.
मनोहर ज्योति योजना के अंतर्गत किसको प्राथमिकता दी जाएगी?
योजना के अंतर्गत गरीबी रेखा से निचे, ग्रामीण परिवार, वह परिवार जिनमे विद्यालय जाने वाले बच्चे हो, अनुसूचित जनजाति के परिवार, बिजली रहित परिवार को प्राथमिकता दी जाएगी.
Manohar Jyoti Scheme objective – महोहर ज्योति के उद्देश्य, योजना का मुख्य उद्देश्य अक्षय उर्जा को बढ़ावा देना है जिसमे सोलर उर्जा को विद्युत् उर्जा में बढ़ावा दिया जायेगा. इसीलिए सरकार सब्सिडी भी दे रही है, जिससे ज्यादा से ज्यादा लोग प्रभावित हो. इस योजना के माध्यम से बिजली की कमी पूरी होगी, और आत्मनिर्भरता बढ़ेगी. जिससे समय और पैसे दोनों की बचत होगी. इस योजना से बिजली की समस्या दूर होगी.
HAREDA Haryana Solar System Subsidy 2022
हरियाणा सोलर पैनल के लिए जरूरी दस्तावेज
- आधार कार्ड
- आवेदक राज्य का स्थाई निवासी होना चाहिए
- आवेदक का बैंक खता होना अनिवार्य है
- गरीबी रेखा राशन कार्ड, जाति प्रमाण पत्र (प्राथमिकता के लिए)
- बिजली का बिल
मनोहर ज्योति योजना आवेदन प्रक्रिया?
- सबसे पहले आपको सरल हरियाणा की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा.
- इसके बाद नया पेज खुल जायेगा. इसके बाद न्यू यूजर रजिस्ट्रेशन के लिंक पर क्लिक करना होगा.
- रजिस्ट्रेशन पेज पर पूछी गयी जानकारी भर कर पंजीकरण सफलतापूर्वक करें और लॉग इन ID प्राप्त करें.
- लॉग इन होकर मनोहर ज्योति योजना के लिंक पर क्लिक करें, और आवेदन फॉर्म जानकारी भरें और दस्तावेज की स्कैन इमेज को अपलोड कर दें.
- इसके बाद सबमिट बटन पर क्लिक करके पंजीयन प्रक्रिया को पूरा करें.
Mahohar Jyoti Application Status Check online
इसके लिए आपको सरल हरियाणा पोर्टल पर जाकर ट्रैक एप्लीकेशन ऑनलाइन के लिंक पर क्लिक करना होगा.
इसके बाद आपको डिपार्टमेंट और सर्विस का चयन करके एप्लीकेशन रेफरेंस ID दर्ज करनी होगी.
चेक स्टेटस पर क्लिक करके आपके आवेदन की स्थिति पता चल जाएगी.
हरियाणा राज्य योजनाओं की जानकारी प्राप्त करने के लिए ऑनलाइन रहें. अगर मनोहर ज्योति योजना के बारे में जानकारी प्राप्त करने के लिए कमेंट बॉक्स में लिख सकते हैं