MPHIDB अटल आश्रय योजना 2023 फॉर्म ऑनलाइन: मध्य प्रदेश Housing Scheme

MP Atal Ashray Yojana Apply Online | Atal Ashray Scheme in MP | MP Atal Housing Scheme Online Form | MP Atal Ashray Yojana Registration 2023 | मध्यप्रदेश सरकार अटल आश्रय योजना 2023

अटल आश्रय योजना मध्य प्रदेश सरकार द्वारा शुरू की गयी है यह योजना Madhya Pradesh Housing & Infrastructure Development Board (MPHIDB) के अंतर्गत चल रही है. इस योजना के लिए गठित समिति ने मध्य प्रदेश गृह निर्माण एवं अधोसंरचना विजास मंडल की अटल आश्रय आवासीय योजना को हरी झंडी दे दी है यह योजना आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के परिवारों के लिए 51 में से 18 जिलों में 3395 स्वतंत्र आवास एवं 1372 प्रकोष्ठ बनाये जायेंगे. इस आर्टिकल को ध्यान से पढ़ें योजना के बारे में, पात्रता और आवेदन कैसे करें.

MPHIDB अटल आश्रय योजना 2023

MPHIDB objectives – To develop infrastructure and housing for all categories of society and commercial plots. Also manage the estates and construction projects under deposit head. Madhya Pradesh Atal Ashray Yojana प्रदेश के 18 जिलों में लागू होगी. इस योजना में नगर और स्थान के आधार पर EWS आवासों के मूल्य 5 से 8 लाख में मध्य और LIG के लिए 11 से १४ लाख के मध्य होंगे.

योजना अटल आश्रय  योजना
राज्य मध्य प्रदेश
Board MP Housing & Infrastructure Development Board
पंजीकरण मध्य प्रदेश अटल आश्रय योजना
Under State Government of MP
Apply online MP Atal Ashray Yojana Form online
Registration MPHIDB Housing Scheme Registration 2023
Benefit रियायती दरों पर आवास (Housing Scheme)
MPHIDB अटल आश्रय योजना 2021
MPHIDB अटल आश्रय योजना 2023

इस योजना के मुख्य सुविधाएँ – पानी की सुविधा, ड्रेनेज, सीवेज सिस्टम, कंक्रीट की सड़कें, बिजली की सुविधा, शॉपिंग और मूलभूत सुविधाओं से परिपूर्ण होंगे. और Atal Ashray yojana के अंतर्गत बैंक ऋण लेने हितग्राहियों को PM आवास योजना के अंतर्गत क्रेडिट से जुड़ी 6.5% सब्सिडी का लाभ दिया जायेगा.

मध्य प्रदेश संबल योजना 2023 नया सवेरा 

MP Atal Ashray Yojana Apply Online

MP Atal Housing Scheme online registration 

इस स्कीम के लिए पात्रता EWS परिवारों की वार्षिक आय 3 लाख तक और LIG परिवारों के लिए वार्षिक आय 6 लाख तक होनी चाहिए.

MP Atal Ashray Yojana Price List – EWS वर्ग के लिए – 5 se 8 लाख रूपए के मध्य में, LIG वर्ग के लिए – 11 से 14 लाख रूपए के मध्य में.

मध्य प्रदेश सरकार की योजनायें

MPAAY Registration online करने पर बैंक ऋण लेने पर PMAY के अंतर्गत क्रेडिट से जुडी 6.5% सब्सिडी ला लाभ दिया जायेगा.

ये आवास सभी मूलभूत सुविधाओं से परिपूर्ण होंगे.

अटल आश्रय आवासीय योजनाओं में शामिल – 

  • दिव्य नगर
  • सीहोर नगर – सोन चिरैया नगर
  • भोपाल – त्रिमूर्ति नगर
  • करैरा (शिवपुरी) अटल परिसर एवं भोज नगर
  • सुसुनेर (आगर) – कौमसी नगर
  • तेंदुखड़ा (दमोह) माँ जापला नगर
  • विदिशा – दुर्गावतीपुरम
  • बैतूल – महावीर नगर
  • मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना 2023
  • व्यावरा (राजगढ़) शिव विहार कॉलोनी
  • कसरावद (खगोन) – नर्मदा परिसर
  • दिंडोरी – लवकुश नगर
  • मुंगावली (अशोक नगर) अवन्ती नगर
  • गुना सनसिटी
  • सिंगरौली – राजेश्वरी धाम
  • दतिया रामराजा नगर
  • टीकमगढ़ – सतपुड़ा परिसर एंड मोगली परिसर
  • सिवनी – राज नगर, दमोह, बसंत विहार, सतना

MP Atal Ashray Yojana Apply Online

PM Awas Yojana ki Nyi List 2023

दोस्तों इस योजना के लिए आवेदन करने ले लिए ऑफिसियल वेबसाइट पर जाएँ. यहाँ पर क्लिक करें. इसके बाद होम पेज खुल जायेगा.

होमपेज पर आपको अनेक विकल्प दिखाई देंगे और अटल आश्रय आवास योजना के लिए परिसर अनुसार दिखाई देंगे. आवेदन करने के लिए विशेष परिसर योजना पर क्लिक करें. और अपना आवेदन पूरा करें – जैसे पंजीकरण (लॉग इन ID), आवेदन फॉर्म. योजना में आवेदन करने से पहले मुख्य निर्देश और पात्रता के बारे में जरूर पढ़ लें.

दोस्तों मध्य प्रदेश सरकार और केंद्र सरकार की योजनाओं के बारे में जानने के लिए ऑनलाइन रहें और पेज से जुड़े रहें. अगर योजना से सम्बंधित जानकारी प्राप्त करने के लिए या प्रश्न पूछने के लिए आप कमेंट बॉक्स में लिखें.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *