MP भावांतर भुगतान योजना पोर्टल Panjiyan Bhavantar Yojana Form

मध्य प्रदेश भावान्तर भुगतान योजना | भावान्तर भुगतान योजना हिंदी में | MP Bhavantar Bhugtan Yojana Application Form | MP Bhvantar Bhugtan Yojana Registration | MP Bhavantar Bhugtan Yojana Kisan Suchi | MP Bhvantar Bhugtan Scheme Portal | MP Bhugtan Yojana Registration 2023

भावांतर भुगतान योजना किसान कल्याण एवं कृषि विकास विभाग मध्य प्रदेश के अंतर्गत चलाई गयी योजना है. जिसका सीधा लाभ राज्य के किसानो को होगा. इस योजना के तहत फसल में मॉडल रेट तैयार किया जा रहा है. इसके तहत राज्य सरकार किसानो के बैंक के खाते में मूल्य के अंतर को (मंडियों में बिक्री मूल्य और लाभकारी मूल्य में अंतर) को सरकार भुगतान करेगी.

MP भावांतर भुगतान योजना पोर्टल 2023

किसान फसल बिक्री के लिए आधार कार्ड, किसान कार्ड, बैंक पास बुक और टोकन फोटोकॉपी ली जाएगो.

  • खरीफ की फसलों के समर्थन मूल्य में आने वाली फसलें – धान, तुअर, मूंग, उड़द
  • खरीफ की फसलों में भावान्तर स्कीम में शामिल फसलें – मक्का, बाजार, सोयाबीन, ज्वार, मूंगफली, तिल और रामतिल

PM किसान योजना 2023 अप्लाई ऑनलाइन 

मध्य प्रदेश में किसानो को उनकी कृषि उपज का सही मूल्य दिलवाने के लिए पायलेट आधार पर खरीफ 2020 से मुख्यमंत्री भावान्तर भुगतान योजना शुरू की गयी है.

योजना भावान्तर भुगतान योजना
राज्य मध्य प्रदेश
विभाग किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग
पंजीयन MP Bhvantar Yojana Panjiyan 2023
Portal mpkrishi.mp.gov.in
Check online MP Bhavantar Bhugtan Yojana Registration online
Under State Government of MP
Benefit Provide Price difference to Farmers (खरीदी मूल्य और लाभकारी मूल्य के बीच)
भावांतर भुगतान योजना
भावांतर भुगतान योजना

Kharif ki fasal 2023 के समर्थन मूल्य सूची. दोस्तोनों मूल्य हर जिले के अलग हो सकते हैं इसीलिए बेहतर है मंडी समिति में पता करें.

  • सोयाबीन – 3399 रूपए per quintal (500 रूपए per quintal भावान्तर मिलेगा)
  • धान – 1750 रूपए per quintal
  • मक्का – 1700 रूपए per quintal (500 रूपए per quintal फ्लेट भावान्तर मिलेगा)
  • ज्वार हाइब्रिड – 2430 रूपए per quintal
  • ज्वार मालडंडी – 2450 रूपए per quintal
  • धान ग्रेड A – 1770 रूपए per quintal
  • बाजरा – 1950 रूपए per quintal
  • अरहर – 5675 रूपए per quintal
  • कपास मध्यम रेस 5150 रूपए per quintal (500 रूपए per quintal फ्लेट भावान्तर लाभ मिलेगा)
  • कपास लम्बा रेस – 5450 रूपए per quintal (500 रूपए per quintal फ्लेट भावान्तर लाभ मिलेगा)

Check मध्य प्रदेश सरकार की योजनायें 

MP Bhavantar Bhugtan Yojana Panjiyan 2023 

  • तुअर – 5675 रूपए per quintal
  • मूंग – 6975 रूपए per quintal
  • उड़द – 5600 रूपए per quintal

भावान्तर भुगतान योजना के अंतर्गत फसल – 

  • सोयाबीन
  • तिल
  • मक्का
  • उड़द
  • मूंगफली
  • रामतिल
  • मूंग
  • तुअर दाल

मध्य प्रदेश भावान्तर भुगतान योजना के लाभ 

प्रदेश में लगभग 65 लाख किसानो की पहचान की गयी है जो फसलों (दाल तिलहन जैसी) का उत्पादन करते हैं. और योजना के तहत नामांकन कर सकते हैं. सरकार बागवानी जैसी फसलों को भी इसमें शामिल कर सकती है.

  • इस योजना से किसानो को उत्पाद के लाभकारी मूल्य मिलेंगे.
  • लाभ सीधा राज्य सरकार के द्वारा किसान के बैंक खाते में जमा किया जायेगा.
  • लाभकारी मूल्यों का सुझाव मध्य प्रदेश कृषि लागत और विपानन आयोग द्वारा किया जायेगा.
  • योजना के तहत जमीन की सीमा, विस्थापन जैसे मामले 3 महीने के भीतर संबोधित किया जाना चाहिए.

Samagra ID Portal 2023 चेक ऑनलाइन  

MP Bhavantar Yojana Application Status online

दोस्तों योजना के बारे में किसानो की समस्याओं और प्रश्नों के उत्तर देने के लिए राज्य स्तर पर कंट्रोल रूम बनाया है. किसान 0755-2550495 सुबह 7 से रात 11 बजे के बीच कॉल कर सकते हैं.

इस योजना के लिए आवेदन मध्य प्रदेश राज्य का स्थाई निवासी होना चाहिए. आवेदन करने वाला किसान होना चाहिए. इसके लिए आधार कार्ड, किसान कार्ड, मोबाइल नंबर, बैंक खाता होना अनिवार्य है.

MP Bhavantar Bhugtan Scheme Online Application

लाडली लक्ष्मी योजना मध्य प्रदेश में 

  • किसान को आवेदन करने के लिए ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा
  • यहाँ पर योजना के लिए पंजीकरण कर सकते हैं
  • यहाँ पर आवेदन करें और फॉर्म को सटीक भरें. जानकारी पूरी भरने के बाद पंजीकरण बटन पर क्लिक करें.
  • किसान अपनी ID समग्र पोर्टल पर जान सकते हैं.

दोस्तों आपको इस योजना की जानकारी कैसी लगी, और अन्य इस योजना और योजनाओं के बारे में जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो हमे कमेंट बॉक्स में लिखें.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *