मध्य प्रदेश जनसुनवाई योजना 2023 | MP Jansunwai Complaint Registration | MP Jansunwai Complaint Status | जनसुनवाई मध्य प्रदेश शिकायत पंजीकरण
दोस्तों अगर आप मध्य प्रदेश राज्य से हैं और विभिन्न योजना के बारे में जानना चाहते हैं तो पेज से जुड़े रहें. दोस्तों जनसुनवाई योजना की शुरुवात राज्य के माननीय मुख्यमंत्री शिवराज चौहान जी द्वारा की गयी है. इस योजना के तहत राज्य की निवासियों को किसी भी प्रकार की परेशानियों से मुक्त करने के लिए की गयी है.
MP Jansunwai Complaint Status 2023
प्रदेश के निवासियों को किसी भी विभाग से सम्बंधित कोई भी परेशानी हो रही है तो उसके निवारण के लिए किसी और विभाग में जाने की जरूरत नही, अब आप आधिकारिक पोर्टल पर शिकायत पंजीकरण कर सकते हैं.
जनसुनवाई पोर्टल मुख्यमंत्री कार्यालय के अंतर्गत कार्य करेगा. इसका मतलब आप ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से अपनी शिकायत मुख्यमंत्री कार्यालय तक पहुंचा सकते हैं. (Now MP state inhabitants lodge their complaint on Jansunvai portal, no need to visit the concerned department). और आपकी शिकायत का निवारण कम से कम समय में किया जायेगा.
MP Jansunwai Registration 2023
जैसे की हम सब जानते हैं बहुत से लोग अपनी शिकायत इसीलिए दर्ज नही करा पाते थे क्यूंकि सम्बंधित विभाग के बार बार चक्कर लगाने पड़ते थे. और इसमें बहुत समय जाता था. बहुत बार ऐसा भी होता था उच्च अधिकारिक समस्या को गंभीर भी नही लेते थे.
इसीलिए आम जनता की भलाई ध्यान में रखते हुए सरकार ने ऑनलाइन पोर्टल की शुरुवात की है. मध्य प्रदेश शिकायत पंजीकरण 2020-2021. आर्टिकल के आगे के भाग में जाने शिकायत पंजीकरण कैसे करें, शिकायत की स्थिति कैसे चेक करें, पंजीकरण कैसे करें. MP Jansunwai Shikayat Panjikaran 2020 or 2021. Now Madhya Pradesh common people can share their problem, suggestion directly to the Government. It will enhance transparency in system.
मध्य प्रदेश जनसुनवाई शिकायत पंजीकरण 2023
योजना | जनसुनवाई योजना |
प्रदेश | मध्य प्रदेश |
अंतर्गत | मध्य प्रदेश राज्य सरकार |
शुरू किया गया | माननीय मुख्यमंत्री शिवराज चौहान जी द्वारा |
रजिस्ट्रेशन | Jansunwai MP Complaint Registration online |
Official portal | dic.mp.nic.in |
Status | MP Jansunwai Status check online |
Beneficiaries | Common People |
एमपी जनसुनवाई पोर्टल पर सुविधाएँ –
- जनसुनवाई
- शिकायत पंजीकरण
- जिले द्वारा अपलोड किये गए दस्तावेज
- शिकायत की स्थिति
- यूनिकोड फोटो का उपयोग
- पीडीऍफ़ प्रिंट करने की सुविधा
- जिलेवार आवेदन का लिंक.
मध्य प्रदेश जनसुनवाई शिकायत जिलेवार – MP Jansunwai Complaint district wise Agar Malwa, Alirajpur, Anuppur, Ashoknagar, Balaghat, Barwani, Betul, Bhind, Bhopal, Burhanpur, Chhatarpur, Chhindwara, Damoh, Datia, Dewas, Dhar, Dindori, Guna, Gwalior, Harda, Hoshangabad, Indore, Jabalpur, Jhabua, Katni, Khandwa, Khargone, Mandla, Mandsaur, Morena, Narsinghpur, Neemuch, Niwari, Panna, Raisen, Rajgarh, Ratlam, Rewa, Sagar, Satna, Sehore, Seoni, Shahdol, Shajapur, Sheopur, Shivpuri, Sidhi, Singrauli, Tikamgarh, Ujjain, Umaria, and Vidisha.
Jansunwai portal benefits – अब आम जनता शिकायत सीधे सरकार तक पहुंचा सकते हैं
अपने विचार, शिकायत, सुझाव सरकार से साझा कर सकते हैं
इस योजना से समय की बचत होगी, जल्दी समाधान मिलेगा, पारदर्शिता आएगी.
अब विभाग के चक्कर काटने की जरूरत नहीं, बल्कि आप शिकायत ऑनलाइन दर्ज करवा सकते हैं.
MP Jansunvai Application Status 2023
मध्य प्रदेश जनसुनवाई पोर्टल पर शिकायत दर्ज कैसे करवाएं?
शिकायत पंजीकरण करने के लिए सरल प्रिक्रिया को पढ़े और फॉलो करें.
MP Panchayat Chunav 2023 Dates, News
- सबसे पहले आपको official web portal पर जाना होगा. और क्लिक करने के बाद होमपेज खुल जायेगा.
- इसके बाद आपको ऑनलाइन शिकायत दर्ज करें/आवेदन करें का लिंक खुल जायेगा.
- आपको आवेदन फॉर्म दिखाई देगा, पूछी गयी जानकारी को ध्यान से पढ़ें – आवेदक का विवरण, मोबाइल नंबर, शिकायत का विवरण और अधिक. इसके बाद submit बटन पर क्लिक काटें.
- इसके बाद आपकी शिकायत दर्ज हो जाएगी.
मध्य प्रदेश जनसुनवाई योजना में शिकायत की स्थिति कैसे देखें? शिकायत की स्थिति देखने के लिए प्रक्रिया को फॉलो करें.
- सबसे पहले ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा. लिंक पर क्लिक करें और होमपेज खुल जायेगा.
- इसके बाद शिकायत की स्थिति देखने के लिए विकल्प दिखाई देगा. और पूछी गयी जानकारी को भरें.
- submit करने के बाद आपकी शिकायत की स्थिति का पता चलेगा.
मध्य प्रदेश सरकार की योजनाओं से सम्बंधित जानकारी प्राप्त करने के लिए पेज से जुड़े रहें. अगर आपके पास जनसुनवाई से सम्बंधित कोई प्रश्न है तो कमेंट बॉक्स में लिख सकते हैं.
sir, SATNA JILA KA NAAM LIST ME KYO NAHI HAI