MP Kaushal Samvardhan Yojana 2023 Registration! MMKSY Form

MP Kaushal Samvardhan Yojana 2023 Registration! MMKSY Form

MMKSY Registration 2023 | मुख्यमंत्री कौशल संवर्धन योजना आवेदन ऑनलाइन | MP Kaushal Samvardhan Application Status 2023 | Kaushal Samvardhan Yojana MP Form

दोस्तों, मध्य प्रदेश सरकार बेरोजगारी की समस्या से निपटने के लिए हर संभव सहायता कर रही है. इस समस्या से निजात पाने के लिए केंद्र सरकार और प्रदेश सरकार ने बहुत सी योजनायें आरम्भ कर रखी है. जिससे प्रदेश में ही नहीं पूरे देश में सभी को आय का साधन प्राप्त हो सके. इसीलिए मध्य प्रदेश सरकार ने कौशल संवर्धन योजना को शुरू किया है.

इस लेख के माध्यम से जाने कौशल संवर्धन योजना क्या है? पंजीकरण प्रक्रिया क्या है? योजना की पात्रता, दस्तावेज के बारे में जाने. अगर आपको योजना की जानकारी नहीं है तो चिंता की जरुरत नहीं है आप आर्टिकल को ध्यान से पढ़कर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.

MP Kaushal Samvardhan Yojana
MP Kaushal Samvardhan Yojana

MP Kaushal Samvardhan Yojana 2023 Registration

योजना के अंतर्गत मध्य प्रदेश सरकार द्वारा युवाओं को मुफ्त (फ्री) में प्रशिक्षण प्रदान करेगी. इस योजना के लिए बेरोजगार युवा आवेदन कर सकते हैं और निःशुल्क कौशल प्रशिक्षण प्राप्त कर सकते हैं. प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद सभी बेरोजगार युवाओं को रोजगार के अवसर उनके कौशल को भी विकसित किया जायेगा.

कौशल संवर्धन योजना मध्य प्रदेश कौशल विकास मिशन का एक अभिन्न और अहम अंग है. इस योजना के माध्यम से हर साल 2.5 लाख युवाओं को कवर करने का लक्ष्य है. जिससे प्रशिक्षित युवाओं को रोजगार मिलने में सहायता मिलेगी. इस लेख के माध्यम से जाने MP Kaushal Vikas Yojana Apply Online 2023 or मुख्यमंत्री कौशल विकास योजना आवेदन ऑनलाइन.

जय किसान ऋण माफ़ी योजना लिस्ट

योजना कौशल संवर्धन योजना
मिशन कौशल विकास योजना
पंजीकरण मुख्यमंत्री कौशल संवर्धन योजना पंजीकरण 2023
Official portal ssdm.mp.gov.in
Registration MP Kaushal Samvardhan Yojana Registration 2023
Under State Government of Madhya Pradesh
Beneficiaries Unemployed Youth of MP state
Benefits Training purpose

योजना को शुरू करने का मुख्य उद्देश्य प्रदेश के युवाओं को विकसित करना है और रोजगार आसानी से प्राप्त करना है. मिशन के अंतर्गत राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय मापदंडों के आधार पर कौशल दिया जायेगा.

एमपी कौशल संवर्धन योजना रजिस्ट्रेशन 2023

मध्य प्रदेश कौशल संवर्धन योजना के लाभ और विशेषताएं – 

मुख्यमंत्री कौशल संवर्धन योजना के अनुसार राज्य के बेरोजगारों को मुफ्त में ट्रेनिंग दी जाएगी.

ट्रेनिंग 15 दिन से लेकर 9 महीने तक की होगी जो कोर्स के अनुसार तय की जाती है. इस योजना के अनुसार प्रदेश के बेरोजगार युवाओं रोजगार, नौकरी प्राप्त हो सकती है.

Gramin Kamgar Setu MP

इस मिशन के अंतर्गत प्रदेश के लगभग 2.5 लाख युवाओं को हर साल प्रशिक्षित किया जायेगा. जिससे उनके जीवन स्तर में भी सुधर आएगा.

Sector Module
अपैरल मेड एप्स एंड होम फर्निशिंग Sewing Machine Operator (4 months), Self Employed Tailor (5 months)
Agriculture Tractor Operator (3 months) Micro Agriculture Technician (3 months)
Automative Taxi driver (6 months), Automative service technician (two & three-wheeler (6 months)
Capital Goods Manual metal arc welding/shielding metal arc welder (6 months), fitter – electrical and electronic, mechanical assembly (6 months), CNC operator training (5 months)
Food processing Pickle making technician (2 months), baking technician (2 months), Jem, jelly & catchup processing technician (2 months)
Domestic worker General housekeeper (2 months)
Construction Bar wander and steel fixture (3 months), assistant electrician (3 months), meson general (3 months), Construction painter and decorator (3 months)
Electronics and Hardware DTH setup box installation and service technician (2 months), Field technician – computing and peripheral (3 months), CCTV installation technician (3 months), mobile repair technician (3 months), field technician home appliance (3 months)
Green Jobs Solar PV installer (Suryamitr/Electrical/Civil) 2 months
Furniture and Fittings Corporate wooden furniture (3 months)
Plumbing Plumber general (4 months)
IT and ITI Domestic Data entry operator (3 months)
Security The unarmed security guard (2 months)
Telecom Telecom tower technician (3 months), optical fiber technician (4 months)
Retail Retail Trainee Associate (2 months), retail sales associate (2 months), distributor salesman (2 months)
Tourism and Hospitality Travel consultant (2 months)

MMKSY Apply Online 2023

मुख्यमंत्री कौशल संवर्धन योजना की आवेदन प्रक्रिया – 

दोस्तों अगर आप मध्य प्रदेश राज्य से हैं और कौशल संवर्धन स्कीम के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो निचे दी गयी पूरी प्रक्रिया को ध्यान से पढ़ना होगा.

MP Gehu Panjiyan Form 2023

  • सबसे पहले आपको MMKSY की official website पर जाना होगा.
MP Kaushal Samvardhan Scheme
MP Kaushal Samvardhan Scheme
  • इसके बाद आपको candidate registration का लिंक दिखाई देगा.
एमपी कौशल संवर्धन योजना
एमपी कौशल संवर्धन योजना
  • लिंक पर क्लिक करने के बाद पंजीकरण फॉर्म खुल जायेगा, जिसमे पूछी गयी details को ध्यान से भरना होगा.
  • आपको OTP सन्देश के विकल्प पर क्लिक करना होगा. SMS के माध्यम से login ID और password प्राप्त होगा.
  • आप लॉग इन होकर योजना के लिए आवेदन कर सकते हैं.

biomatric के माध्यम से – 

  • आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के बाद कैंडिडेट रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें.
  • इसके बाद होमपेज खुल जायेगा, पंजीकरण फॉर्म को ध्यान से भरें.
  • फिर आपको बायोमेट्रिक विकल्प पर क्लिक करके, बायोमेट्रिक यत्र को लैपटॉप या सिस्टम से जोड़कर आपकी जानकारी आधार सर्वर से प्राप्त कर ली जाएगी.
  • जिसके बाद आपको login ID और पासवर्ड प्राप्त होगा.

मध्य प्रदेश सरकार और केंद्र सरकार की योजनाओं की जानकारी प्राप्त करने के लिए पेज से जुड़े रहें. अगर आपको किसी योजना से सम्बंधित जानकारी या प्रश्न के उत्तर जानने के लिए कमेंट बॉक्स में लिख सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *