MP Rojgar Panjiyan Online 2023 : Portal Registration रोजगार पंजीयन

MP Rojgar Panjiyan Registration 2023 | मप रोजगार पंजीयन | mprojgar.gov.in login | MP Rojgar Apply Online | रोजगार पंजीकरण पोर्टल | MP Rojgar Registration portal | मध्य प्रदेश रोजगार पंजीयन

दोस्तों जैसा की आप सभी जानते हैं सरकार का मुख्य उद्देश्य है समाज के हर एक वर्ग का बराबर का विकास हो. और हर व्यक्ति के पास आजीविका कमाने के लिए बराबर का अवसर मिले. इसीलिए मध्य प्रदेश सरकार ने युवाओं को रोजगार के ज्यादा और नए अवसर मिले. इसलिए राज्य सरकार ने नऑनलाइन पोर्टल शुरू किया है. इस पोर्टल पर बेरोजगार युवा आवेदन कर सकते हैं और MP Rojgar Portal 2021 का अधिक लाभ मिल सके.

मध्य प्रदेश रोजगार पंजीयन योजना 2023

अगर आप मध्य प्रदेश से हैं और रोजगार के लिए तलाश कर रहे हैं तो आप रोजगार पंजीयन के पोर्टल पर जाकर पंजीकरण कर सकते हैं. रोजगार पंजीयन के माध्यम से आपको रोजगार ढूंडने में काफी मदद मिलेगी.

MP Rojgar Panjiyan 2021 Apply online
MP Rojgar Panjiyan 2023 Apply online

हमे पता है आधुनिक युग में तकनीक का अधिक महत्व है. इसीलिए राज्य सरकार ने इस ऑनलाइन पोर्टल को शुरू किया है जहाँ पर नौकरी की तलाश करने वाले युवाओं के साथ साथ नौकरी देने के लिए आवश्यकताओं को भी पूरा किया जायेगा. इसका मतलब नौकरी देने वाले और नौकरी पाने वाले एक ही पोर्टल पर उपलब्ध होंगे. State Government also start MP Rojgar Setu yojana for migrant workers.

MP Rojgar Panjiyan 2023 Portal 

इस पोर्टल को शुरू करने में मध्य प्रदेश सरकार का एक ही उद्देश्य है की प्रदेश के बेरोजगार शिक्षित युवाओं को रोजगार पाने में आसानी हो और कम समय में अच्छी नौकरी मिल जाए. इसीलिए सरकार ने अब इस प्रक्रिया को पूरी तरह से ऑनलाइन कर दिया है. आपको इस पोर्टल पर रोजगार मेलों की भी जानकारियां भी मिलती रहेंगी. MP Rojgar Panjiyan के जरिये प्रदेश के युवा नौकरी पा सकें और आत्मनिर्भर बन सकें. MP Ladli Laxmi Yojana 2023↵

पोर्टल एमपी रोजगार पोर्टल
Category Job Portal
राज्य मध्य प्रदेश
रजिस्ट्रेशन MP Rojgar Registration 2023 online
Official portal mprojgar.gov.in
Check online MP Rojgar Panjiyan Kaise Karen
Under State Government of Madhya Pradesh
Benefits To provide suitable job to unemployed youth

मध्य प्रदेश रोजगार पंजीयन पोर्टल 2023

दोस्तों यह पंजीयन अस्थाई रूप से केवल 1 महीने के लिए होता है पंजीयन करके के बाद अभ्यार्थी को अपने दस्तावेज ले जाकर सम्बंधित जिला के रोजगार कार्यालय में जाकर पंजीकरण प्रिक्रिया को पूरा करना होता है. कार्यालय में पंजीकरण होने के बाद 3 साल के लिए वैध होता है. इसके अलावा आपको 3 साल के अंदर आपको रीन्यू करवाना होता है अगर आप ऐसा नहीं करा पाते तो आपका पंजीयन कैंसिल हो जायेगा.

>>> मध्य प्रदेश सरकार की योजनायें↵

  • युवा अपनी शैक्षिक योग्यता के अनुसार पंजीयन कर सकते हैं. इसके लिए कोई शुल्क भी नहीं है
  • युवाओं को बिना किसी परेशानी के रोजगार से जुडी जानकारी ऑनलाइन आसानी से मिल सकती है
  • नौकरी खोजने वाला और नौकरी पाने वाला दोनों ही अपनी जानकारी अपडेट कर सकते हैं.
  • पंजीकरण करने के लिए जरूरी दस्तावेज = आवेदक राज्य का स्थाई निवासी होना चाहिए और उसके पा इसका प्रमाण भी होना चाहिए.
  • शैक्षिक योग्यता के दस्तावेज और पासपोर्ट साइज़ फोटो
  • पैन कार्ड, मोबाइल नंबर, आधार कार्ड

Check MP Rojgar Helpline number – 1800-5727-751, 0755-6615100 | E-mail: helpdesk.mprojgar@mp.gov.in

MP Rojgar Panjiyan Form 2023 online

MP Rojgar Panjiyan Apply Online आप आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.  अगर आप मध्य प्रदेश के स्थाई निवासी है और mp रोजगार पंजीयन का लाभ प्राप्त करना चाहते हैं आप को अधिकारिक वेबसाइट पर आवेदक पंजीयन के लिए पंजीयन का लिंक दिखाई देगा.

Check online MP Samagra Portal ID

इसके बाद पंजीकरण के लिए MP Rozgar Application Form↵ दिखाई देगा. इसके बाद आपको पूछी गयी जानकारी भरनी पड़ेगी जैसे नाम, पता, शैक्षिक योग्यता, मोबाइल नंबर, आधार नंबर. Create username एंड password.

MP Rojgar Registration
MP Rojgar Registration

FeaturesKnow Your Registration, Job Seeker Registration, Forgot Password, Candidates login, print application, renew registration

MP Job Seeker Registration
MP Job Seeker Registration

इस जानकारी को भरने के बाद submit कर दें. इसके बाद आपको दोबारा लॉग इन होना पड़ेगा और आवेदन पूरा करना होगा.

MP Rojgar Panjiyan Kya hai और पोर्टल की जानकारी कैसी लगी हमें कमेंट करके बताएं. और आप मध्य प्रदेश राज्य में किसी योजना के बारे में जानना चाहते हैं तो कमेंट बॉक्स में लिखे.

दोस्तों मध्य प्रदेश सरकार ने रोजगार पोर्टल को शुरू किया हैं उनके लिए जिनके काम रोजगार नौकरी कोरोना  महामारी की वजह से चली गयी थी. आधिकारिक पोर्टल पर पंजीकरण कर सकते हैं.

6 Comments on “MP Rojgar Panjiyan Online 2023 : Portal Registration रोजगार पंजीयन”

    1. Sambhal card banvana hai hamara naam hai manju sahu gram lagva lakshmanpur jila rewa Madhya Pradesh

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *