एम पी मुख्यमंत्री मेधावी छात्र योजना Online आवेदन | एप्लीकेशन फॉर्म

MP Medhavi Chhatra Yojana 2023 online | Mukhyamantri Medhavi Chhatra Yojana Registration | MMVY Application Form | MP Medhavi Chhatra Yojana in Hindi | Mukhyamantri Medhavi Vidyarthi Yojana Form online | MMVY Yojana in Hindi for 12th class students

जैसा की हम सब जानते हैं मध्य प्रदेश देश के सबसे अधिक जनसँख्या वाला राज्य है हर साल 12वीं की परीक्षा में लाखों विद्यार्थी परीक्षा में बैठते हैं. पर आर्थिक तंगी की वजह से उच्च शिक्षा में प्रवेश नही ले पाते या अपनी पसंद के कॉलेज में नही जा पाते. इसीलिए मेधावी छात्रों के लिए राज्य सरकार ने मुख्यमंत्री मेधावी छात्र स्कीम शुरू की है जिससे विद्यार्थी अपनी आगे की पढाई पूरी कर सके. जिससे प्रतिभावान विद्यार्थियों की शिक्षा आर्थिक स्थिति की वजह से बीच में ना छूटे.

एम पी मुख्यमंत्री मेधावी छात्र योजना 2023

इस योजना के अंतर्गत जिन विद्यार्थियों ने 12वीं (माध्यमिक शिक्षा मंडल) की परीक्षा में 70% से अधिक अंक प्राप्त किये हैं या CBSE/ICSE 12वीं की परीक्षा में 85% या उससे अधिक अंक प्राप्त किये हैं वो इस योजना का लाभ उठा सकते हैं. पर योजना के लाभ के लिए और भी पात्रता नियम हैं. MP Mukhyamantri Medhavi Vidyarthi Yojana Apply online for class 12th.

State Madhya Pradesh
Yojana Mukhyamantri Medhavi Chhatra Scheme
Beneficiaries Class 12th
Online form MP Mukhyamantri medhavi Chhatra yojana form 2023
Official portal scholarshipportal.mp.nic.in
Under State Government of MP
Check online MP CM Medhavi Vidyarthi Yojana Application Form
Category Scholarship scheme
मुख्यमंत्री मेधावी छात्र योजना
मुख्यमंत्री मेधावी छात्र योजना

मध्य प्रदेश राज्य में हर सालर लगभग 7 से 8 लाख विद्यार्थी 12वीं की परीक्षा में बैठते हैं. पर उच्च शिक्षा का सपना सबका पूरा नही होता. कोई भी विद्यार्थी बिच में शिक्षा न छोड़े इसीलिए सरकार ने इस योजना को शुरू किया. आवेदन करने के लिए और योजना की पात्रता और महत्वपूर्ण जानकारी पाने के लिए ऑनलाइन रहें. मुख्यमंत्री मेधावी विद्यार्थी योजना आवेदन हिंदी में.

मध्य प्रदेश सरकार की योजनायें

MP Mukhyamantri Medhavi Vidyarthi Yojana Apply Online

Mukhyamantri Medhavi Vidyarthi Scheme eligibility

  • 12वीं कक्षा में अंक – 70% marks obtained 12th class exam organized by MPBSE, 85% marks obtained in 12th class exam organised by CBSE/ICSE.
  • आवेदक मध्य प्रदेश के स्थाई निवासी होना चाहिए
  • पिता या पलक की वार्षिक आय 6 लाख से कम हो.
  • ऐसे विद्यार्थीयों को स्नातक स्तर की शिक्षा के पाठ्यक्रमों में प्रवेश प्राप्त करने पर MMVY के अंतर्गत शिक्षण शुल्क राज्य शासन द्वारा किया जायेगा.
MMVY scholarship details
MMVY scholarship details

मध्य प्रदेश पशुपालन लोन योजना

You can online application, track your application, payment status and district wise application.

  • Mukhyamantri Medhavi Vidyarthi Yojana New Application
  • MP Medhavi Vidyarthi Yojana Application Status Track
  • Mukhyamantri Medhavi Vidyarthi Yojana Payment Status

Helpline number – अधिक जानकारी के लिए संपर्क करें – 0755-2660063

MMVY Application form for New Registration 2023

MP Rojgar Panjiyan Portal

Mukhyamantri medhavi vidyarthi yojana panjiyan आप आधिकारिक वेबसाइट पर कर सकते हैं. इसके बाद आपको application लिंक पर क्लिक करके न्यू स्टूडेंट पर क्लिक करके आवेदन फॉर्म को पूरा करना होगा.

पूछी गयी जानकारी को सही से भरना होगा.

इसके बाद आवेदन को पूरा करके submit करें, और आप अपने आवेदन को चेक भी कर सकते हैं.

Frequently asked questions (FAQ)

क्या मध्य प्रदेश राज्य के अलावा अन्य राज्य के निवासी विद्यार्थी इस योजना का लाभ ले सकते हैं?

जी नही यह योजना केवल मध्य प्रदेश राज्य के निवासी विद्यार्थी ही आवेदन कर सकते हैं

माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा आयोजित 12वीं की परीक्षा में कितने % अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को योजना का लाभ मिलेगा?

योजना का लाभ MPBSE बोर्ड द्वारा 12वीं की परीक्षा में 70% या उससे अधिक अंक वाले विद्यार्थियों को ही मिलेगा.

क्या मुख्यमंत्री मेधावी छात्र योजना का लाभ सामान्य वर्ग के विद्यार्थी भी ले सकते हैं?

जी हाँ यह योजना सभी वर्ग के लिए है

CBSE/ICSE द्वारा आयोजित 12वीं की परीक्षा में कितने % अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थी योजना का लाभ के सकते हैं?

सीबीएसई/ICSE की परीक्षा में 85% या उससे अधिक अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थी के लिए है.

मध्य प्रदेश मुख्यमंत्री मेधावी छात्र प्रोत्साहन योजना क्या है?

यह योजना 12वीं की परीक्षा पास करने पर उच्च शिक्षा के पाठ्यक्रम के लिए छात्रवृति योजना है.

दोस्तों आपको यह जानकारी कैसी लगी हममे बताएं और आप योजना से जुडी और जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो कमेंट बॉक्स में लिखे. कोई भी संवेदनशील जानकारी यहाँ न भरें.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *