मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना सब्सिडी 2023: MP Claim ऑनलाइन आवेदन Form

Mukhyamantri Swarojgar Yojana in Hindi | MP Swarojgar Yojana Application Form 2023 | MP Mukhyamantri Swarojgar Yojana Claim Form 2023 | मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना | मध्य प्रदेश युवा स्वरोजगार योजना सब्सिडी MSME MP Govt Subsidy

मध्यप्रदेश स्वरोजगार योजना को प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज चौहान जी ने शुरू किया है जिसका का मुख्य उद्देश्य बेरोजगार युवाओं को स्वरोजगार के अवसर प्रदान करना. और नए अवसर के साथ साथ आर्थिक मदद प्रदान करना. इसके लिए आपको MSME मध्य प्रदेश की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर निर्देश पढ़कर आवेदन करना होगा.

MP Swarojgar Yojana Registration 2023

इस योजना में भाग लेकर पात्र अभ्यार्थी अपना खुद का उद्योग शुरू कर सकते हैं. जिससे बहुत से लोगों को रोजगार मिलेगा. तो इस योजना से जुडी जानकारी जैसे की आवेदन प्रक्रिया, पात्रता, दस्तावेज, क्लेम प्राप्त करने की प्रक्रिया को ध्यान से पढ़ें.

मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना सब्सिडी 2021
मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना सब्सिडी 2023

मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना सब्सिडी 2023

राज्य मध्य प्रदेश
योजना MP मुख्यमंत्री स्वरोजगार सब्सिडी योजना
Under State Government of MP
Check online MP Mukhyamantri Swarojgar Scheme Online Apply
Official portal msme.mponline.gov.in
Form MP Mukhyamantri Swarojgar Yojana Claim Form 2023
Category Startup Loan Scheme
Benefits To provide financial assistance to needy people

अगर आप इस योजना में आवेदन के इच्छुक है  और सरकार की मदद से अपना खुद को उद्योग शुरू करना चाहते हैं. इसके लिए सरकार ने कुछ पात्रता निर्धारित की है जैसे की आवेदक की उम्र 18 से 45 वर्ष की होनी चाहिए. अगर आपको लोन प्राप्त होता है तो उसे ७ साल में चूका सकते हैं. इसके लिए आधिकारिक पोर्टल भी शुरू की गयी है. और लोन की अमाउंट आपके उद्योग के आधार पर होगा. और आप ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

दोस्तों जैसे हम भली भांति जानते हैं कोरोना महामारी का बुरा असर हर किसी के कामकाज, आर्थिक स्थिति पर पड़ा है. बहुत से लोगों की नौकरी चली गयी, रोजगार बंद हो गए. ऐसे में प्रदेश सरकार जरूरतमंद परिवारों को हर संभव सहायता करने को तैयार है. अब प्रदेश के युवा नया रोजगार शुरू करने के लिए सरकार से मदद प्राप्त कर सकते हैं.

Deen Dayal Upadhyay Yojana

Mukhyamantri Swarojgar Yojana Claim 2023

Mukhyamantri Swarojgar Scheme Eligibility – मुख्यमंत्री स्वरोजगार स्कीम पात्रता

  • आवेदन करने के लिए आवेदक प्रदेश का स्थाई निवासी होना चाहिए
  • आवेदक की उम्र 18 से 45 वर्ष होनी चाहिए
  • आवेदक पांचवी से ज्यादा पढ़ा लिखा होना चाहिए
  • योजना का लाभ एक व्यक्ति को सिर्फ एक ही बार मिलेगा
  • बैंक खाते से आधार लिंक होना जरूरी है, अगर आप ने इस योजना से पहले भी लोन ले रखा है और अभी तक चुकाया नही है तो आप योजना के लिए आवेदन नहीं कर सकते. MP Mukhyamantri Swarojgar Registration Online.
  • अगर आप पहले से व्यवसाय करते हैं तो भी आपका आवेदन मान्य नहीं होगा.
  • अगर आप पहले से किसी सरकार योजना का लाभ ले रहे हैं तो भी लाभ प्राप्त नही कर सकते.

PM मुद्रा लोन योजना आवेदन

लोन केवल उन्ही को मिलेगा जो लघु उद्योग शुरू करना चाहते हैं.

Documents Required – 

  • जन्म प्रमाण पत्र
  • आधार कार्ड
  • निवास प्रमाण पत्र
  • जाति प्रमाण पत्र
  • फोटो पहचान पत्र
  • मतदाता वोटर कार्ड
  • बैंक खता नंबर
  • उद्योग के लिए जमीन के दस्तावेज
  • मशीन आदि का मूल्यकरण

आपका आवेदन स्वीकार होने के बाद ३० दिन के अंदर लाभ प्राप्त होगा. लोन की लिमिट 50 हजार से 10 लाख है. अगर आप BPL SC ST OBC महिला, दिव्यांग हैं तो 30% का मार्जिन दिया जायेगा.

Check MP Swarojgar Yojana Helpline number – 0755-6720200, 0755-6720203

email ID – msme.mponline.gov.in

MP Mukhyamantri Swarojgar Subsidy 2023

अगर आपको ऑफलाइन आवेदन करना है तो अपने दस्तावेज लेकर आपको नजदीकी कार्यालय में जा सकते हैं. इसके लिए फॉर्म भी डाउनलोड करना होगा. और पूछी गयी जानकारी भरनी होगी और अपना फॉर्म जमा करवाना होगा.

MP आचार्य विद्यासागर योजना पशुपालन

दूसरा और आसान तरीका ये है की आप आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. 

MSME MP Govt Subsidy
MSME MP Govt Subsidy

लिंक पर क्लिक करके होमपेज खुल जायेगा. इसके बाद दिए गए दिशानिर्देशों को ध्यान से पढ़ें.

इसके बाद अप्लाई ऑनलाइन पर क्लिक करें और पूछी गयी जानकारी को ध्यान से भरें. आवेदन फॉर्म भरने के बाद मांगे गए दस्तावेज और फोटो को अपलोड कर दें.

पंजीकरण प्रिक्रिया को पूरा करें. इसके बाद विभाग समीक्षा करेगा और पात्र आवेदक को १ महीने के अंदर लाभ प्रदान किया जायेगा.

एमपी स्वरोजगार योजना की आधिकारिक वेबसाइट क्या है?

आप msme.mponline.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते है.

मध्यप्रदेश स्वरोजगार योजना का उद्देश्य क्या है?

योजना का मुख्य उद्देश्य गरीब परिवार को खुद का उद्योग शुरू करने के सामान अवसर प्रदान करना.

मध्य प्रदेश स्वरोजगार योजना पर आवेदन कैसे कर सकते हैं?

योजना के लिए आवेदन आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन कर सकते हैं और ऑफलाइन आवेदन कार्यालय में जाकर कर सकते हैं.

मध्य प्रदेश राज्य सरकार की योजनाओं की जानकारी प्राप्त करने के लिए यहाँ ऑनलाइन रहें. अगर आपको MSSY गोवत सब्सिडी की जानकारी प्राप्त करने के लिए या प्रश्न पूछने के लिए कमेंट बॉक्स में लिखें.

5 Comments on “मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना सब्सिडी 2023: MP Claim ऑनलाइन आवेदन Form”

  1. Sir Ji Mear Loan Amont 500000/- 2018-2019 Se Diya Gaya He Par Abhitak Ushki Subsidy Mujhe Nahi Mil Paye He Meri Primiyam Bhi Regular Chal Rahi Sir Ji Kya App Bata Payegy Ki Subsidy kab Tak Mul Sakti He

  2. 1 _2_ 2018 Maine loan liya tha Meri subsidy Abhi tak Na I hai jo maine 4 lakh ka loan liya tha Kripa karke Meri subsidy jaldi se jaldi karvayen, mukhymantri swarojgar yojana se liya tha

  3. Sir muje bars_2016_17 mai 500000=00 ka loan diya gaya tha jis ki sabsidi muje abhi tak nahi di gayi hai… Kripa kar muje sabsidi dijaye mera prakaran kramank.

    1. Sir Ji Mera Loan 2019-20 Me Diya Gaya He Jiski Subsidy Mujhe Abhi Tak Nahi Mil Paye Kya App Bata Sakte He Subsidy Kab Tak Mil Jayegi

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *