CG मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना छत्तीसगढ़ 2020 Apply आवेदन फॉर्म
Mukhyamantri Yuva Swarojgar Yojana Form | CG Swarojgar Yojana Apply online | CG Mukhyamantri Yuva Swarojgar Yojana in Hindi pdf | छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना फॉर्म | Mukhyamantri Yuva Swarojgar Yojana CG 2020
नमस्कार! दोस्तों जैसे की आप सब जानते हैं पिछले कुछ दिनों से जो भी प्रदेश/देश या दुनिया में हो रहा है वो किसी ने सोचा भी न होगा. COVID-19 महामारी के मामले हर रोज हजारों की तादात में बढ़ते जा रहे हैं. ऐसे में देश लगभग 4 महीने लॉकडाउन रहा था. और इसके चलते बहुत से युवा ऐसे हैं जिनकी नौकरी और व्यवसाय महामारी की वजह से छुट गयी या जा नही पा रहे. इसीलिए राज्य सरकार ने छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार स्कीम को शुरू किया है
CG मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना 2020-21
Mukhyamantri Yuva Swarozgar Yojna Chhattisgarh application form (मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना आवेदन पत्र) जारी हैं इस योजना के तहत सरकार युवाओं को अपना खुद का रोजगार शुरू करने के लिए वित्तीय सहायता प्रदान करेगी. इसके लिए इच्छुक अभ्यर्थी (आवेदक) अपने जिला के जिला उद्योग एवं व्यापर केंद्र अपना आवेदन कर सकते हैं
योजना | छत्तीसगढ़ युवा स्वरोजगार योजना |
श्रेणी | स्वरोजगार हेतु लोन योजना |
रकम | 25 लाख रूपए तक |
सरकार | छत्तीसगढ़ राज्य सरकार |
आधिकारिक पोर्टल | industries.cg.nic.in |
आवेदन | छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना आवेदन |
चेक ऑनलाइन | CG Yuva Swarojgar Yojana Form pdf download |
Status | CG Mukhyamantri Yuva Swarojgar Yojana Status online |

दोस्तों इस योजना का मुख्य उद्देश्य युवाओं रोजगार शुरू करने में वित्तीय सहायता प्रदान करना. इसीलिए सेवा कारोबार के लिए 10 लाख रूपए, लघु व्यवसाय के लिए २ लाख रूपए तथा उद्योग के लिए 25 लाख रूपत तकज की सहायता प्रदान करना.
CG Mukhyamantri Yuva Swarojgar Yojana Online Form Apply
Yojana के अंतर्गत पात्र उमीदवारों को 25 लाख रूपए तक का लोन दिया जायेगा. इस योजना के अंतर्गत सरकार की तरफ से 10 से 25% तक की छूट भी दी जाएगी. सरकार मुख्य रूप से मेक इन इंडिया को बढ़ावा देना चाहती है और बेरोजगारी दर को कम से कम करना चाहती है.
जिला उद्योग लोन स्कीम 2020 ऑनलाइन
मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना हेतु पात्रता – छत्तीसगढ़ युवा स्वरोजगार योजना के लिए मुख्य पात्रता निम्न हैं –
- अभियार्थी कम से कम 8वीं पास होना अनिवार्य है
- योजना के अंतर्गत निर्धारति आयु 18 से 35 वर्ष होनी चाहिए. अरक्षित और सरकार के निर्धारित वर्गों के लिए 5 वर्ष की छूट दी गयी है.
- आवेदक राज्य का स्थाई निवासी होना जरूरी है
- आवेदक किसी और ऋण का चूककर्ता न हो (राष्ट्रीय कृत बैंक, वित्तीय संस्था या सहकारी बैंक).
जिला व्यपार एवं उद्योग केंद्र महाप्रबंधक ने बताया की शिक्षित बेरोजगार युवक/युवतियां स्वयं का रोजगार स्थापित कर सकते हैं. CM Yuva Swarojgar Yojana Application online district wise – Surguja, Dhamtari, Balod, Baloda Bazar, Balrampur, Bastar, Bemetara, Bilaspur, Bijapur, Dantewada,, Durg, Gariaband, Janjgir Champa, Jashpur, Kabirdham, Kanker, Kondagaon, Korba, Koriya, Mahasamund, Mungeli, Narayanpur, Raigarh, Raipur, Rajnandgaon, Sukma, Surajpur,
CG Mukhyamantri Swarojgar Scheme Aavedan Form
दोस्तों अगर आप आवेदन करना चाहते हैं तो जिला उद्योग एवं व्यपार केंद्र के कार्यालय में जाकर आवेदन फॉर्म प्राप्त करें. अधिक जानकारी यहाँ प्राप्त करें इसके बाद फॉर्म भरें और जरूरी दस्तावेज के साथ जमा करा दें. इसके बाद आपकी पात्रता जाँच होने के बाद आपको सरकार की तरफ से ऋण राशी प्राप्त हो जाएगी.
**महत्वपूर्ण जानकारी – जो भी इच्छुक अभ्यार्थी सही और सटीक जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो जिला कार्यालय – जिला उद्योग एवं व्यपार केंद्र से सम्पर्क करें और जरूरी जानकारी प्राप्त करें. विभाग द्वारा जारी दिशानिर्देश जरुर पढ़ें. आवेदन से पहले ध्यान से पढ़ें.
सरकारी योजनाओं (राज्य और केंद्र सरकार द्वारा) की जानकारी प्राप्त करें. इस योजना से जुडी जानकारी या प्रश्न पूछने के लिए कमेंट बॉक्स में कमेंट करें
Main kiryana Dukan kholna he Ashiya Prasad