PM Scholarship Yojana Apply Online | PM Scholarship Yojana Application Form | PM Scholarship Form pdf | Pradhan Mantri Scholarship Registration | PM Scholarship Scheme Application Form
Pradhan Mantri Scholarship scheme हाल ही में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा शुरू की गयी है. इस योजना का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों को उच्च शिक्षा के लिए प्रेरित करना. और इस योजना में 50 प्रतिशत सीट महिला उमीदवारों के लिए reserved हैं. यह योजना पूर्व/सेवा/नौसेना या वायु सेना के कर्मियों के वार्ड या विधवाओं को उच्च शिक्षा के लिए शुरू की गयी है.
प्रधानमंत्री स्कॉलरशिप योजना 2023
जैसा की हम सब जानते हैं हमारे देश की सेवा के लिए परिवार के सदस्य सेना या नौसेना में अपना कर्तव्य निभाने के लिए चले जाते हैं ऐसे में उनके परिवार की देखभाल का जिम्मा सरकार का होता है. इसीलिए केंद्र सरकार ने इस योजना को शुरू किया है. और केवल सेना, वायु सेना, नौसेना के परिवारवालों के लिए शुरू की गयी है. जो ड्यूटी के दौरान शहीद हुए हैं.
योजना | प्रधानमंत्री स्कालरशिप योजना |
शुरू की गयी | By PM Narendra Modi Ji |
Category | Scholarship for Higher Studies |
Beneficiary | Wards/Widows of Ex/serving Army/Navy or Air Force |
Application Form | Pradhan Mantri Scholarship Yojana Online Form |
Official portal | scholarships.gov.in |
Apply online | PM Scholarship Yojana Online Apply |
आवेदन | प्रधानमंत्री स्कॉलरशिप योजना आवेदन |
तो दोस्तों इस योजना के लिए सरकार ने कुछ नियम बनाये हैं कुछ पात्रता शर्त रखी है. अगर आप इस योजना के आवेदन के लिए पात्र हैं तो आवेदन कर सकते हैं. इसके लिए आवेदन का लिंक, पात्रता नियम निचे दिए गए हैं. सरकार ने उन परिवारों के लिए सोचा है जिनके बेटे सेना में ड्यूटी करते हुए शहीद हो गए हैं.
PM Scholarship Online Application
अगर आप इस योजना के लिए आवेदन करने के इच्छुक है तो आपके आखिरी परीक्षा में 60% अंक जरुर होने चाहिए.
योजना के माध्यम से केवल स्नातक (UG) और चुनिन्दा स्नातकोत्तर (PG) की शिक्षा के लिए है. और स्कालरशिप मिलने के बाद पहली साल की परीक्षा में 50% अंक होना अनिवार्य है. अन्यथा अगले साल के लिए आर्थिक सहायता नही मिलेगी.
पुरुष लाभार्थियों को 30 हजार सालाना और महिला लाभार्थियों को 36 हजार रूपए सालना मिलेंगे. और लाभार्थियों को 5 साल तक इस योजना का लाभ मिलेगा.
जरूरी दस्तावेज =
- आधार कार्ड
- जन्म प्रमाण पत्र
- शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्र
- बैंक खाता नंबर
- संस्था के डीन द्वारा सर्टिफिकेट
PM Scholarship Scheme 2020: Selection Criteria
Yojana के लिए पात्र उमीदवारों के चयन के लिए सेना/नौसेना/वायु सेना के जवानों के परिवार वालो को उच्च शिक्षा देने के लिए किया जायेगा. चयन केवल पात्रता नियमों के अनुसार ही किया जायेगा.
इस योजना के आवेदन की अंतिम तिथि 15 अक्टूबर 2020 राखी गयी है. इस योजना के लिए आवेदन निचे दिए गए लिंक से कर सकते हैं.
Pradhan Mantri Scholarship Yojana Apply Online
First Step: दोस्तों इस योजना के आवेदन के लिए आपको आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा.
Second step: इस पर क्लिक करने के बाद आधिकारिक साईट का होम पेज खुल जायेगा.
Third step: इसके बाद प्रधान मंत्री स्कालरशिप स्कीम पर क्लिक करना होगा और click on apply online.
Fourth step: सारी जानकारी को ध्यानपूर्वक भरें ESM service number, academic details.
आवेदन फॉर्म 2 भागों में भरा जायेगा. उसके बाद form को जमा कर दें.
Fifth step: इसके बाद चयनित अभ्यार्थियों को सूचित किया जायेगा.
Frequently Asked Questions
Who can apply for PM Scholarship Scheme? प्रधान मंत्री स्कालरशिप योजना के लिए कौन आवेदन कर सकते हैं?
Wards and Widows of Ex/Sering Army/Navy or Air Force personnel.
How can I apply for PM Modi Scholarship Scheme? प्रधान मंत्री स्कालरशिप योजना के लिए आवेदन कैसे करें?
Firstly visit at official portal scholarships.gov.in or ksb.gov.in and submit their application form for PMSS scheme.
आपको इस योजना की जानकारी कैसी लगी हमे बताएं, और योजना से जुडी जानकारी या प्रश्न के हल पाने के लिए हमे कमेंट करके बताएं. धन्यवाद!