check Haryana Pashu Kisan Credit Card in Hindi | Pashu Kisan Credit Card in Haryana | Pashu Kisan Credit Card application form pdf | Pashu Kisan Credit card Registration online | पशु किसान क्रेडिट कार्ड फॉर्म 2022
नमस्कार! हम सब जानते हैं हरियाणा राज्य सरकार और केंद्र सरकार समय समय पर सभी के लिए नयी नयी योजनायें चलती है चाहे किसान/पशुपालन करने वाले या सामान्य आदमी. इसीलिए हरियाणा राज्य सरकार ने हाल ही में नयी योजना को शुरू किया है पशु किसान क्रेडिट कार्ड. इस योजना के माध्यम से पशुपालन किसान क्रेडिट कार्ड के माध्यम से लोन प्राप्त कर सकते हैं.
पशु किसान क्रेडिट कार्ड 2022
हरियाणा सरकार ने पशुपालन को प्रोत्साहन करने के लिए पशु किसान क्रेडिट कार्ड स्कीम को शुरू किया है. जिससे पशुपालन को बढ़ावा मिलेगा. हरियाणा राज्य की पहचान खान-पान से है (दूध दही का खाना). पर जैसे जैसे समय बदल रहा है लोग पशुपालन से दूर हो रहे हैं इसीलिए लोगों की जागरूकता बढाने के लिए इस योजना को शुरू किया है.
Haryana Pashu Kisan Credit Card Application Form 2022 pdf
किसान कार्ड की तर्ज पर ही हरियाणा सरकार ने पशु किसान क्रेडिट कार्ड योजना को शुरू किया है. जैसे (Kisan Creditcard) किसान क्रेडिट कार्ड होता है उसी तरह ही सरकार ने पशु किसान क्रेडिट कार्ड योजना (Pashu Farmer Credit card) को शुरू किया है. तो इस योजना के लिए आवेदन कैसे करें, प्रिक्रिया, पात्रता जानने के लिए आर्टिकल ध्यान से पढ़ें.
दोस्तों इस योजना के माध्यम से राज्य के 6 लाख से ज्यादा पशुपालकों को कार्ड जारी किया जायेगा. इसके माध्यम से कार्ड धारक को १ लाख 80 हजार रूपए तक का लोन दिया जायेगा. और यह लोन बिना गारंटी के दिया जायेगा. कार्ड के लिए कुछ नियम, पात्रता निर्धारित की है योजना के माध्यम के अंतर्गत १ लाख 40 हजार फॉर्म भरवाए जा चुके हैं.
योजना | पशु किसान क्रेडिट कार्ड योजना |
सरकार | हरियाणा राज्य सरकार |
आवेदन | पशु किसान क्रेडिट कार्ड योजना ऑनलाइन अप्लाई |
सरकारी वेबसाइट | haryana.gov.in /saralharyana.gov.in |
form | Animal Kisan Credit Card Form pdf |
State | Haryana |
Check online | Haryana Pashu Kisan Credit card scheme apply online |
Category | Credit Card |
हरियाणा पशु पालन क्रेडिट कार्ड योजना फॉर्म 2022
योजना के माध्यम से पशुपालक अपनी इच्छा के अनुसार PKCC बनवा सकते हैं योजना के अनुसार पशुपालकों को १ गाय के लिए 40 हजार 783 रूपए और भैंस के लाइट 60 हजार 269 रूपए का कर्ज दिया जायेगा.
पशु किसान क्रेडिट कार्ड पात्रता (Pashu Kisan Credit Card Eligibility)
किसान हरियाणा राज्य का स्थाई निवासी होना चाहिए
किसान को बैंक में जाकर KYC (Know Your Customer) करवाना होगा.
आवेदक की पशुपालन एक मात्र आजीविका का सहारा हो.
बैंक खाता होना अनिवार्य है.
जरूरी दस्तावेज –
- आधार कार्ड
- पैन कार्ड
- वोटर ID कार्ड
- पासपोर्ट साइज़ फोटो
- बैंक खाता पासबुक
- मोबाइल नंबर
- निवास प्रमाण पत्र
दोस्तों अगर आप पशु किसान क्रेडिट कार्ड योजना के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो आप अपने बैंक की शाखा में जाकर जरूरी दस्तावेज के साथ आवेदन करना होगा.
Pashu Kisan Credit Card Registration Online
दोस्तों हरियाणा के माननीय मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर जी ने कहा किसान अनुबंध खेती के तहत अपनी उपज e-अनुबंध किसी भी व्यक्ति या बैंक के साथ कर सकते हैं. फसल पर लोन ले लिए बैंक के पास रहने की जरूरत नही होगी.
यह योजना किसानों की आय 2022 तक दोगुनी करने का सपना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा देखा गया है और यह योजना हरियाणा के किसानो की आय में वृद्धि करने में सहायक होगी. यह एतिहासिक कदम श्री मनोहर लाल खट्टर द्वारा हाल ही में लिया गया है. सरकार का मानना है कोरोना महामारी की वजह से किसी का रोजगार बंद नही होना चाहिए. For more information visit here
पशु किसान क्रेडिट कार्ड के लिए कैसे अप्लाई करें? How can I apply for Pashu Kisan Credit Card?
Dear people, you have to apply for Pashu Kisan CC by visiting your bank branch and fill the application form along with supporting documents
पशु किसान क्रेडिट कार्ड योजना में कितना लोन मिल सकता है? How much loan amount I get under PashuKisan Credit Card?
Under this scheme, eligible farmers will get loans amount up to one lakh 80 thousand.
पशु किसान क्रेडिट कार्ड किसको मिल सकता है? Who can get PashuKisan Credit Card Yojana?
This Credit Card only for Cattle ranchers/cattleman.
हरियाणा राज्य और केंद्र सरकार की योजनाओं की जानकारी ऑनलाइन प्राप्त करें. अगर आपको योजना से सम्बंधित कुछ जानकारी चाहिए तो आप कमेंट बॉक्स में लिख सकते हैं.