PM Swamitva Yojana Online Registration 2023 | PM Swamitva Scheme Apply Online | PM Swamitva Yojana Apply Online | PM Swamitva Yojana Sampatti Card 2023 | PM Swamitva Yojana Application Status | स्वामित्व योजना क्या है?
प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी जी ने राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस के मौके पर स्वामित्व योजना को लॉन्च किया. जानिए स्वामित्व योजना क्या है इसके क्या लाभ है और इसको शुरू क्यों किया गया. दोस्तों जैसा की हम सब जानते हैं पूरा विश्व कोरोना वायरस वैश्विक महामारी से जूझ रहा है और दिन प्रतिदिन लाखो व्यक्ति संक्रमित हो रहे हैं. ऐसे हम आपसे विनती करते हैं घर पर रहें सुरक्षित रहें.
पीएम स्वामित्व योजना को हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने लागू किया था. इस योजना के तहत ग्रामीण क्षेत्रों की जमीन के लिए भू मालिक को संपत्ति कार्ड बनवाना होगा. हाल ही में प्रधानमंत्री जी ने संपत्ति कार्ड जारी किए थे. योजना के लिए आवेदन आप आधिकारिक पोर्टल के लिंक या एप्प डाउनलोड कर सकते हैं. जमीन का विवरण ड्रोन की सहायता से तैयार किया जायेगा और कार्ड असली मालिक को जारी किया जायेगा.
PM Swamitva Yojana Registration 2023
दोस्तों आप भली भांति जानते ही होंगे की प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी जी ने पंचायती राज दिवस पर स्वामित्व योजना की शुरुवात की. इस योजना का मुख्या उद्देश्य गावों से जुड़े (ग्रामीण इलाकों) में मालिकाना हक आधुनिक तरीके से किया जायेगा. जो नई तकनीक से जुड़ा होगा. मोदी जी ने योजना के बारे में बताते हुए बताया ग्रामीण इलाकों की ज़मीन की मैपिंग (पैमाइश) ड्रोन की मदद से ही की जाएगी. योजना का उद्देश्य सभी भू-मालिकों को उनकी सम्पति का कार्ड प्रदान किया जाए और जमीन विवाद को रिकॉर्ड स्तर पर खत्म किया जा सके.
जैसा की हमारे प्रधान मंत्री जी ने कहा है कोरोना वायरस महामारी ने हमे एक चीज सिखा दी है हमे अब आत्मनिर्भर होना ही पड़ेगा. और हम आत्मनिर्भर तब होंगे जब ग्राम पंचायते मजबूत होगी और अपने गाँव में अच्छे और नए तरीके से काम करेंगी. इसके लिए प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी जी ने e-ग्राम स्वराज पोर्टल और एप्प को लॉन्च किया.
Post Office Savings Account 2023
इस योजना के अंतर्गत करीब 6.82 लाख गावों को शामिल किया जायेगा. जिससे जमीन से जुड़ी सारी जानकारी आधिकारिक पोर्टल या एप्प पर मिल सके.
योजना | प्रधानमंत्री स्वामित्व योजना |
शुरू | प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी |
योजना के लाभ | ग्रामीण इलाकों से जुड़े लोगो के लिए अनेक लाभ |
शुरू की गयी | राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस पर |
आधिकारिक वेबसाइट | e-gramswaraj.gov.in |
Apply online | PM स्वामित्व योजना Registration 2023 |
स्तर | राष्रीय स्तर पर |
ऑनलाइन फॉर्म | PM Swamitva Yojana Form Online 2023 |
PM Swamitva Yojana Sampatti Card 2023
e-gram swaraj (स्वामित्व योजना) के फायेदे =
योजना की शुरुवात पंचायती राज मंत्रालय के तहत २४ अप्रैल 2020 की गयी. और उसी दिन नेशनल पंचायती राज दिवस भी मनाया जाता है.
इस योजना का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण इलाकों की आवासीय जमीं का स्वामित्व तय करना और उसका रिकॉर्ड बनाना.
बहुत सारे गाँव ऐसे हैं जिनमे ग्रामीणों के पास आवासीय ज़मीन के कोई दस्तावेज नही हैं तो सरकार ने इस योजना की शुरुवात की. जिससे आवासीय ज़मीन का स्वामित्व तय करना होगा. और उनको संपत्ति का अधिकार मिल सकेगा.
PM Garib Kalyan Yojana 2023 #IndiaFightsCorona
इस योजना से कर की वसूली भी की जा सकेगी और इकठ्ठा हुए धन को इंफ्रास्ट्रक्चर के लिए उपयोग किया जा सकेगा.
इस पोर्टल पर ग्रामीण इलाकों से सम्बंधित समस्या और जानकारी एक ही जगह पर मौजूद रहेगी.
eGramswaraj Sampatti Card Apply 2023
प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी जी ने कहा इस महामारी ने देश को याद दिलाया आत्मनिर्भर होना ही पड़ेगा. बिना इसके ऐसे संकटों को झेल पाना अत्यंत मुश्किल होगा. और इसमें ग्राम पंचायतो का मजबूत रोल है इससे लोकतंत्र मजबूत होगा. ग्राहक सेवक केंद्र – apply online, contact number and details.
Firstly visit the official portal of eGramswaraj Yojana – Click here to Apply/Check Status
इसीलिए भारत सरकार ने इस योजना की शुरुवात की. इस वेबसाइट और एप्प के जरिये गाँव तक हर जानकारी और मदद को पहुँचाने में तेजी आएगी और कम समय में जयादा काम होगा.
All dear friends informed that online application and complete procedure discussed soon, after available at official portal. Stay online to get all updates and news related to this scheme. For more updates frequently visit check e-gram swaraj portal and App.
To know about various Central and State Government schemes visit frequently here. If you want to know about any scheme or services then write in the comment box. And we like to inform all people to please refer official portal for registration and process.
Hello PM swamitva yojana registration Azamgarh