PMEGP loan Apply Online 2023: KVIC PMEGP Scheme Registration

PM Employment Generation Registration 2023 | PMEGP Yojana Registration 2023 | PM Employment Generation Apply online 2023 | PMEGP Loan Apply 2023 | PMEGP Application Form 2023 | KVIC Registration online

प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम (PMEGP) को केंद्र सरकार द्वारा देश के बेरोजगार युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान करने के लिए और स्वरोजगार को बढ़ावा देना है. इसीलिए पात्र अभ्यार्थियों को खुद का रोजगार शुरू करने के लिए लोन राशि प्रदान की जाती है. योजना के अंतर्गत लोन राशि 10 से 25 लाख रुपये का लोन मुहैया कराया जायेगा. योजना का लाभ दोनों शहरी और ग्रामीण क्षेत्र के युवा लाभ उठा सकते हैं. 

PMEGP loan Apply Online 2023

दोस्तों इस आर्टिकल को ध्यान से पढ़ें और योजना की जानकारी जैसे की पंजीकरण प्रक्रिया, दस्तावेज, लाभ, पात्रता, लोन स्टेटस की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं. (Prime Minister Employment Generation Program main objective to provide loan amount for start-up business).

प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम योजना के अनुसार इच्छुक लाभार्थी अपना रोजगार आरंभ करने के लिए केंद्र सरकार द्वारा वित्तीय सहायता (लोन) प्रदान की जाएगी. जिससे देश के युवा अपना खुद का रोजगार शुरू कर सकें. आवेदन करने के लिए सबसे पहले आवेदक की उम्र 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए. लोन की राशि आपके रोजगार प्लान और आपके वर्ग के अनुसार लोन पर सब्सिडी भी दी जाएगी.

PM employment generation program
PM employment generation program

PMEGP Loan Subsidy Category wise

योजना के अनुसार ओपन केटेगरी के बेरोजगार युवाओं को ग्रामीण क्षेत्र में उद्योग आरंभ करने के लिए 25% सब्सिडी दी जाएगी और शहरी क्षेत्र में उद्योग शुरू करने के लिए 15% सब्सिडी दी जाएगी. इसमें आवेदक को उद्योग शुरू करने के लिए 10% हिस्सा अपनी ओर से लगाना होगा.

Patanjali Dealership Apply online

स्पेशल वर्ग/ओबीसी/SC/ST/Ex-serviceman वर्ग के आवेदक को ग्रामीण क्षेत्र में 35% सब्सिडी दी जाएगी और शहरी क्षेत्र में 25% की सब्सिडी दी जाएगी. योजना के अनुसार उद्योग शुरू करने के लिए राशि का 5% हिस्सा खुद का ही लगाना होगा.

Yojana प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजना
Under Central Government of India
Loan amount 10-25 lakh
Registration PMEGP Online Registration 2023
Official portal kviconline.gov.in
Status PMEGP Application Status 2023
Beneficiaries Residents of India
Loan Status प्रधानमंत्री रोजगार सृजन लोन स्थिति 2023

दोस्तों जैसे की हम सब जानते हैं पुरे देश में सबसे गंभीर समस्या है बेरोजगारी की समस्या जो निरंतर बढती जा रही है. इसीलिए इस योजना को केंद्र सरकार द्वारा शुरू की गयी है. जिससे देश के युवाओं को स्वरोजगार शुरू करने के लिए हर संभव सहायता प्रदान करना है. जिससे बेरोजगारी की समस्या को रिकॉर्ड स्तर पर कम किया जा सके.

PMEGP Yojana Registration 2023

केंद्र सरकार द्वारा मापदंडों को ध्यान में रखते हुए पैरामीटर तय किए गए जायेंगे – राज्य की बैकवर्डनेस, राज्य के अंतर्गत बेरोजगारी/जनसँख्या, पारंपरिक कौशल और कच्चे माल की उपलब्धता. महिलाओं, एससी एसटी, ओबीसी, फिजिकली डिसेबल्ड, NER को अधिक सब्सिडी प्रदान की जाएगी.

Subsidy→

Category ↓

Subsidy for Urban Area Subsidy for Rural Area Applicant’s Contribution
General 15% of total business amount 25% of total business amount Applicant must contribute 10% of the total amount
SC/ST/OBC/Female/Physically disabled 25% of total business amount 35% of total business amount 5% of the total amount

Yojana के अनुसार उद्योग शुरू करने के विकल्प – 

खाद्य उद्योग, खनिज आधारित उद्योग, वन आधारित उद्योग, रसायन आधारित उद्योग, सेवा उद्योग, गैर-परम्परागत उर्जा, वस्त्रोद्योग (खादी को छोड़कर), इंजीनियरिंग, कृषि आधारित, सेवा उद्योग.

Udyog Aadhaar Registration

योजना के लिए पात्रता – 

  • आवेदक भारत का निवासी होना चाहिए
  • आवेदन करने के लिए कम से कम १८ वर्ष की उम्र होनी चाहिए
  • आवेदक कम से कम 8वीं पास होनी चाहिए
  • लोन रोजगार शुरू करने के लिए प्रदान की जाएगी पुराने बिज़नस के लिए लोन प्रदान नहीं किया जायेगा.
  • जिसने सरकार संसथान से प्रशिक्षण लिया हो उसको प्राथमिकता दी जाएगी.
  • आवेदक पहले से किसी अन्य सब्सिडी योजना का लाभार्थी नहीं होना चाहिए.

प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजना के लिए दस्तावेज – 

आधार कार्ड, पैन कार्ड, जाति प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र, शैक्षिक योग्यता प्रमाण पत्र, मोबाइल नंबर, पासपोर्ट साइज़ फोटो, बैंक अकाउंट.

For up-gradation and expansion, you can also apply for PMEGP 2nd Loan Apply online up to 1 crore (avail subsidy 15-20%) – Click here to Apply

PMEGP Second Loan Application Form 2021
PMEGP Second Loan Application Form 2021

PM Employment Generation Form 2023

PMEGP योजना के लिए आवेदन कैसे करें?

PM Mudra Loan Apply 2023

सबसे पहले सम्बंधित वेबसाइट पर जाना होगा इसके बाद PMEGP option का विकल्प दिखाई देगा, और PMEGP e-portal के विकल्प पर Application For Individual के विकल्प को चुने.

KVIC PMEGP Apply online
KVIC PMEGP Apply online

यहाँ पर आपको पंजीकरण फॉर्म को ध्यान से भरना होगा जैसे की आधार नंबर, आवेदक का नाम, district, state, gender, mobile number, email ID, PAN card, DOB.

KVIC Application Form for Individual
KVIC Application Form for Individual

इसके बाद आप save application data के विकल्प पर क्लिक कर फॉर्म के दुसरे चरण पर जा सकते हैं.

इसके बाद KVIC/KVIB/DIC में जमा कर दें, जिसके तहत आपने ऋण के लिए  आवेदन किया है चुनी गयी नोडल एजेंसी द्वारा साक्षात्कार होगा.

अगर आपका प्रोजेक्ट चुना जाता है तो बैंक को भेज दिया जायेगा जहाँ आपको मांगे गए दस्तावेज जमा करना होगा. इसके बाद बैंक द्वारा निरिक्षण करने के बाद ऋण को मंजूरी प्रदान की जाएगी.

Application form for Non-individual के लिए आवेदन की प्रक्रिया – 

ऐसे ही आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर non-individual application form को प्राप्त करें.

PMEGP Application Form for non-individual
PMEGP Application Form for non-individual

और फॉर्म में पूछी गयी जानकारी को ध्यान से भर कर आवेदन पूरा करें और मांगे गए दस्तावेज को अपलोड कर दें.

इसके बाद बैंक द्वारा लोन राशि को मंजूरी दी जाएगी.

आधिकारिक पोर्टल पर लॉग इन करके आप योजना से सम्बंधित जानकारी प्राप्त कर सकते हैं. इसीलिए अपनी login ID और password को संभाल कर रखें.

आप MSME ID की सूची भी देख सकते हैं.

इसके साथ साथ ग्रीवेंस दर्ज भी कर सकते हैं

अगर आपको किसी कारणवश सम्बंधित विभाग से संपर्क करना है तो आप आधिकारिक वेबसाइट से नंबर या ईमेल आईडी प्राप्त कर संपर्क कर सकते हैं. pmegpeportal.kvic@gov.in

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *