Post Office MIS Interest Rate 2023 |Calculator Monthly Income Scheme in Hindi

Check Post Office MIS Calculator 2023 | Post Office MIS Scheme in Hindi | Post Office MIS Interest Rate 2023 | डाकघर मासिक आय योजना ब्याज दर कैलकुलेटर | POMIS Interest Rate 2023 | POMIS interest calculator 2023 

पोस्ट ऑफिस मंथली इनकम स्कीम एक सरकारी स्माल सेविंग योजना है जिसके माध्यम से निवेशकों को हर महीने एक तय रकम की कमाई का अवसर प्रदान करता है. इस योजना के तहत सिंगल या जोइन्ट अकाउंट में एक मुश्त धनराशि जमा की जाती है. और इसको हर ५ साल के लिए आगे बढाया जा सकता है. जैसा की हम सब जानते हैं यह एक सरकारी योजना तो यह योजना पूरी तरह से रिस्क फ्री है. इस योजना का मुख्य उद्देश्य देशवासियों को हर महीने आय और अधिकतम लाभ पहुँचाना है. इस लेख के माध्यम से जाने पोस्ट ऑफिस MIS स्कीम के अंतर्गत हर महीने आने वाली रकम, कितना अधिकतम लाभ प्राप्त कर सकते हैं.

Post Office MIS Interest Rate 2023

दोस्तों इस योजना में निवेश भारत देश के नागरिक आसानी से कर सकते हैं. इस योजना को डाक विभाग के अंतर्गत शुरू किया गया है. तो जानिए इस योजना में किन्हें निवेश करना चाहिए और योजना के क्या क्या लाभ है.

Post Office MIS Interest Rate 2021
Post Office MIS Interest Rate 2023

पोस्ट ऑफिस मासिक आय योजना 2023

जैसा की आप जानते हैं पोस्टऑफिस मिस योजना के बेहतर विकल्प है और जोखिम रही है. जो हर महीने निश्चित आय चाहते हैं, इसके अलावा अगर आप रिटायरमेंट के बाद एक मुश्त रकम मिलती है तो आप रकम को सुरक्षित रखते हुए हर महीने तय आय प्राप्त कर सकते हैं.

Post Office Saving Bank Account

Scheme Monthly Income Scheme (MIS)
Department Department of Post
Apply Post Office MIS Application Form 2023
Under Central Government of India
Interest rate Post Office MIS Interest Rate new
Official website indiapost.gov.in
Calculator Monthly Income Scheme Interest Calculator 2023
Category Income scheme

Post Office Monthly Income Scheme Calculator 2023

Dear friends as we know Indian Post Office has been touching the lives of the citizens in multiple ways by providing a social network to connect with people. Department also offers attractive saving schemes, in which they earn a good return. Recently, Post Officer department introduce a Monthly Income Scheme for the residents of India.

Post Office MIS Investment limit – मंथली इनकम स्कीम में सिंगल या जॉइंट दोनों सुविधा उपलब्ध है. इस योजना के माध्यम से सिंगल अकाउंट के माध्यम से अधिकतम 4.5 लाख रुपये की निवेश किया जा सकता है. वहीँ जॉइंट अकाउंट के माध्यम से अधिकतम 9 लाख रुपये का निवेश कर सकते हैं. जिसमे अधिकतम 3 बालिग हो सकते हैं.

SBI Annuity Scheme Apply

Post Office MIS Rate of Interest – योजना के अंतर्गत मौजूदा तिमाही के लिए मासिक आय योजना के लिए 6.6 फिसदी सालाना ब्याजदर तय की गयी है. दोस्तों योजना के लिए ब्याज दर हर वर्ष बदली जा सकती है.

मंथली इनकम स्कीम में आने वाली रकम कैसे तय होती है?

  • मान लीजिये joint account के लिए निवेश की अधिकतम राशि 9 लाख रुपये है.
  • 6.6% सालाना ब्याजदर के हिसाब से रकम का कुल ब्याज 59400 रुपये होगा.
  • इस रकम को 12 बराबर किश्तों में विभाजित किया जायेगा जो लगभग 4950 रुपये होगा.
  • ऐसे ही सिंगल बैंक खाते की अधिकतम निवेश राशि 4.5 लाख रूपए है. जिसकी मासिक रकम लगभग 2475 रुपये होगी.

Post Office Monthly Income Scheme in Hindi

मंथली इनकम स्कीम के लिए खाता कैसे खोल सकते हैं?

PM Vaya Vandan Yojana Apply

  • योजना में निवेश करने के लिए डाकघर में बचत खाता होना आवश्यक है. जानकारी के लिए डाकघर की आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं.
  • PAN card, आधार कार्ड, या पहचान पत्र होना बहुत जरूरी है.
  • 2 पासपोर्ट साइज़ फोटो होना जरूरी है
  • निवास प्रमाण पात्र होना जरूरी है.
  • अगर आपके पास ये सभी दस्तावेज हैं तो आप MIS योजना के लिए बैंक खाता खुलवाने के लिए फॉर्म भर सकते हैं इसे ऑनलाइन भी डाउनलोड किया जा सकता है. Download pdf file
Post Office Saving Bank Application Form 2021
Post Office Saving Bank Application Form 2021
  • फॉर्म को ध्यान से भर कर, मांगे गए दस्तावेज के साथ डाकघर में जमा कर सकते हैं और बैंक खाता खुलवा सकते है और निवेश कर सकते हैं.
  • खाता खुलवाते समय आपको नॉमिनी का नाम देना होगा और 1000 रुपये कैश या चेक जमा करने होंगे.
Particular Details
Tenure 5 years
Minimum amount Rs 1500
Maximum Up to ₹ 4.5 lakh in a single account

Up to ₹ 9 lakh in a joint account

इस योजना का उद्देश्य जरूरतमंद देशवासियों या रिटायर्ड व्यक्तियों की महीने की आय निश्चित करना है योजना के लिए आप अधिकतम 4.5/9 लाख रूपए निवेश कर मंथली आय (रकम) प्राप्त कर सकते हैं.

विभिन्न केंद्र और राज्य सरकारों की योजना के लिए या जानकारी प्राप्त करने के लिए पेज से जुड़े रहें. योजना से सम्बंधित जानकारी के लिए आप कमेंट बॉक्स में भी लिख सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *