Pradhan Mantri Rojgar Yojana in Hindi | PM Rojgar Loan Yojana Apply Online | PM Rojgar Yojana Registration Status | PM Rojgar Yojana Application Form 2023 | PM Rozgar Yojana eligibility | Pradhan Mantri Rojgar Yojana Application Form pdf
Pradhan Mantri Rojgar Yojana के अंतर्गत केंद्र सरकार देश के बेरोजगार युवाओं को अपना रोजगार शुरू करने का सुनहरा असवर प्रदान किया जायेगा. इस योजना के उद्देश्य, लाभ, आवेदन प्रिक्रिया को जानने के लिए इस आर्टिकल को ध्यान से पढ़ें. अगर आप भी रोजगार शुरू करने के इच्छुक है और आर्थिक कारण से शुरू कर नही पा रहे तो इस योजना के अंतर्गत आर्थिक सहायता प्रदान कर सकते हैं.
प्रधानमंत्री रोजगार योजना 2023
इस योजना के माध्यम से देश के बेरोजगार युवा कम ब्याज दर पर आर्थिक सहायता देगी जिससे आप अपना खुद का व्यवसाय शुरू कर सकते हैं. दोस्तों इस योजना के लिए कुछ नियम, निर्देश या पात्रता निर्धारित कर रखी है. इस योजना के के अंतर्गत आवेदन करने वाले आवेदकों द्वारा शुरू किये जाने वाले प्लान की कुल लागत 2 लाख रूपए तक होनी चाहिए.
योजना | प्रधान मंत्री रोजगार योजना |
अंतर्गत | केंद्र सरकार के अंतर्गत |
लाभार्थी | देश के शिक्षित बेरोजगार युवा |
Apply online | PMRY Loan Scheme Apply Online |
Official portal | Dcmsme.gov.in |
Application Form | PM Rojgar Loan Yojana Form online |
Eligibility | PMRY Eligibility |
Category | Business start-up loan scheme |
यह योजना भारत सरकार के अंतर्गत देश के बेरोजगार युवाओं को स्वयं का बिज़नेस शुरू करने के लिए सुनहरा मौका दे रही है. अगर आप अभी अपना खुद का काम शुरू करना चाहते हैं तो इस आर्टिकल को ध्यान से पढ़ें और योजना के लिए आवेदन करके अपने खुद के कारोबार को शुरू करें. इस योजना के माध्यम से सरकार आवेदकों को 10 से 15 दिन का परिक्षण भी देगी.
PM Rojgar Loan Scheme Apply Online 2023
इस योजना के दो फायदे हैं एक तो देश में बेरोजगारी की समस्या कम होगी और स्वरोजगार को प्रोत्साहन मिलेगा.
पात्रता –
- आवेदक की वार्षिक कमाई (सभी स्त्रोतों की) कुल मिलाकर 40 हजार रूपए तक होनी चाहिए.
- आयु – आवेदक की आयु 18 से 35 साल की होनी चाहिए (समय वर्ग के लिए). 10 साल की अतिरिक्त छूट अरक्षित वर्ग के लिए.
- शैक्षणिक योग्यता – योजना के लिए आवेदन करने वाला कम से कम 8वीं कक्षा तक पढ़ा हो. प्राथमिकता उनको दी जाएगी जो मान्यता प्राप्त अनुमोदित संस्थानों में किसी भी ट्रेड में कम से कम 6 महीने के लिए प्रशिक्षित हुआ हो.
- निवास प्रमाण पत्र – आवेदन करने के लिए आवेदक किसी भी स्थान पर कम से कम 3 साल से निवासी हो.
- किसी भी बैंक में लोन या किसी और मामले में दोषी न हो
- परियोजना का बजट – 1 लाख व्यवसाय और २ लाख दूसरी गतिविधियों के लिए.
दीन दयाल उपाध्याय योजना (loan scheme)
योजना के मुख्य बिंदु – ऋण वापसी की अवधि 3 साल से लेकर 7 साल तक प्रारंभिक अधिस्थगन होने के बाद.
10 से 20% की सब्सिडी प्रदान की जाएगी.
PM Rojgar Scheme Registration Online
मुख्य दस्तावेज =
- आधार कार्ड
- पहचान पत्र
- निवास प्रमाण पत्र
- आय प्रमाण पत्र
- जाति प्रमाण पत्र
- शुरू करने वाले व्यवसाय का विवरण
- मोबाइल नंबर
- बैंक खाता नंबर
प्रधानमंत्री रोजगार योजना के लिए आवेदन कैसे करें?
CSC Digital Seva Registration 2023
- आवेदन के लिए सबसे पहले आपको DCMSME की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा.
- इसके बाद साईट का होमपेज खुल जायेगा और फॉर्म को डाउनलोड कर लीजिये
- इसके बाद पूछी गयी जानकारी को भरें जैसे की आवेदक का नाम, मोबाइल नंबर, आधार कार्ड नंबर, प्रोजेक्ट का विवरण, पता.
- और आवेदन फॉर्म को भरने के बाद जरूरी दस्तावेज के साथ बैंक में जाएँ और फॉर्म जमा करा दें. इसके बाद फॉर्म और दस्तावेजों को बैंक द्वारा सत्यापित किया जायेगा फिर आपको संपर्क किया जायेगा.
- अगर आपके द्वारा दी गयी जानकारी सही हैं तो आपको लोन मिल जायेगा. (PM Loan Scheme for New Business).
Frequently Asked Questions
प्रधानमंत्री रोजगार योजना में आवेदकों को कितना धन खुद लगाना होगा?
5%
प्रधानमंत्री रोजगार योजना में न्यूनतम उम्र कितनी है?
18 वर्ष
What is the subsidy offered under PMRY?
Subsidy offered under PMRY is 15% of project cost, max of Rs 7500.
What is the minimum qualification required to enroll under PMRY?
PMRY के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता क्या है?
VIII class
Pradhanmantri Rojgar Yojana (loan scheme) से सम्बंधित जानकारी कैसी लगी या आपके मन में कोई भी प्रश्न हो तो कमेंट बॉक्स में लिखें
Pls PM rojgar yojana registration online
Hello sir my name is sapna
I’m from India I’m 14 year old and good singing rapping dancing big fan kpop
Idol
Mujhe PMRY loan chahiye..kaise apply krna hai aur kaunse bank me apply krna hai?
Mujhe lone j need h
Mujhey loan ki jarurat hey
subhash kumar प्रधानमंत्री रोजगार योजना आवेदन ऑनलाइन फॉर्म
Pm Modi e rickshaw rojar yojna rajivee kumar
पंतप्रधान रोजगार योजना कूकूट पालन करायचं आहे.
sangharsh sonkamble PM rojgar yojana loan apply oline form
I am a B Pharma student I wants to open chemist shop