Punjab Anaj Kharid Portal online | anaajkharid.in Login | Punjab Anaj Kharid Aarthiya Registration 2023, Mill online register, login | What is Punjab Anaj Kharid Portal? | ਪੰਜਾਬ ਅਨਾਜ ਖਰੀਦ ਪੋਰਟਲ ਰਜਿਸਟ੍ਰੇਸ਼ਨ
जैसे की हम सब जानते हैं राज्य सरकार और केंद्र सरकार समय समय पर किसानों की सुविधा के लिए बहुत सी योजनाओं और सुविधाओं को शुरू करती है. ऐसे ही पंजाब राज्य सरकार ने अनाज खरीद पोर्टल शुरू किया है. तो इस इस आर्टिकल के माध्यम से जाने इस पोर्टल के माध्यम से मिलने वाली सुविधाएँ, पंजीकरण प्रक्रिया, लाभ, पात्रता आदि के बारे में जाने. दोस्तों इस पोर्टल का लाभ राज्य के प्रत्येक किसान को बहुत लाभ मिलेगा. पंजाब अनाज खरीद पोर्टल रजिस्ट्रेशन ऑनलाइन.
Punjab Anaj Kharid Portal 2023
पंजाब अनाज खरीद पोर्टल क्या है? दोस्तों इस पोर्टल पंजाब खाद्य आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग द्वारा शुरू किया गया है. इस पोर्टल के माध्यम से सरकार द्वारा ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से धान अधिप्राप्ति की जा सकेगी. इस पोर्टल के माध्यम से पंजाब राज्य के किसान अनाज बेच सकेंगे. इसके साथ साथ मीलों के आवंटन तथा उनके पंजीकरण को भी ऑनलाइन किया जा सकेगा.
Punjab Anaj Kharid Registration 2023 online
Punjab Dhan Kharid Portal online की प्रक्रिया देखने और रजिस्ट्रेशन करने के लिए ऑनलाइन रहें. Portal पर आर्थिया पंजीकरण तथा मिलर पंजीकरण करवाने की प्रक्रिया लेख के माध्यम से प्राप्त किये जा सकते हैं. और अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए आर्टिकल को ध्यान से पढ़ें. Anaaj Kharid Registration in Punjab details login process for aarthiya एवं miller.
Portal | Anaj Kharid Portal |
Department | खाद्य आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग |
Objective | खाद्य पदार्थों का सुचारु वितरण करना |
Under | State Government of Punjab |
Registration | Punjab Anaj Kharid Online Registration |
Official portal | Anaajkharid.in |
Login | Punjab Anaaj Kharid Login online |
Beneficiaries | Registered farmers |
Punjab Anaaj Kharid Login 2023 Aarthiya, Miller
- दोस्तों इस पोर्टल को पंजाब राज्य सरकार द्वारा आरम्भ किया गया है.
- इस पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन मोड से धान अधिप्राप्ति की जाएगी. जिससे सरकार द्वारा यह सुनिश्चित किया जायेगा की देश में खाद्य पदार्थों का सही तरीके से वितरण करना होगा.
- पोर्टल को पूरी तरह से आर्थिया, आटा चक्की मीलों के लिए आवेदन भी ऑनलाइन किया कजा सकेगा.
- इस पोर्टल पोर्टल के द्वारा किसानों की सभी समस्याओं का समाधान किया जा सकेगा.
- सार्वजानिक वितरण प्रणाली को बनाये रखना.
- पोर्टल के माध्यम से दरकार का उद्देश्य है किसानों से खाद्य धन उचित दामों पर खरीद कर सटीक रूप से वितरण किया जा सकेगा.
पंजाब अनाज खरीद पोर्टल पर आवेदन करने की प्रक्रिया – अनाज खरीद पर रजिस्ट्रेशन करने के लिए किसान मूल रूप से पंजाब राज्य का स्थानी निवासी होना चाहिए.
Punjab Labour Card Registration
पंजीकरण करने के लिए दस्तावेज जरूरी है और आवेदक को सरकार द्वारा निर्धारित दिशानिर्देशों को पूरा करना जरूरी है. पोर्टल पर सभी किसान जिनके पास आय तथा फसल उत्पादन का सारा विवरण है.
Important Documents – निवास प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, पैन कार्ड कॉपी, कैंसिल चेक, पासपोर्ट साइज़ फोटो, राशन कार्ड, आय प्रमाण पत्र.
Anaj Kharid login Aarthiya Mill in Punjab
पंजाब अनाज खरीद पोर्टल पर आर्थिया पंजीकरण कैसे करें?
यदि आप आर्थिया पंजीकरण करना चाहते है तो सबसे पहले विभाग की आधिकारिक पोर्टल पर जाना होगा.
इसके बाद पोर्टल का होमपेज खुल जायेगा. इसके बाद नया पेज खुल जायेगा. इसके बाद OTP प्राप्त कर दिए गए स्पेस में भरें.
बाद में रजिस्ट्रेशन फॉर्म में पूछी गयी जानकारी को ध्यान से भरें, विवरण दें. इसके पश्चात् मांगे गए दस्तावेज को अपलोड कर दें.
इसके बाद सबमिट बटन पर क्लिक करें.
आटा चक्की मिल रजिस्ट्रेशन – आधिकारिक पोर्टल पर आप मिलर रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें.
इसके बाद अप्लाई फॉर प्रोविजनल या फाइनल रजिस्ट्रेशन में से विकल्प चुनकर प्रक्रिया को पूरा करें.
और आखिरी में सबमिट बटन कर क्लिक करें. इसके बाद पंजीकरण पूरा करें.
दोस्तों आपको पोर्टल की सुविधाओं को पूरा करने के लिए लॉग इन होना पड़ेगा. इसके लिए अपनी ID और पासवर्ड को ध्यान से भरें.
Punjab Anaj Kharid Helpline number, toll free number – 7743011156, 7743011157, email ID – anaajkhariddp@gmail.com
पंजाब सरकार और केंद्र सरकार की योजनाओं की जानकारी प्राप्त करने के लिए ऑनलाइन रहें. अगर आपको योजना सम्बंधित कोई जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो आप कमेंट बॉक्स में लिख सकते हैं.