Rajasthan kaushal Vikas Yojana Online form 2023: Registration Portal

राज कौशल योजना हिंदी में | Raj Kaushal Yojana in Hindi | Raj Kaushal Vikas Yojana Registration 2023 | Raj Kaushal Yojana Apply online 2023 | RajKaushal Yojana in Rajasthan | Rajasthan Kaushal Vikas Yojana Registration 2023

दोस्तों जैसा की हम सब जानते हैं कोरोना महामारी ने सब कुछ अस्त व्यस्त कर दिया है. लाखों लोग संक्रमित हुए हैं बहुत की जान जा चुकी है. लाखों लोगों की नौकरी रोजगार ठप्प हो गए हैं. ऐसे में राज्य सरकार ने एक अच्छी पहल की है “राज-कौशल”. इस योजना का मुख्य उद्देश्य है आवेदक को उसके घर नजदीक रोजगार के अवसर प्रदान किए जाएँ. तो इस इस आर्टिकल को ध्यान से पढ़ें. योजना का उद्देश्य प्रदेश के नागरिकों को घर के समीप रोजगार और नौकरी के अवसर प्रदेश करना है. आपको सबसे पहले विभाग की वेबसाइट पर जाकर आवेदन करना होगा.

Rajasthan kaushal Vikas Yojana Online form 2023

योजना के अनुसार राजस्थान के निवासियों को उनके घर के नजदीक रोजगार के बहुत अवसर प्रदान किए जाएँ तथा व्यावसायिक गतिविधियों के लिए योग्य कर्मियों की उपलब्धता करने के लिए “राज कौशल योजना” ऑनलाइन पोर्टल शुरू किया है. दोस्तों हर किसी को पैसा कमाने के लिए किसी न किसी संस्थान की जरूरत पड़ती हैं इसके लिए राज्य सरकार ने अनूठी पहल की है.

योजना राज कौशल योजना
सरकार राजस्थान सरकार
उद्देश्य घर के समीप रोजगार
फॉर्म Raj Kaushal Form online in Rajasthan
Official portal rajkaushal.rajasthan.gov.in
Registration Rajasthan Job Portal Registration online
Category Job Portal (State level)
Benefits Raj Kaushal Scheme application online
Rajasthan Kaushal vikas yojana
Rajasthan Kaushal vikas yojana

इस योजना के माध्यम से रोजगार खोजने वाले और रोजगार प्रदान करने वाले एक ही पोर्टल पर अपने उद्देश्य पूरे कर सकते हैं. और राज्य के निवासियों को उनके घर के पास ही नौकरी मिल सकेगी. राज्य सरकार का एक और मुख्य उद्देश्य यह है की राज्य में बेरोजगारी कम से कम हो सके.

राजस्थान राज्य सरकार की योजनायें

राज कौशल योजना फॉर्म ऑनलाइन

योजना के उद्देश्य – 

  • सेवाग्राही और सेवाप्रदाता हेतु ऑनलाइन वेबसाइट प्लेटफार्म उपलब्ध करवाना.
  • कंपनियों और व्यवसायी आदि को जरूरत के हिसाब से स्थानीय कार्मिक उपलब्ध करवाना
  • रोजगार खोजने वाले इच्छुक लोगों को घर के पास काम उपलब्ध करवाना.
  • श्रम शक्ति के उत्थान के लिए योजना की सहायता से डेटाबेस और रिकॉर्ड तैयार करना.
  • बेरोजगारों को रोजगार के अवसर या उद्योगिक श्रम की आपूर्ति पूरी करना. और उनकी आय में वृद्धि करना.

ASEEM Portal Registration 2023

Raj Kaushal Scheme application district wise Ajmer, Bhilwara, Nagaur, Tonk, Bharatpur, Dholpur, Karauli, Sawai Madhopur, Bikaner, Hanumangarh, Churu, Sri Ganganagar, Jaipur, Alwar, Jhunjhunu, Sikar, Dausa, Jaisalmer, Jalore, Barmer, Jodhpur, Pali, Sirohi, Baran, Kota, Bundi, Jhalawar, Chittorgarh, Dungarpur, Banswara, Udaipur and Rajsamand.

इस योजना के आवेदन के लिए RajSSO ID बनायें. अगर आपकी ID बनी हुई है तो लॉग इन करके आवेदन को पूरा करें.

राजस्थान कौशल योजना के लाभ और विशेषताएं –

  • सेवाग्राही और सेवा प्रदाता के लिए ऑनलाइन प्लेटफार्म उपलब्ध करवाना.
  • सस्थान/कंपनी/फर्म/व्यक्ति विशेष को जरूरत के अनुसार स्थानीय कार्मिक उपलब्ध करवाना.
  • रोजगार के इच्छुक लोगों को घर के नजदीक सेवा प्रदाता की जानकारी प्रदान करना.
  • कोरोना महामारी जैसी घातक बीमारी के समय बेरोजगारों को रोजगार के अवसर प्रदान करना.
  • प्रतिव्यक्ति आय में वृद्धि करना, आपदा के समय प्रबंधन हेतु स्थानीय संसाधनों की उपलब्धता.
  • प्रदेश में उपलब्ध श्रम शक्ति के उत्थान के लिए योजनाओं के निर्माण में सहायता हेतु पूरा ट्रैक रिकॉर्ड और डेटाबेस तैयार करना.

Raj Kaushal Yojana Registration 2023

Check Rajkaushal Yojana application process –

राजस्थान बेरोजगारी भत्ता योजना

सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना SSOID बनवाएं अगर आपकी id पहले ही बनी हुई है तो लॉग इन करें.

Raj Kaushal scheme SSO ID login
Raj Kaushal scheme SSO ID login

इसके बाद लॉग इन करके आवेदन प्रिक्रिया को पूरा करें – आवेदन भरें जैसे अपना नाम, कार्य का अनुभव, उम्र, जिला, आधार नंबर, जन आधार कार्ड की जानकारी इत्यादि.

पंजीयन प्रिक्रिया पूरी होने के बाद आप रोजगार ढूंड सकते हैं.

महत्वपूर्ण जानकारी – 

प्रश्न – राज कौशल योजना क्या है?

यह योजना राजस्थान में सभी सेवा श्रेणियों की जन शक्ति व नियोक्ताओं का डाटा बेस है और श्रमिकों को उनके घर के नजदीक रोजगार के अवसर प्रदान करना है.

राज कौशल पर अपना पंजीयन किस प्रकार कर सकते हैं?

इसके लिए श्रमिक SSO या rajkaushal.rajasthan.gov.in पर ID बना कर लॉग इन करके अपना एप्लीकेशन भर सकते हैं.

राज कौशल पोर्टल क्या सेवाएं उपलब्ध है?

पंजीयन, प्रोफाइल देखना और अपडेट करना, रोजगार की स्थिति अपडेट करना, रोजगार की तलाश करना,  रोजगार में अपनी रुची दर्शाना, आवेदकों की स्थिति जांचना.

राजस्थान में विभिन्न योजनाओं के बारे में जानने के लिए ऑनलाइन रहें और राज-कौशल योजना से सम्बंधित किसी भी तरह की जानकारी या प्रश्न के लिए कमेंट बॉक्स में लिखें.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *