e dharti: अपना खाता राजस्थान @apnakhata.raj.nic.in Jamabandi नकल रिपोर्ट

राजस्थान अपना खाता E-dharti रिपोर्ट, गिर्धवारी रिपोर्ट Rajasthan Apna Khata (E-Dharti Portal) | Rajasthan Apna Khata Details in Hindi | e Dharti Rajasthan ऑनलाइन नक़ल और खसरा नक्शा | राजस्थान ऑनलाइन भूमि रिकोर्ड विवरण | Rajasthan Jamabandi

राजस्थान अपना खाता E DHARTI रिपोर्ट एवं जमाबंदी नकल, खसरा मैप, गिरधावरी ऑनलाइन. Raj state known as largest state of India (by area wise). Therefore state government starts online portal by which anyone can get area report (at government portal). प्रिय दोस्तों जैसे की हम सब जानते हैं सभी के लिए जमीन सबसे मुख्य सम्पतियों में से एक है.

इसीलिए भूमि से जुड़ी सभी जानकारी होना, दस्तावेज रखना जरूरी होता है. अगर आप राजस्थान राज्य से हैं और जामीन से जुडी जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो आप निचे दी गयी प्रिक्रिया के माध्यम से प्राप्त कर सकते हैं. अब आपको विभाग जाने की जरूरत नही है. 

अपना खाता राजस्थान e dharti

दोस्तों जैसा की आपको पता है राजस्थान सरकार ने एक वेबसाइट शुरू की है “अपना खता” Apna Khata. इस वेबसाइट के माध्यम से कोई भी व्यक्ति Rajasthan की भूमि का विवरण/जानकारी ऑनलाइन ले सकते हैं. इस सुविधा जैसे खसरा नक्शा, जमाबंदी, खतौनी और गिर्धवारी रिपोर्ट घर बैठे ले सकते हैं. Rajasthan e Dharti online.

Rajasthan Jamabandi 2021
Rajasthan Jamabandi 2024
State Rajasthan
Website Apna Khata
Portal apnakhata.raj.nic.in
Objective Land report (E-dharti)
Under State Government of Rajasthan
भुलेख Rajasthan Bhulekh Official portal
Also get राजस्थान अपना खाता E dharti रिपोर्ट
सर्विस भुलेख राजस्थान अपना खाता द्वारा

Rajasthan Bhulekh Khatauni, Naksha, Jamabandi, Khasra – राजस्थान भुलेख खतौनी नक्शा जमाबंदी खसरा.

 

अपना खाता आधिकारिक वेबसाइट का मुख्य उद्देश्य है भूमि का सारा ब्यौरा ऑनलाइन प्रदान करवाना है इसका उदाहरण है UP भुलेख ऐसे ही राजस्थान सरकार ने सुविधा शुरू की है. अब Rajasthan की सारी जमीं का पूरा ब्यौरा आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध होगा. और सारा काम ऑनलाइन ही कर/करवा सकते हैं. Rajasthan Apna Khata Jamabandi, नक्शा और डिटेल्स ऑनलाइन प्राप्त करें. PM Kisan Yojana 9th List Rajasthan status

Rajasthan e-dharti Nakal Report Apna Khata

इस वेबसाइट के द्वारा लोगों की मुश्किलें आसान होंगी और बार बार पटवारखाने में नही जाना होगा और सारा काम ऑनलाइन ही कर सकेंगे. अपना खाता नंबर वेबसाइट पर डाल कर जमीन का सारा ब्यौरा ले सकते हैं.

e-dharti Rajasthan Jamabandi
e-dharti Rajasthan Jamabandi

मुख्य उद्देश्य – अपना खाता पोर्टल से जमीं का रिकॉर्ड ऑनलाइन देखा जा सकेगा | खाता नंबर डालकर जमीं का सारा विवरण जैसे की जमाबंदी नक़ल, नक्शा, खसरा, खतौनी, गिरदावरी रिपोर्ट ले सकेंगे | इससे समय भी बचेगा और बार बार पटवारखाने भी नही जाना पड़ेगा.

हम सब जानते हैं हर किसी के लिए जमीन सबसे महत्वपूर्ण और जरूरी स्थाई सम्पति है. इसीलिए सरकार ने जमीन से सम्बंधित जानकारी ऑनलाइन कर दी है अब आप विभाग के चक्कर काटे बिना जमीन का विवरण ले सकते हैं. 

Rajasthan E dharti website online राजस्थान अपना खाता जिलावार –

  • Ajmer Division – Ajmer, Bhilwara, Nagaur, Tonk
  • Bharatpur Division – Bharatpur, Dholpur, Karauli, Sawai Madhopur
  • Bikaner Division – Bikaner, Hanumangarh, Churu, Sri Ganganagar
  • Jaipur Division – Jaipur, Alwar, Jhunjhunu, Sikar, Dausa
  • Jodhpur Division – Jaisalmer, Jalore, Barmer, Jodhpur, Pali, Sirohi
  • Kota Division – Baran, Kota, Bundi, Jhalawar.
  • Udaipur Division – Chittorgarh, Dungarpur, Banswara, Udaipur and Rajsamand

राजस्थान भूमि नक़ल रिपोर्ट e-dharti 

सबसे पहले जिला चुने फिर नक़्शे में दिखाई देने वाले विकल्प में से जिले के नाम पर क्लिक करें. इसके बाद न्य पेज खुल जायेगा. तहसील के नाम पर क्लिक करें और पेज लोड होने दे. PM स्वामित्व योजना 2024 रजिस्ट्रेशन 

नीचे नक़ल जारी करने के लिए विकल्प सेक्शन में जाकर विकल्प चुने. इसके बाद जमाबंदी नक़ल प्राप्त करने के लिए जरूरी जानकारी दे जैसे खाता संख्या, खसरा संख्या, नाम, USN/GRN.

सारी जानकारी सही से भर देने के बाद जमाबंदी नक़ल ऑनलाइन स्क्रीन पर भी देख पायंगे. e nam किसान रजिस्ट्रेशन 

राजस्थान अपना खाता e-dharti रिपोर्ट, जमाबंदी नक़ल, नक्शा, खतौनी, गिरदावरी की जानकारी प्राप्त करें – Rajasthan भुलेख ऑनलाइन

Rajasthan Land Record
Rajasthan Land Record

प्रश्नराजस्थान अपना खाता या e-dharti क्या है?

यह एक ऑनलाइन सुविधा है जिससे ऑनलाइन जमीन रिकॉर्ड देखा जा सकता है. इसके माध्यम से जमीन से जुड़ी सारी जानकारी ऑनलाइन ही उपलब्ध होगी जिसे अपना खाता और e-dharti पोर्टल कहते हैं.

प्रश्नक्या जमीन का नक्शा देखने की सुविधा है ?

इसका उत्तर है हाँ इसके लिए rajasthan सरकार ने नक्शा पोर्टल की व्यवस्था की है.

प्रश्न – Rajasthan Apna Khata Jamabandi कैसे निकाल सकते हैं.

जमाबंदी रिकॉर्ड निकालने के लिए अपना खाता वेबसाइट में जाकर खसरा संख्या या खाता नंबर डालकर जमाबन्दी रिपोर्ट निकाली जा सकती है.

दोस्तों अगर आप राजस्थान राज्य के विभिन्न राज्य और केंद्र सरकार की योजनाओं के बारे में जानना चाहते हैं या अपना खाता के बारे में जानना चाहते हैं तो कमेंट बॉक्स में लिखें. 

One Comment on “e dharti: अपना खाता राजस्थान @apnakhata.raj.nic.in Jamabandi नकल रिपोर्ट”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *