Rajasthan Krishi Upaj Rin Scheme | Rajasthan Krishi Upaj Rahan Rin Yojana in Hindi | Rajasthan Krishi Upaj Rahan Rin Yojana Registration 2023 | Rajasthan Krishi Upaj Rin Yojana Apply Online | राजस्थान कृषि उपज लोन योजना पंजीकरण | राजस्थान कृषि उपज रहन ऋण योजना | किसान लोन योजना in राजस्थान.
राजस्थान सरकार ने किसानों की भलाई के लिए नई योजना शुरू की है Rajasthan Krishi Upaj Rahan Rin Scheme. Krishi Utpadan Jama Rin Yojana को किसानों के लिए शुरू किया गया है. अगर ख़बरों की माने तो लगभग 15 लाख किसानों को इस योजना का लाभ मिलेगा. इस योजना के माध्यम से किसानों को Rs 3 लाख (11% की दर से) मुश्किल समय में लोन प्रदान करने के लिए शुरू की है. इस योजना का लाभ राज्य के किसानों को प्राप्त होगा.
राजस्थान कृषि उपज रहन ऋण योजना 2023
सरकार समय समय पर किसानों को राहत भी दे रही है और इसका मुख्य उद्देश्य किसनों को उत्पाद का सही मूल्य दिलाना है. जो किसान मजबूरी में उपज बेच देते थे अब उनको ऐसा नहीं करना होगा इसके लिए कृषि उपज रहन ऋण स्कीम को चालू किया गया है.
योजना | राजस्थान कृषि उपज रहन ऋण योजना |
लाभार्थी | लघु और सीमांत किसान |
किसके अंतर्गत | राजस्थान सरकार के अंतर्गत |
योजना के लाभ | किसानों को लोन सुविधा |
Official portal | Agriculture.rajasthan.gov.in |
Registration | Rajasthan Krishi Upaj Rahan Rin Yojana Registration online |
Status | Rajasthan Krishi Upaj Rin Scheme Application Status |
Interest Rate | 11% interest rate |
Krishi Upaj Rahan Rin Yojana Rajasthan 2023 क्या है?
किसानों के हित के लिए इस योजना के माध्यम से सरकार द्वारा जरूरतमंद किसानों को आर्थिक सहायता उपलब्ध कराई जाएगी. मतलब किसानों को लोन दिया जायेगा ताकि किसान मुश्किल समय में भारी दरों पर कर्ज न ले. इससे किसानों को भारी ब्याज दरों पर ऋण लेने से मुक्ति मिलेगी. और आर्थिक सुधार होगा.
Rajasthan Krishi Upaj Rahan Rin Yojana Registration Online
Loan rashi – लघु और छोटे किसानों को 1.5 लाख रुपये उपज जमा करने पर, बड़े किसानों को 3 लाख रुपये तक का ऋण 11% ब्याज पर मिलेगा. यह ब्याज छोटी अवधि के लिए मिलेगा. जिसमें किसानों को उपज का 70% ऋण मिलेगा और अच्छे भाव आने पर अपनी फसल को बेच सकते हैं.
Rajasthan Tarbandi Yojana 2023
और किसानों को दिए गए समय पर ऋण चुकाने पर २% अतिरिक्त छूट भी मिलेगी.
सरकार द्वारा ऋण पर ब्याज सब्सिडी भी प्रदान की जा रही है.
किसानों का बेहतर जीवन बन सकें.
इस योजना का शुभ आरंभ १ जून को होगा और जरूरतमंद 25 हजार किसानों को जोड़कर लाभ दिया जायेगा.
राजस्थान कृषि उपज रहन ऋण योजना की विशेषताएं –
- लोन चुकाने पर छूट दी जाएगी
- किसानों का वर्गीकरण ऑडिट के आधार पर किया जायेगा बाजार मूल्य बिंदु की बैठक
- यह योजना उन किसानों को भी लाभ देगी जो पहले से GSS या LAPMS के तहत पंजीकृत हैं.
- रहन ऋण योजना का लाभ हर वर्ग के किसानों को मिलेगा
- यहाँ के अंतर्गत 3% ब्याज पर 1.5 से 3 लाख रुपये तक का लाभ.
- किसानों का आर्थिक पक्ष मजबूत होगा, जीवन बेहतर होगा, आय में सुधर होगा, किसानों का उत्पाद का उचित मूल्य होगा,
कृषि उपज रहन ऋण योजना पात्रता –
- किसान राज्य का स्थाई निवासी होना चाहिए
- आधार कार्ड, मतदाता कार्ड होना जरूरी है
- क्रेडिट के रूप में केवल 70% लागत (गणना बाजार मूल्य के आधार पर किया जायेगा)
- बैंक खाता होना अनिवार्य है.
- NPA सम्बन्धी मानदंड
Rahan Rin Upaj Yojana Rajasthan Apply Online 2023
कृषि उपज रहन ऋण योजना के लिए रजिस्ट्रेशन कैसे करें Rajasthan Apna Khata E-Dharti
- सबसे पहले किसान को आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा. इसके बाद योजना के लिंक की खोज करें.
- लिंक पर क्लिक करें अप्लाई ऑनलाइन (रजिस्ट्रेशन) पर क्लिक करें और पूछी गयी जानकारी को सटीक रूप से भरें.
- आवेदन फॉर्म को भरें और submit बटन को दबाएँ. इसके बाद ऑडिट टीम द्वारा चेक करके पात्र किसान को योजना का लाभ मिलेगा.
Frequently Asked Questions
कृषि उपज रहन ऋण योजना के तहत कौन से वर्ग के किसान आवेदन कर सकते हैं?
छोटे और बड़े किसान आवेदन कर सकते हैं.
राजस्थान कृषि उपज रहन ऋण योजना के अंतर्गत कितना लोन दिया जायेगा?
1.5 लाख से 3 लाख रूपए तक का लोन
कृषि उपज लोन योजना के तहत ब्याज की दर क्या है?
केवल 3% की दर से लोन वापिस करना होगा.
आशा करते हैं आपको योजना की जानकारी पसंद आई होगी. और आप राजस्थान की योजनाओं के बारे में जानना चाहते हैं तो हमें कमेंट बॉक्स में बताएं.