राजस्थान पालनहार योजना फॉर्म | Rajasthan Palanhar Yojana Status | Rajasthan Palanhar Yojana Form online | Palanhar Scheme in Rajasthan | Palanhar Yojana in Hindi | SJE Rajasthan Pension Status 2023 | Rajasthan SJE Portal | राजस्थान आर्थिक सहायता पोर्टल
राजस्थान पालनहार योजना Social Justice & Empowerment Department (Govt of Rajasthan). दोस्तों यह योजना राजस्थान सरकार द्वारा राज्य के 1 से 18 वर्ष तक के विशेष देखभाल एवं संरक्षण वाले बच्चो के लिए है. योजना के तहत पात्र बच्चों की देखभाल एवं पालन पोषण के लिए किसी रिश्तेदार या परिचित व्यक्ति द्वारा किया जाता है. देखभाल करने वाले को पालनहार कहा जाता है इसीलिए इस योजना का नाम ऐसा रखा गया है.
Rajasthan Palanhar Yojana Form 2023
इस योजना के तहत अनाथ बच्चों की देखभाल के लिए, आर्थिक, सामाजिक एवं शैक्षणिक विकास के लिए सरकार हर महीने आर्थिक मदद दी जाती है. अनाथ बच्चो के पोषण की व्यवस्था समाज के भीतर की परिचित व्यक्ति के परिवार को पालनहार बनाकर पारिवारिक माहोल में शिक्षा, सुविधा उपलब्ध करना है. यह योजना पुरे भारत में अनूठी योजना है. SJE Rajasthan Sahayata Status online
योजना | पालनहार योजना |
विभाग | SJE (Social Justice and Empowerment) Department |
Form | Rajasthan Palanhar Yojana Form online |
Status | Raj Palanhar Scheme Registration Status |
Official Portal | sje.rajasthan.gov.in |
List | Raj Palanhar Scheme List 2023 |
Beneficiary | Orphan children |
Help | Financial Assistance |
अनुदान राशी एवं पात्रता –
- 6 वर्ष तक – 500 रूपए प्रतिमाह (पहले 3 वर्ष तक बच्चों का आंगनवाडी केंद्र में पंजीकरण पूर्व शिक्षा हेतु विद्यालय में जाने का प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना अनिवार्य नही है, 3-6 वर्ष तक बच्चे का आंगनवाडी केंद्र, शिक्षा हेतु स्कूल में जाने का प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना अनिवार्य है.)
- 6-18 वर्ष तक – 1000 रूपए प्रति माह (शिक्षा हेतु स्कूल या किसी संस्था में जाना अनिवार्य), 2000 रूपए वार्षिक अतिरिक्त एकमुश्त देय.
>>> राजस्थान सरकार की योजनायें
Rajasthan Palanhar Yojana Status 2023
अब आप सोच रहे होंगे इस योजना के लिए आवेदन कैसे कर सकते हैं – आप योजना के लिए आवेदन e-मित्र कियोस्क केंद्र से संपर्क कर सकते हैं. RajSSP पेंशन फॉर्म 2023
To contact – Rajasthan Palanhar Yojana Helpline number – 0141-2226604
Rajasthan Palanhar Scheme Eligibility और जरूरी दस्तावेज
- अनाथ बच्चे (माता-पिता के मृत्यु प्रमाण पत्र (अनाथ बच्चो के लिए)
- न्यायिक प्रिक्रिया से मृत्यु दंड/आजीवन कारावास प्राप्त करने वाले माता पिता के बच्चे (दंडावेश के प्रति (दंड/कारावास पाने वालों के लिए)
- पुनर्विवाहित विधवा माता की संतान (पुनर्विवाह के प्रमाण पत्र की प्रति)
- नाता जाने वाली माता की अधिकतम 3 संताने (नाता गए हुए एक वर्ष से अधिक समय होने का प्रमाण पत्र)
- निराश्रित पेंशन की पात्र विधवा की 3 संताने (विधवा पेंशन भुगतान के प्रति
- एड्स पीड़ित माता पिता के बच्चे (A.R.T सेण्टर द्वारा जारी ARD डायरी/ग्रीन कार्ड)
- विकलांग माता पिता के बच्चे (40% या इससे अधिकतम निःशक्तता की प्रति)
- तलाकशुदा माता/पिता की संतान (तलाकशुदा पेंशन भुगतान की प्रति)
Rajasthan Corona Sahayata Yojana or App
पालनहार परिवार की वार्षिक आय 1 लाख 20 हजार रूपए से अधिक नही होनी चाहिए. पालनहार का भामाशाह कार्ड अथवा जन आधार कार्ड. निवास प्रमाण पत्र.
SJE Rajasthan Palanhar Yojana List 2023
पालनहार योजना के बारे में जानने के लिए, आवेदन करने के लिए, और अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा.
Social Justice and Empowerment Department under State Government of Rajasthan की वेबसाइट पर सारी जानकारी उपलब्ध है. Rajasthan Palanhar Yojana Payment Status and apply online also available at e-mitra portal. Fill accurate details and submit form.
Rajasthan Jan Aadhaar Card Status
Download application form Palanhar scheme
इस योजना के लिए जानकारी आपको कैसी लगी और आप किसी और योजना के बारे में जानना चाहते हैं तो हमे कमेंट बॉक्स लिख कर बताएं. और कोई संवेदनशील जानकारी यहाँ न दे. दोस्तों जैसे की हम सब जानते हैं राज्य सरकार और केंद्र सरकार द्वारा विभिन्न योजनायें चलाई गयी हैं जिससे समाज के हर वर्ग का सामान रूप से भला हो सके.